Budget 2022 Detailed Analysis In Hindi.|बजट इन हिंदी

Budget 2022 Detailed Analysis In Hindi|बजट इन हिंदी |2022 बजट में क्या हुआ.

Budget 2022 Detailed Analysis:दोस्तो 1 फरवरी 2022 में (2022 Union Budget of India) बजट में कुछ बड़े बड़े मुद्दे पर बाते हुई.लेकिन यहां आज के आर्टिकल Taxation के प्वाइंट ऑफ यू से बजट में क्या बदलाव हुए है ये जानते है.

सबसे पहिला नुकसान आम आदमी को हुआ.आम आदमी को इस बजट(Budget In Hindi) से कुछ नही मिला.काफी सारी उम्मीद थी उन्हे इस साल के बजट से लेकिन उन्हे सिर्फ निराशा हाथ लगी है.

इनकम टैक्स और GST के प्वाइंट ऑफ व्यू से क्या थी बजट की हाईलाइट ? चलिए उसे समझ ते है.सबसे पहिले बात करते है डायरेक्ट टैक्स(Direct Tax) की.

Direct Tax

Direct Tax में कुछ बड़े प्वाइंट सामने आए है.जिसके बारे फाइनेंस मिनिस्टर ने अपने भाषण में क्या बोला है ?तो चलिए जानते है,आखिर क्या है वो प्वाइंट.शुरवात करते है स्लैब रेट के साथ.

No Change In Slab Rate.

इनकम टैक्स के स्लैब रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया.पिछले दो साल से जो स्लैब रेट सिस्टम आप फॉलो करते आ रहे थे,FY 2022-23(1/4/22 To 31/3/23) के लिए भी यही लागू किया जाएगा.

IT रिटर्न को अपडेट करने का मौका.

IT रिटर्न में गलतियां सुधार ने का दिया मौका.मतलब अगर किसी पर्सन ने अपने पिछले दो सालों में किसी इनकम के उपर उसे टैक्स देना चाहिए था. लेकिन गलती से या किसी और रीजन से उस ने टैक्स नहीं दिया तो.गवर्मेंट ने उन्हें मौका दिया है उस भूल को सुधार ने का.

इसके चलते आप अपनी पुरानी रिटर्न अपडेट करके टैक्स पे कर सकते हो.लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ फाइन भी भरना पड़ेगा.

Corporate Society को मिली राहत.

Corporate Society को Alternative Minimum Tax के मामले में थोड़ा राहत मिली है.पहिले इन पर 18.5% टैक्स लगाया जाता था. लेकिन अब उसे कम करके 15% मिनिमम टैक्स कर दिया है.और उनके लिए सरचार्ज टैक्स को 15% से कम करके 7% कर दिया है.

Start Ups Incentives

फाइनेंशियल ईयर 2021 में अगर आपने कोई न्यू कंपनी या नया कोई स्टार्ट अप बिजनेस शुरू किया है,तो आपको टैक्स में कुछ छूट दी जाती थी.अब 2022 के बजट में इसी बेनिफिट को एक साल और बढ़ाया गया है.जिसके चलते जो लोग इस साल अपना नया बिजनेस शुरू करेंगे उनके लिए ये काफी बड़ी खुशखबरी है.

लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन पर मिलेगा फायदा

लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन (LTCG) पर अब ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 15% ही सरचार्ज देना होगा.अगर Current Financial Year(1/4/21 To 31/3/22) की बात करे तो LTCG पर 15% से 35% सरचार्ज टैक्स लगता है. लेकिन बजट 2022 में ये साफ साफ कहा गया है,की अब आने वाले फाइनेंशियल ईयर में सरचार्ज का मैक्सिमम रेट 15% होगा.

National Pension Scheme

State Government Employees के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है.हमारी देश के फाइनेंस मिनिस्टर ने बजट 2022 में अनाउंस किया है,की State Government Employees के लिए नेशनल पेंशन स्कीम(NPS) के खाते में Employer के कंट्रीब्यूशन पर टैक्स डिडक्शन की लिमिट को 10% से बढ़ा कर 14% करेंगे.पहिले ये बेनिफिट सिर्फ सेंट्रल गवर्मेंट Employees को मिलता था. लेकिन अब से स्टेट गवर्मेंट Employees को भी इसका फायदा मिलेगा.

क्रिप्टो करेंसी पर फ्लैट 30% टैक्स.

क्रिप्टो करेंसी का भारत में क्रेज दिखाते हुए,इसे गवर्मेंट ने बैन तो नही किया.लेकिन इन पर होने वाले प्रॉफिट पर 30% फ्लैट टैक्स लगा दिया.और अगर लॉस होता है,तो उस लॉस को किसी दुसरे इनकम के साथ SetOff नही किया जाएगा.

GST-(Indirect Tax)

Budget 2022 Detailed Analysis

GST में सबसे ज्यादा हाइलाइट्स करने वाले प्वाइंट था कस्टम टैक्स और ब्लेंडेड फ्यूल.तो चलिए जानते है इन दोनो के बारे में.

ग्रोथ में सुधार

Covid के पहिले और दूसरे लेहर के बाद GST कलेक्शन में ग्रोथ देखने को मिली.

कस्टम टैक्स के रेट को कम कर दिया

कस्टम टैक्स के रेट कम होने के चलते बाहर से आने वाले मशीनरी सस्ती होंगी.पहिली इन पर हेवी कस्टम ड्यूटी पेड करनी पड़ती थी.और कुछ ही सिचुएशन में Exemption मिलती थी. लेकिन अब इन सबको हटा दिया है.और बजट 2022 में ये साफ साफ बोल दिया गया है की कस्टम टैक्स पर अब सिर्फ 7.5% का रेट होगा.

ब्लेंडेड फ्यूल को किया प्रमोट.

Blended Fuel की भारत में सेल ज्यादा हो इसलिए सरकार ने Unblended Fuel पर 2 रुपए प्रति लीटर के According एक्साइज ड्यूटी लगाई जाएगी.

और आपको बता दू की ये रेट 1 अक्टूबर 2022 से भारत में लागू किए जायेंगे.Blended Fuel को प्रमोट करने के चलते भारत सरकार ने ये फैसला लिया है.

इन्हे भी जरूर पढ़े:

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल Budget 2022 Detailed Analysis In Hindi पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *