How To link Aadhaar With PAN Card Online Step by Step In Hindi.

आधार कार्ड पैन कार्ड से कैसे लिंक किया जाता है,आधार कार्ड लिंक कैसे किया जाता है,aadhar card link to pan card, आधार कार्ड लिंक,aadhar card link,How To link Aadhaar With PAN Card Online In Hindi

How To link Aadhaar With PAN Card Online Step by Step: नमस्कार दोस्तो आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की,आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक किया जाता है.कई लोगो को अभी तक इसकी सही प्रोसेस पता नही है,वो दूसरे के पास जाते है ये सिंपल काम करने के लिए.

लेकिन दोस्तो आज का हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद आप खुद अपने मोबाइल से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर पाओगे. तो चलिए चलिए शुरू करते है.

How To link Aadhaar With PAN Card In Hindi

STEP 1: सबसे पहिले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में जानकर इनकम टैक्स की ऑफिशियल न्यू वेबसाइट पर जाना है.

वेबसाइट पर जाने के लिए अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर पर www.incometax.gov.in टाइप करके सर्च करे.और जो पहिली वेबसाइट आपके सामने आएगी,आपको उस पर क्लिक करना है.

How To link Aadhaar With PAN Card Online Step by Step

STEP 2:इनकम टैक्स के ऑफिशियल पोर्टल पर आने के बाद आपको वहा Quick Links ऐसी हेडिंग दिखाई देगी.जिस में कई सारे ऑप्शन होंगे. लेकिन यह हमे अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करना है,इसलिए आपको लिंक आधार (Link Aadhaar) इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

How To link Aadhaar With PAN Card Online Step by Step

स्टेप 3: जैसे ही आप लिंक आधार इस ऑप्शन पर क्लिक करने के.तो वहा आपको अपनी कुछ डिटेल भरनी होगी जैसे की,आपका पैन नंबर,आधार कार्ड नंबर,आपका नाम,और आपका आधार कार्ड जिस नंबर से लिंक है वो मोबाइल नंबर.ये सब जानकारी सही से भरिए.

How To link Aadhaar With PAN Card Online Step by Step

STEP 4: सारी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे की तरह दो चेक बॉक्स दिखाई देंगे,अगर आपके आधार कार्ड पर पूरी जन्म तारीख लिखी हुई है तो दूसरे वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करिए.वही अगर आधार कार्ड पर पूरी जन्म तारीख नही लिखी गई सिर्फ साल है तो पहिले वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करिए.और लिंक आधार पर क्लिक कीजिए.और अगले पेज पर जाइए.

STEP 5: लिंक आधार पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर तुरंत एक OTP आयेगा.उसे OTP को आपको यह डालना है.और Validate ऑप्शन पर क्लिक करना है.

How To link Aadhaar With PAN Card Online Step by Step

स्टेप 6: Validate ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नोटिफिकेशन आयेगी जिस में ये लिखा होगा की,आपके आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने की रिक्वेस्ट UIDAI के पास चली गई है,और ये रिक्वेस्ट 24-48 घंटो में accept हो जाती है.

How To link Aadhaar With PAN Card Online Step by Step

NOTE : दोस्तो Validate ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगर आपके सामने Your PAN is already linked to given Aadhaar ऐसी नोटिफिकेशन आती है,इसका मतलब आपका पैन कार्ड पहिले से ही आधार कार्ड से लिंक है.

How To link Aadhaar With PAN Card Online Step by Step

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल How To link Aadhaar With PAN Card Online Step by Step In Hindi पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *