Monopoly Meaning In Hindi,What Is Monopoly,Monopoly In Hindi,Monopoly Kya Hai?
नमस्कार दोस्तो,हमारे पिछले आर्टिकल में हम ने Perfect Competition के बारे में बात की. और आज के आर्टिकल हम बात करने वाले है Monopoly के बारे में और जानेंगे Monopoly Meaning In Hindi के बारे में सब कुछ जैसे की,
- Monopoly Kya Hai ?
- Features of monopoly ?
- Monopoly kaise create hoti hai ?
Monopoly Meaning In Hindi
एकाधिकार
What is Monopoly In Hindi (Monopoly क्या है )
The term monopoly is derived from Greek words ‘mono’ which means single and ‘poly’ means seller.
हम सब को पता है,की ग्राहक मार्केट का किंग होता है. लेकिन जब कोई सेलर मार्केट में Monopoly क्रिएट करता है,तब वो सेलर किंग बन जाता है.
इस टाइप के मार्केट में नंबर ऑफ बायर तो बोहत होते है,लेकिन सेलर जो है वो पूरे मार्केट में एक ही है.और सेलर जो प्रोडक्ट सेल करता है,उसका कोई क्लोज सबस्टीट्यूट भी मार्केट में Available नही होता है.
तो सेलर इस सिचुएशन का फायदा लेकर प्राइस को कंट्रोल करता है.मार्केट में प्राइस को कंट्रोल करने की पावर उसके पास आती है.इसलिए Monopoly Market में,सेलर किंग है.
Features Of Monopoly In Hindi(Monopoly Market की खासियत )

1. Large Number Of Buyers
मार्केट में बायर बहुत है,अगर कोई एक कंज्यूमर किसी एक सेलर को छोड़ कर चला भी गया तो सेलर को कोई फरक नही पड़ता.
2.Single Seller
मोनोपॉली में एक ही सेलर होता है.यही उसकी सबसे बड़ी खासियत है.और इसके चलते वो प्राइस को बहुत आसानी से कंट्रोल कर सकता है.
3.Price Maker
यहां फर्म जो है,वो प्राइस मेकर है.वो खुद डिसाइड करता है,की किसी प्राइस में सेल करे प्रोडक्ट को मार्केट में.
4.No Close Substitute
मोनोपॉल मार्केट में किसी भी तरह का कोई क्लोज सबस्टीट्यूट नही होता.
5.Control Over Supply
मार्केट में सिंगल सेलर होने की वजह से,वो पूरे मार्केट पर कंट्रोल कर सकता है सप्लाई के जरिए.क्युकी उसे पता होता है मार्केट में कब सप्लाई को बड़ाना है और कब घटना है.
6.Minimum Selling Cost
अगर प्रोड्यूसर के पास किसी प्रोडक्ट की मोनोपॉली है,तो कंज्यूमर को पता तो चले उस प्रोडक्ट के बारे.उसके लिए प्रोड्यूसर को थोड़ा बहुत खर्चा करना पड़ेगा.और उसके लिए बेस्ट ऑप्शन Advertisement.
7.Price Discrimination
Price Discrimination मतलब एक ही प्रोडक्ट को अलग अलग प्राइस पर सेल करना.इस मार्केट में Price discrimination होना 100% तय होना.क्युकी वो सिंगल सेलर है.वो कुछ भी कर सकता है.किसी भी प्राइस में अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकता है
उदाहरण:100 रुपए के एक प्रोडक्ट वो प्रोड्यूसर 500 रुपए में भी सेल कर सकता है.या फिर 200 रुपए में भी सेल कर सकता है.
Main Point
अगर ये आर्टिकल पढ़ कर अभी भी आपको समझ नही आया,तो Jio का उदाहरण याद रखो.जब जियो न्यू आया था मार्केट (2016) में तो उस ने आते ही मोनोपॉली क्रिएट की Unlimited Calling +Unlimited Fast Net से वो भी फ्री में.जिस से बहुत सारे यूजर्स वहा अट्रैक्ट हो गए.और 6 महीने के बाद में जिओ ने कैसे धीरे धीरे प्राइस को कंट्रोल किया ये सब को पता है.
ये भी पढ़े
FAQ (सवाल जवाब)
मोनोपोली का मतलब क्या होता है?
मोनोपोली का मतलब एकाधिकार.
एकाधिकार की विशेषता क्या है?
एकाधिकार की सबसे बड़ी विशेषता यही है की यह सिंगल सेलर होता है पूरे मार्केट में.जिसके चलते वो पूरे मार्केट को आसानी से कंट्रोल कर सकता है.
एकाधिकार कैसे बनते हैं?
Monopoly पूरी तरह सेलर/प्रोड्यूसर के शातिर दिमाग के उपर डिपेंड करता है.
आखिरी शब्द
दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल Monopoly Meaning In Hindi पसंद आया होगा.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.
ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.