Scope Of Micro Economics & its subject matter.

नमस्कार दोस्तो, Quickguruji में आप का स्वागत है आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे Scope Of Micro Economics & its subject matter के बारे में.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

Scope Of Micro Economics In Hindi.

The term Micro is comes from Greek word ‘Mikros‘ which means Small. The nature of Micro-economics is individual.

दोस्तो इसी Micro Economics के Scope & subject matter को थोड़ा डिटेल में समझ ते है.ताकि आपको ये कॉन्सेप्ट और समझ आए.

Scope Of Micro Economics
Scope and subject matter of macroeconomics.

Theory Of Product Pricing

इस Theory में किसी भी Single Product की बात की जाएगी ,जैसे की अगर में किसी पेन की बात करूंगा,तो वो सिर्फ एक ही पेन होगा .और उसी एक पेन की प्राइस निकाल ने में ये Theory आपको हेल्प करती है.

In Short , ये Theory आपको Single कमोडिटी की Price FindOut करने में हेल्प करती है .

Theory of Factor Pricing

इस Theory को Theory Of Distribution भी कहा जाता है.क्युकी जब कोई firm अपना Product बेच कर Profit कमाती है ,तो वो सारा Profit अपने पास नही रखती.वो उस Profit का distribution कर देती है Factor of production में .

Factor of production मतलब Land, Labour,Capital ,Entrepreneur इन सब में Profit को Distribute किया जाता है जैसे ,

  • Profit का कुछ पार्ट Land का Rent देने मे,
  • Labour का wages देने मे,
  • Capital का interest देने मे,
  • Capital का interest देने मे,
  • और बाद मै कुछ बच जाए तो entrepreneur को अपना profit मिल जाता है .

तो In short ये Theory हमे बताती है,की कैसे और किस तरीके से प्रॉपर Distribution किया जाना चाहिए.

Theory Of Economic Welfare.

ये theory हमे बताती है कि, Economic को कैसे successful बनाया जाए ,उस के लिए इस theory में तीन Formule बताएं है.

  • Efficiency in production – आपके पास जितना भी available resources है उन से ज्यादा से ज्यादा production करो.
  • Efficiency in consumption- ये point केहता है कि, सिर्फ production करने से Economics में success नहीं मिलने वाली. उस production को लोगो तक पहुंचाओ .ताकि वो आपका product ज्यादा से ज्यादा लोक consume करे और satisfy हो जाए.
  • Efficiency in direct of production– ये point साफ साफ कहता है,की आप अगर प्रोडक्शन करते हो तो उस चीज की करो जिसकी लोगो को जरूरत है .

बस ये Theory यही कहती है कि इन तीन फॉर्मूला को अप्लाई करो और अपनी Economic को Successful बनाओ.

इन आर्टिकल को भी पढ़े

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल Scope Of Micro Economics In Hindi पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *