यूनिवर्सल पास डाउनलोड,यूनिवर्सल पास महाराष्ट्र, यूनिवर्सल ई पास,यूनिवर्सल ई पास,ऑनलाइन यूनिवर्सल ई पास पंजीकरण,यूनिवर्सल ई-पास कैसे डाउनलोड करें,
How To Download Universal E-Pass: 15 अगस्त से महाराष्ट्र और खास करके मुंबई में रेलवे ट्रैवल करने के लिए महाराष्ट्र गवर्मेंट ने एक नई सर्विस लॉन्च की है,Universal Pass के नाम से.अगर आपने इस पास के लिए अप्लाई किया है,तो आप बिना किसी रोक टोक के आसानी से कही भी ट्रैवल कर सकते हो.
लेकिन ये PASS आपको तभी मिलेगा,जब आपके covid19 vaccine के दोनो डोज पूरे हो चुके होंगे.तो कई लोगो के मन में ये सवाल आया होगा,की आखिर यूनिवर्सल पास डाउनलोड कैसे करते है.
तो फिकर की कोई बात नही है,आज का हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा की Universal E Pass Me Registration kaise kare और Online Universal Pass Kaise Nikale ?, तो चलिए शुरू करते है.
How To Download Universal E-Pass In Hindi | ऑनलाइन यूनिवर्सल पास कैसे डाउनलोड करे?
कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज पूरा होने के 14 दिन के बाद ही आप इस पास के लिए अप्लाई कर सकते हो.अब कैसे अप्लाई किया जाता है ये देखते है.
STEP 1

यूनिवर्सल ट्रैवल पास निकलवाने के लिए सबसे पहिले आपको इनके ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा.इसके लिए आपको गूगल में epassmsdma टाइप करके सर्च करना है.और जो पहिला रिजल्ट शो होगा उस पर क्लिक करना है.
STEP 2

पहिले रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बड़ा Dashboard ओपन हो जायेगा. उस में आपको Citizens कोलम में से Universal Pass For Double Vaccinated Citizen इस ऑप्शन पर क्लिक कराना है.
स्टेप 3

Universal Pass For Double Vaccinated Citizen पर क्लिक करने के बाद आपको अगले स्क्रीन में अपना Registration करना है, इसलिए आपको वहा अपना मोबाइल नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक कराना है.कुछ ही मिनट में आपके मोबाइल के SMS Box में एक OTP कोड आया होगा उसे कॉपी करके OTP Box में फिल करके अपको सबमिट बटन पर क्लिक कराना है.
(नोट: दोस्तो याद रखे वैक्सीन लेते वक्त जो मोबाइल नंबर अपने वहा रजिस्टर किया होगा वही मोबाइल नंबर आपको यहां डालना है.)
STEP 4

OTP डालने के बाद जैसे ही आप अगले पेज में जाओगे.तब वहा आपको आपकी सारी इन्फॉर्मेशन दिख जायेगी(आपकी इन्फॉर्मेशन मतलब जिसका यूनिवर्सल पास निकल रहे हो उसकी).जैसे की,
- आपका नाम
- मोबाइल नंबर
- Beneficiary Reference Number
- कब अपने सेकंड डोज लिए है वो डेट
और उसके अगले Action वाले कोलम में Genarate Pass नाम से ऑप्शन दिखाई देगा.तो आपको बस उस Genarate Pass इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
STEP 5

Genarate Pass इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद,आपका 80% पास रेडी हो जाता है.जिस में आपके बारे सारी इन्फॉर्मेशन होती है.अब बस आपको वहा एक फोटो अपलोड करना है.और I Confirm के लेफ्ट साइड में एक छोटा सा कोलम है, उस पर टिकमार्क करके Apply पर क्लिक करना है.
स्टेप 6

Apply पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नोटिफिकेशन आती है,जिस में आपको बताया जाता है की 24 घंटे में आपका पास रेडी हो जायेगा.
STEP 7.
24 घंटे पूरे होने के बाद आपको फिर से इस वेबसाइट पर आना है.Citizens कोलम में Universal Pass For Double Vaccinated Citizen पर क्लिक करना है.अपना मोबाइल नंबर और उस पर आया OTP वहा डालके सबमिट बटन पर क्लिक करके Beneficiary Detail वाले पेज पर जाना है.
STEP 8

जैसे ही आपके सामने Beneficiary Detail वाली स्क्रीन ओपन हो जायेगी.तब आपको Action वाले कोलम में View Pass पर क्लिक कराना है.
स्टेप 9

View Pass पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका यूनिवर्सल पास आ जायेगा.अब बस आपको निचे की तरफ डाउनलोड बटन दिखाई दे रहा होगा.उस पर क्लिक करके आपका यूनिवर्सल पास डाउनलोड करना है.
नोट :(आपको हर एक स्टेप 1/2मिनिट्स के अंदर पूरा करना है,क्युकी बाद में वो पेज रिफ्रेश हो जायेगा और आपको फिर से उस इन्फॉर्मेशन को फिल करना पड़ेगा.इसलिए हर एक स्टेप को जल्दी जल्दी में पूरा करो)
इन्हे भी जरूर पढ़े
- कोविड वैक्सीन ऑनलाइन कैसे बुक करे ?
- कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे ?
- Cowin ID Pass कैसे बनाए ?
Benefit Of Universal Pass In Hindi | यूनिवर्सल पास के फायदे
- जिन लोगो ने अपने Covid19 वैक्सीन के दो डोज पूरे कर लिए है,उनके लिए ये एक Vaccine ID Card की तरह काम करेगा.जिस से ये साबित हो जायेगा की आपके दोनो डोज पूरे हो चुके है.
- इस पास को दिखा कर आपको मॉल में भी प्रवेश मिल जायेगा.
- इस पास के जरिए आप आसानी से रिक्शा,बस,हवाई सफर और स्पेशली ट्रेन में सफर कर पाओगे.
- यूनिवर्सल पास के जरिए आपका ट्रेन का मासिक पास (Monthly Pass)आसानी से बन जायेगा.
FAQ
यूनिवर्सल पास की वेबसाइट क्या है ?
epassmsdma.mahait.org
यूनिवर्सल पास कब निकल सकते हो?
वैक्सीन के दो डोज पूरे होने के 14 दिन बाद आप यूनिवर्सल पास निकल सकते हो.
Universal Pass बनने में कितना टाइम लगता है ?
Generate Pass पर क्लिक करने के बाद 24 घंटे में आपका पास बन कर तैयार हो जाता है.
यूनिवर्सल पास का दूसरा नाम क्या है ?
Universal E- pass OR Universal Travel Pass
आखरी निवेदन
दोस्तो में उम्मीद करता हु,Universal Pass In Hindi इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको पता चल गया होगा की, यूनिवर्सल पास में कैसे रजिस्टर करते हैं,कैसे पास को जेनरेट करते है और कैसे इसे डाउनलोड किया जाता है ये सब आपको पता चल गया होगा.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.कोई सवाल है आपके मन में तो हमे नीचे कमेंट् करके जरूर पूछिए.
ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 icon को प्रेस करो, ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की notification सबसे पहिले आपको मिले.