पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी 2023-Full Information.

पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी: नमस्कार दोस्तो ! आज के आर्टिकल में हम आपके साथ बात करने वाले है पीपीएफ अकाउंट (PPF Account In Hindi) के बारे में.मगर पीएफ अकाउंट के बारे में बात करने से पहिले में आपके साथ कुछ दूसरी बात करना करना चाहता हु,ताकि आपको ये पीएफ अकाउंट का कांसेप्ट पूरी तरह से डिटेल में समझ आ जायेगा.(PPF Account Detail In Hindi).

भारत के ज्यादातर आम आदमियों को फाइनेंस जानकारी नहीं होती.तो इन्वेस्टमेंट करने के मामले में उन लोगो का फेवरेट ऑप्शन होता है,Fixed Deposit (FD) या फिर Recurring Deposit (RD) जिस में वो Risk Free इन्वेस्टमेंट करके अपने भविष्य के लिए अच्छी खासी बड़ी अमाउंट एकठा करते है.

मगर आज के टाइम FD और RD में जो इंटरेस्ट मिल रहा है वो कम होता जा रहा है.पहिले की तरह इंटरेस्ट अब नही मिलते.

इसलिए आज में आपको PPF Account के बारे में बताने वाला हु,जिस में अगर आप भाषिव्य और लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच करे हो.तो ये PPF स्कीम आपके बहुत कम आ सकती है.और दूसरी बात इस में तो आपकी टैक्स सेविंग भी होती है.

टैक्स सेविंग की बाते आगे करेंगे वो थोड़ा एडवांस लेवल है,मगर अभी फोकस करते है PPF Account Kya Hai In Hindi इसे समझ ने में.क्युकी ये भी एक अच्छा तरीका है इन्वेस्टमेंट का.और FD या RD स्कीम की तरह ये रिस्क फ्री भी है.उपर से पीपीएफ स्कीम में आज के वक्त इंटरेस्ट भी अच्छा खासा देती है सरकार.तो चलिए आज के आर्टिकल को शुरू करते है,और जानते है What Is PPF Account In Hindi?

PPF Full Form

Public Provident Fund

(पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी)PPF Account Detail In Hindi

पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी
पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी

दोस्तो पीपीएफ अकाउंट एक गवर्मेंट सेविंग स्कीम है.जिस में भारत का कोई भी पर्सन किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर ये पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकता है.और गवर्मेंट सेविंग स्कीम होने के चलते,इस स्कीम को हमारी भारत सरकार ही कंट्रोल करती है.इसलिए पूरे भारत में पीपीएफ अकाउंट को लेकर एक ही तरह के रूल्स लागू किए जाते है.

Who Can Open PPF Account? (पीपीएफ अकाउंट कोन खोल सकता है ?)

पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी

भारत का कोई भी पर्सन जिसकी उमर 18 साल से ज्यादा है,वो किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना खुदका पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकता है.

मगर कई बार आपने देखा होगा की कुछ लोग अपने बच्चो के नाम पर भी पीपीएफ अकाउंट ओपन कर देते है.तो क्या ऐसा हो सकता है ? जी जरूर अगर मां बाप चाहे तो अपने बच्चो के नाम पर पीएफ अकाउंट ओपन कर सकते है.

मगर जब तक बच्चा 18 साल का नही हो जाता,तब तक मां बाप उस बच्चे के पीएफ अकाउंट के Guardian बने रहेंगे.और बच्चा 18 साल का होने के बाद उस अकाउंट पर पूरी तरह उस बच्चे का हक्क हो जायेगा.

PPF Account को लेकर एक बात याद रखो.

दोस्तो पीपीएफ अकाउंट को लेकर एक बात तो आपने समझ ली होगी की,भारत का कोई भी पर्सन जिसकी उमर 18 साल से ज्यादा है,वो अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकता है.

मगर पीपीएफ अकाउंट को लेकर एक बाद आपको याद रखना जरूरी है,वो ये की एक पर्सन के नाम एक ही पीपीएफ अकाउंट ओपन किया जा सकता है.

आप सेविंग अकाउंट की तरह चाहे उतने पीपीएफ अकाउंट ओपन नही कर सकते.यहां तक की आप किसी के साथ ज्वाइंट पीएफ अकाउंट भी ओपन नही कर सकते.क्युकी पीपीएफ अकाउंट One Person One Account रूल को फॉलो करता है.

Document Requirement To Open A PPF Account

पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी

पीपीएफ अकाउंट ओपन करने के लिए कोन कोनसे डॉक्यूमेंट की जरूरत आपको पड सकती है:-

  • पीपीएफ अकाउंट ओपन करने का फॉर्म जो आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में मिल जायेगा.
  • जिसका अकाउंट ओपन करना है,उसका पासपोर्ट साइज फोटो
  • कोई भी एक ID Proof (आधार कार्ड,पैन कार्ड )
  • Address Proof.

What is Deposit Limit Of PPF Account (पीपीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा करना पड़ता है)

दोस्तो आज के टाइम आप अपना पीपीएफ अकाउंट किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में 500 रुपए डिपोजिट करके ओपन कर सकते हो.मगर पैसे डिपोजिट करने के बाद उस पीएफ अकाउंट में कितना Minimum और Maximum Balance मेंटेन करे अब इसके बारे में जानते है.

Minimum & Maximum Balance : पीपीएफ अकाउंट ओपन होने के बाद आपको हर फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए डिपोजिट करना जरूरी है.वही ज्यादा से ज्यादा एक फाइनेंशियल ईयर में आप 1.5 लाख रुपए डिपोजिट कर सकते है.

  • Minimum – ₹500
  • Maximum – ₹1,50,000

Case 1.

मान लो किसी फाइनेंशियल ईयर में कोई पर्सन अपने पीपीएफ अकाउंट में Minimum Balance मेंटेन नही कर पाया ,तो उस वक्त उस पर्सन का पीपीएफ अकाउंट बंद हो जाता है.ऐसे में उस अकाउंट को दोबारा चालू करने के लिए आपको 50 रुपए चार्जेस पे करने होते है, उस पीपीएफ अकाउंट को दोबारा शुरू करने के लिए.

Case 2.

वही अगर मान लो,अगर किसी फाइनेंशियल ईयर में किसी पर्सन ने Maximum लिमिट से ज्यादा बैलेंस पीपीएफ अकाउंट में डाल दिया तो क्या होगा ? तो ऐसे केस में उस एक्स्ट्रा अमाउंट के उपर उस पर्सन को कोई भी बेनिफिट नही मिलने वाला.अगर समझ नही आया तो उसे एक उदाहरण से समझ लेते है.

For Example: पीपीएफ अकाउंट की मैक्सिमम लिमिट लिमिट है 1.5 लाख रुपए है.मगर Mr.राम ने इस साल के फाइनेंशियल ईयर में अपने पीएफ अकाउंट ₹1,60,000 डाल दिए तो ऐसे केस में क्या होगा.

तो सबसे पहिले समझ लो,₹1,50,000 तक Mr.Ram को पीएफ के इंटरेस्ट का बेनिफिट मिलेगा.मगर उपर के जो पैसे है एक्स्ट्रा ₹10,000 उन पर किसी भी तरह का कोई इंटरेस्ट नहीं मिलने वाला.उम्मीद करता हु अब आपको समझ आ गया होगा.

What Is Interest Rate Of PPF Account

पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी

अब आते है मुद्दे की बात पर,अभी तक आपने सिर्फ पढ़ा की पीपीएफ अकाउंट पर अच्छा खासा इंटरेस्ट मिलता है.मगर सवाल ये है की असल में PPF Account Par Kitna Interest Milta Hai अब इसके बारे समझ लेते है.

पीपीएफ अकाउंट में जो इंटरेस्ट मिलता है वो FD या RD ऑप्शन के मुकाबले बेहतर ही होता है.क्युकी आज के टाइम FD आपके 6 % के आसपास इंटरेस्ट देती है,और ये में पाच साल वाली FD स्कीम की बात कर रहा हु.

वही दूसरी तरफ RD में 5.8% के आस पास इंटरेस्ट मिल रहा है,मगर इन दोनो के मुकाबले पीपीएफ अकाउंट में अच्छा खासा इंटरेस्ट मिलता है.दोस्तो में अगर आज के टाइम की बात करू तो आज पीपीएफ स्कीम में 7.10% का इंटरेस्ट रेट मिल रहा है.

पीपीएफ अकाउंट पर मिलने वाले इंटरेस्ट की एक खास बात है,ये इंटरेस्ट रेट गवर्मेंट की तरफ से हर तीन महीने के बाद अनाउंस किए जाते है.मगर अप्रैल 2020 के बाद से गवर्मेंट ने इसके इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.फॉर्मेलिटी के तौर पर हर तीन महीने के बाद पीपीएफ स्कीम के इंटरेस्ट रेट अनाउंस तो किए जाते है,मगर इन रेट्स में कोई बदलाव अभी तक नही किए गए.

When To Withdraw Money From PPF Account ( पीपीएफ अकाउंट का पैसा कब वापिस मिलता है ?)

दोस्तो पीपीएफ अकाउंट का लॉक इन पीरियड 15 साल का होता है.मतलब 15 साल पूरे होने के बाद आपको आपका पूरा पैसा और उस पर मिलने वाला इंटरेस्ट की अमाउंट एक साथ वापस मिल जाता है.

सुनने में ये 15 साल काफी लंबा पीरियड दिखाई देता है.मगर ये स्कीम को भविष्य के नजरिए से ही बनाया गया है.कुछ स्पेशल केस में आप अपना पैसा 5 साल के बाद निकल भी सकते हो.और वक्त पड़ने पर आपको पीपीएफ अकाउंट से लोन भी मिल जाता है.

कितनी टैक्स छूट मिलती है,पीपीएफ स्कीम में ?

भारत के एक आम आदमी के नजरिए से देखें तो पीपीएफ स्कीम में वो क्यों इन्वेस्ट करता है ?क्युकी उसे भविष्य में एक बड़ी अमाउंट चाहिए,इसलिए वो पीपीएफ अकाउंट में इन्वेस्ट करता है.

मगर एक स्मार्ट इन्वेस्टर पीपीएफ स्कीम में इन्वेस्ट करके एक तीर से दो शिकार करता है.पहिला ये है,की उसे भविष्य में बड़ी अमाउंट मिलने वाली है और दूसरा ये है की पीएफ स्कीम में इन्वेस्ट करके वो अपना टैक्स भी बचाता है.तो ये कैसे होता है? कोन कोन सी टैक्स छूट उसे मिलती है ? इन सब प्वाइंट को अब डिटेल में समझ लेते है.

Deposite Amount पर टैक्स छूट

दोस्तो अगर किसी पर्सन की इनकम 2.5 लाख रुपए से ज्यादा से है तो उसे टैक्स देना होता है.तो मान लो Mr.Ram की इस साल की इनकम 4 लाख रुपए थी.जिसके चलते उन्हें टैक्स देना है.मगर उन्होंने पीएफ स्कीम में इस साल पूरे 1,50,000 रुपए डिपोजिट किए थे जिसके चलते उन्हें टैक्स में पूरे 1,50,000 रुपए की छूट मिली.

अब टैक्स में पूरे 1,50,000 रुपए की छूट मिलने के चलते उनकी इनकम 2.5 लाख रुपए हो गए.अब उनकी इनकम 2.5 लाख रुपए हो गई इसके चलते उन्हें गवर्मेंट को कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं है.तो यहां Mr.Ram ने पीपीएफ स्कीम में पैसा डिपोजिट करके बड़े चालाकी से अपना टैक्स बचा लिया.

(नोट:आप एक साल में जितना पैसा पीएफ अकाउंट में डिपॉजिट करोगे उतने का बेनिफिट आपको वहा मिलेगा. लेकीन ये बेनिफिट 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं हो सकता क्युकी पीएफ की मैक्सिमम लिमिट ही 1.5 लाख रुपए होती है.)

इंटरेस्ट अमाउंट पर भी कोई टैक्स नहीं लगता

दोस्तो,पीपीएफ अकाउंट के उपर जो इंटरेस्ट आपको मिलता है,उसे टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है.मतलब पीपीएफ अकाउंट के उपर मिलने वाला इंटरेस्ट पूरी तरह टैक्स फ्री होता है.

Maturity Amount भी टैक्स फ्री होती है

दोस्तो,पीपीएफ अकाउंट के 15 साल पूरे होने के बाद जब आपको वो पूरा पैसा मिलेगा इंटरेस्ट के साथ,तो वो पूरा पैसा टैक्स फ्री रहता है.

तो दोस्तो ये तीन बड़े बेनिफिट मिलते है,पीपीएफ स्कीम में इन्वेस्ट करने के जिसे टैक्स की भाषा में Triple Exempt बेनिफिट बोल जाता है.

Also Read :

FAQ| सवाल जवाब

पीपीएफ अकाउंट से रिलेटेड गूगल पर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब.

पीपीएफ अकाउंट क्या होता है?

पीपीएफ अकाउंट एक गवर्मेंट सेविंग स्कीम है.जिस में भारत का कोई भी पर्सन किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर ये पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकता है.

PPF खाता कौन खोल सकता है?

भारत का कोई भी Individual पर्सन जिसकी उमर 18 साल से ज्यादा हो वो अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकता है.

क्या कोई NRI पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकता है ?

नहीं.

क्या HUF पर्सन भी पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते है.?

नही,13 मई 2005 के बाद पीपीएफ स्कीम की सुविधाएं HUF पर्सन को देना बंद हो गई है.

पीपीएफ अकाउंट में साल में कितनी बार पैसा डिपोजिट कर सकते हो ?

अपने शायद सुना होगा की पीपीएफ में सिर्फ एक साल में 12 बार ही पैसे डिपोजिट किए जाते है.बात तो सही थी,मगर अब रूल्स बदल गए है,अब न्यू रूल्स के चलते आप साल भर में जितनी बार चाहे उतनी बार पैसे डिपोजिट कर सकते हो.

पीपीएफ पर ब्याज दर कितनी है?

7.10%

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे ब्लॉग पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *