आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें,आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम कैसे देखें,Check Your Name In Ayushman Bharat Yojana List In Hindi
आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें :- नमस्कार दोस्तों,आज मे आपको आयुष्मान भारत योजना की न्यू लिस्ट (2022) मे नाम देखणे की क्या प्रोसेस है ?, इसके बारे में बताने वाला हु.(How To Check Your Name In Ayushman Bharat Yojana List) तो चलिए शुरू करते है.
आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम कैसे देखें
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana In Hindi) में अपना नाम देखने के तीन तरीके है,वेबसाइट,एप्लीकेशन और हेल्पलाइन नंबर.इन तीनो तरीके से आप अपना नाम आयुष्मान भारत योजना में है की नही वो देख सकते हो.
वेबसाइट की हेल्प से अपना नाम चेक करो.
STEP 1: सबसे पहिले आपको इनके ऑफिशियल वेबसाइट/पोर्टल www.pmjay.gov.in पर जाना है.तो आपके सामने नीचे दिए गए इमेज की तरह एक Dashboard ओपन हो जायेगा.तो उस Dashboard के राइट हैंड साइड में I Am Eligible ऐसा लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.

STEP 2: ‘I Am Eligible’ इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जैसे ही आप Next पेज पर आते हो.वहा आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड फिल करके Generate OTP इस बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 3: जैसे ही आप Generate OTP पर क्लिक करोगे,तो कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल नंबर के SMS Box में एक सिक्स डिजिट का OTP Code आयेगा. उस OTP Code को कॉपी करके उसे पोर्टल के OTP वाले सेक्शन में फिल कर दो.कोड सबमिट करने के बाद उस छोटे से चेक बॉक्स वाले कॉलम पर क्लिक करके टिक मार्क लगादो और सबमिट बटन पर क्लिक करो.

STEP 4: इस स्टेप में आपको Select State और Select Category ऐसे दो ऑप्शन दिखाई देंगे.तो Select State में सबसे पहिले आपको अपना राज्य का नाम चुनना है.यहां मेने महाराष्ट्र को सिलेक्ट किया है.

और जैसे ही आप Select Category वाले ऑप्शन पर आते हो.और उस पर क्लिक करते हो,तो आपके सामने कुछ चार ऑप्शन आ जायेंगे.जैसे की,

- Search By Name: इस वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद,आपको कुछ अपनी पर्सनल इनफॉर्मेशन जैसे की,अपना नाम,पिता का नाम, मां का नाम,लिंग,उमर,गांव,जिला,पिनकोड etc. ये सब इनफॉर्मेशन फिल करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करिए.और अपना नाम लिस्ट में है की नही वो देखो.
- Search By HHD Number: SECC के मुताबिक साल 2011 के समय भारत में जो गरीब लोग थे उन्हें 24 डिजिट का एक HHD Number(Household ID Number) दिया था,उस 24 डिजिट वाले नंबर को डालकर भी आप अपना नाम आयुष्मान भारत योजना में है या नही देख सकते हो.
- By Mobile Number: अगर आप अपनी पर्सनल डिटेल डालकर सर्च नही करना चाहते.तो आप अपना मोबाइल नंबर डालकर भी ये देख सकते हो,की आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.
- Search By Ration Card Number: मोबाइल नंबर याद नहीं है,और पर्सनल डिटेल नही देना चाहते तो,आप अपना राशन कार्ड नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करो.और अपना नाम लिस्ट में है या नहीं वो देखो.
सिलेक्ट कैटेगरी में दिए गए ऑप्शन को सर्च करने के बाद भी अगर आपको No Result Found ऐसा दिखाई देता है.तो समझ जाइए आपका नाम इस आयुष्मान भारत योजना के लिस्ट में नही है.और आपको इस योजना का बेनिफिट नहीं मिलने वाला.

(Note: सिलेक्ट कैटेगरी सिर्फ एक ऑप्शन का यूज करके आपको आपका नाम नही मिल रहा है और मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर No Result Found ऐसा दिखाई दे रहा है.तो आप बाकी बचे ऑप्शन जैसे की,Search By Ration Card Number,Search By Mobile Number और Search By Name इन ऑप्शन को भी जरूर यूज करके देख लिजिए.और तब भी नाम न मिले इसका मतलब आपका नाम इस योजना में शामिल ही नहीं किया गया.)
मोबाइल एप्लीकेशन की हेल्प से अपना नाम चेक करो.
वेबसाइट पर नाम देखने में अगर आपको कोई प्राब्लम आ रही है,तो आप इनके ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन के थ्रू भी अपना नाम लिस्ट में है या नही वो देख सकते हो.
मोबाइल एप्लीकेशन पर नाम देखने की पूरी प्रोसेस हम ने नीचे बताई है.
STEP 1: सबसे पहिले तो अपने एंड्रॉयड मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर Ayushman Bharat (PM-Jay) App को इंस्टॉल करो.

STEP 2: एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप इसे ओपन करते हो,तो आपके सामने इस एप्लीकेशन का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा.उस में आपको Check Eligibility इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 3:Check Eligibility पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Select State और Select Category नाम के दो ऑप्शन आयेंगे.

Select State में आपको अपना राज्य चुनना है.और Select Category आपके सामने कुछ 4 ऑप्शन आयेंगे. उस में से किसी एक तरीके को चुन कर आपको अपनी कुछ इंफॉर्मेशन देनी है.और सर्च बटन पर क्लिक करना है.

सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद अगर आपका नाम इस लिस्ट में है,तो आपकी डिटेल आपको मिल जायेगी.और लिस्ट में आपका नाम नही है,तो Please Enter Valid Data ऐसा लिखा हुआ आपके सामने आयेगा.

(नोट:इस वाले मैथड में भी आपको सिर्फ एक ऑप्शन पर डिपेंड नही रहना है.चारो ऑप्शन को यूज करो.और चारो ऑप्शन यूज करने के बाद भी अगर आपका नाम नही आ रहा है,तो आपका नाम इस लिस्ट में नही है)
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके |आयुष्मान भारत का टोल फ्री नंबर क्या है?
ये सुविधा खास करके गरीब लोगो के लिए बनाई गई है.ज्यादातर गरीब लोग गांव में होते है.और भारत के कुछ गावो में आज भी इंटरनेट नेटवर्क इश्यू है.इसी बात को समझ कर भारत सरकार ने Ayushman Bharat Yojana(ayushman bharat yojana helpline number) के लिए 14555 हेल्पलाइन जारी किया है.जिस पर कॉल करके आपको पता चल जायेगा की आपका नाम इस योजना में है या नही.साथी ही अगर आपको इस योजना से रिलेटेड और इनफॉर्मेशन या कुछ डाउट है तो उसे भी आप कॉल करके पूछ सकते हो.
(नोट: आयुष्मान भारत योजना का पूरा नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है.लेकिन नाम काफी लंबा होने के चलते इसे लोग आयुष्मान भारत योजना कहते है.पहिले इस योजना एक बेनिफिट भारत के गरीब लोगो को मिलता था, लेकिन अभी CAPF के जवान और उनके फैमिली के साथ साथ ESIC के बेनिफिशियरी को भी इस योजना का बेनिफिट मिलने लगा है.)
Also Read
- शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में .
- GST के बारे पूरी डिटेल बाते समझो.
- पीपीएफ अकाउंट के बारे में डिटेल जानकारी.
- क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में .
आखरी शब्द
दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे ब्लॉग पर दोबारा जरूर विजिट करे.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl