मोबाइल पर फ्री में CoWin ID Card(CoWin Pass) Download करिये इन हिंदी.

Cowin Pass Certificate,Cowin Pass Digilocker,Cowin E Pass,Cowin E Pass Download,Cowin pass mobile se download kare.

CoWin Pass Download In Hindi– नमस्कार दोस्तो, Covid19 के डोज लेने के बाद आपको कई जगह अपने डोज लिया है,ये बताने के लिए वहा सबूत दिखाना पड़ा होगा.और सबूत में आप में से कुछ लोगो ने Covid 19 का वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाया होगा,और कुछ लोगो ने Universal Pass दिखाया होगा.

लेकिन हाल ही में गवर्मेंट की तरफ से एक नई सर्विस लॉन्च की गई है जिसका नाम है Covin Pass.तो अब आप आगे से इसे भी प्रूफ के तौर पर दिखा सकते हो.

तो आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे Cowin Pass In Hindi के बारे में.और जानेंगे Cowin Pass को ऑनलाइन कैसे निकाला जाता है ? हर एक स्टेप को यह हम ने फोटो के साथ दिखाया है,ताकि आपको समझ ने में कोई प्रॉब्लम न हो.

Cowin Pass कैसे निकाले ?|How To Download Cowin Pass In Hindi ?

STEP 1

सबसे पहिले अपने मोबाइल के Play Store में जाओ.और वहा से DigiLocker नाम के एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में install करो.अगर आपके मोबाइल में ये एप्लीकेशन पहले से ही है तो अच्छी बात है.आप अगले स्टेप को फॉलो करो.

STEP 2

DigiLocker एप्लीकेशन को Install करने के बाद उसे ओपन करिए,और Get Starter के स्क्रीन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 3

Get Starter पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जायेंगे,Sign In और Create Account.अगर आपका पहिले से ही यहा अकाउंट है तो आपको Sign In पर क्लिक करना है,और अगर अकांउट नहीं है तो सबसे पहिले अपना अकाउंट बनाए.

(इसके लिए आपको Create account पर क्लिक करके कुछ बेसिक इन्फॉर्मेशन फिल करके वहा एक 6 डिजिट का सिक्युरिटी पिन जनरेट करना होगा.उसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा.)

STEP 4:

अभी यहां मेरा पहिले से ही अकाउंट है,तो हम Sign In पर क्लिक करेंगे.और क्लिक करने के बाद यहां हमे आधार नंबर और 6 डिजिट वाला Security Code डालना है,और Sign In बटन पर क्लिक करना है.

STEP 5:

उसेक बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आया होगा, उस OTP को यहां डाल दीजिए और Submit बटन पर क्लिक करिए.(Note:-मोबाइल पर OTP तभी आयेगा जब आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा)

स्टेप 6:

Log In करने के बाद अगले स्क्रीन में नीचे राइट साइड के तरफ आपको ब्राउज़ वाला आइकॉन दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक करिए

STEP 7:

ब्राउज़ आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अगले स्क्रीन में Most Popular वाले सर्विस में आपको Covid19 Vaccince Certificate वाला आइकॉन दिखाई दे रहा होगा. उसे पर क्लिक कीजिए.

STEP 8:

Covid19 Vaccince Certificate पर क्लिक करने के बाद अगले स्क्रीन में Ministry Of Health के नाम से एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 9:

Ministry Of Health पर क्लिक करने के बाद Covid Vaccine Certificate की स्क्रीन ओपन हो जायेगी.जहा आपको निचे Beneficiary ID डालनी है,और Get Document पे क्लिक करना है.

STEP 10:

Get Document पर क्लिक करने के बाद आप अगले स्क्रीन में यानी इश्यू डॉक्यूमेंट वाले फोल्डर में चले जाओगे.वहा पर Covid Vaccine Certificate पर क्लिक करिए.

STEP 11:

Covid Vaccine Certificate पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बड़ी स्क्रीन में Cowin Pass ओपन हो जायेगा.जिसे आप Covid19 का ID Card भी कह सकते हो.

FAQ

Cowin Pass कब निकाले ?

इस पास को आप अपने पहिला डोज या दूसरे डोज पूरा होने के बाद डिजिलॉकर से ऑनलाइन निकलवा सकते हो.

Beneficiary ID कहा मिलेगा.

Beneficiary ID आपको अपने Covid 19 के वैक्सीन सर्टिफिकेट पे मिल जायेगा.

Cowin Pass निकलवाने में कितना वक्त लगता है ?

DigiLocker एप्लीकेशन के हेल्प से आप 5 मिनिट्स में Cowin Pass निकल सकते हो.

इन्हे भी पढ़े

आखरी निवेदन

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आपको हमारी How To Download Cowin Pass In Hindi ये पोस्ट पसंद आई होगी.और आपको DigiLocker के हेल्प से (Cowin Pass Digilocker)Cowin pass कैसे निकाला जाता है ये समझ आ गया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो,तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे.कोई सवाल है आपके मन में तो हमे नीचे कमेंट् करके जरूर पूछिए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 icon को प्रेस करो, ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की notification सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *