Gratuity Meaning In Hindi|What Is Gratuity In Hindi.

Gratuity Meaning In Salary,ग्रेच्युटी का क्या मतलब होता है,Gratuity Kya Hai,Gratuity Rules,Calculation Of Gratuity In Hindi,Gratuity In Hindi.

Gratuity Meaning In Hindi: नमस्कार दोस्तो ! आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है,Gratuity के बारे में.और जानेंगे Calculation Of Gratuity In Hindi, Payment Of Gratuity Act और Gratuity Limit के बारे में. तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

Gratuity Meaning In Hindi (Gratuity का हिंदी अर्थ )

Gratuity का हिंदी अर्थ है उपहार,और ये काफी Interesting कॉन्सेप्ट है इनकम टैक्स में.जिसका बेनिफिट आपको रिटायरमेंट वक्त मिलता है.तो चलिए जानते है आज के आर्टिकल में,की आखिर ये ग्रेच्युटी क्या होती है ? और इसका बेनिफिट एक Employee को कैसे मिलता है.

What Is Gratuity In Hindi (ग्रेच्यूटी क्या होती है ?)

Gratuity एक रिटायरमेंट के वक्त मिलने वाला फायदा है.अगर कोई पर्सन ने अपनी लाइफ के 20-30 साल किसी कंपनी मे काम किया हे,और जब वो उस कंपनी से Retired होता हो जाता है,तो उसे as a apreiciated के तौर पर एक अच्छी खासी बड़ी अमाउंट दी जाती है जैसे की, 5,7,8 लाख,तो उस अमाउंट को ग्रेच्युटी कहते हैं.

Calculation Of Gratuity In Hindi (ग्रेच्युटी की गणना )

ग्रेच्युटी क्या है? ये तो आपको पता चल गया है लेकिन इसका कैलकुलेशन(Calculation Of Gratuity 2022 In Hindi) कैसा होता है.ये अब समझ लेते है.

How To Calculate Gratuity In Hindi

दोस्तो,अगर आपको ग्रेच्युटी के कैलकुलेशन को समझ ना है,तो नीचे दिए गए 4 स्टेप्स को फॉलो करो.अगर आप उन स्टेप्स को फॉलो करोगे,तो आपको ग्रेच्युटी का सही Calculation समझ आ जायेगा.

  • पहले ये देखो की Gratuity किसे मिल रही है,Goverment employees या Non Goverment employees.
  • अगर वो Goverment employees है, तो उसकी ग्रेच्युटी Fully Exempt होगी .किसी तरह का कोई टैक्स उस अमाउंट पर नहीं लगेगा .
  • वही अगर वो Non goverment employees है, तो पहिले देखो क्या वो Gratuity Act में covered है ?,या Gratuity Act में covered नहीं है ?
  • अगर Gratuity Act में covered है तो उसका calculation अलग होगा ,और अगर Gratuity Act में covered नहीं है,तो उसका भी Calculation अलग होगा.
Gratuity Meaning In Hindi
.Classification Of Gratuity.

पहिले बात करते हे Goverment Employees की

तो यहां ग्रेच्युटी अमाउंट पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता.For Example,

Mr A 👩‍🦱 अगर Goverment Employees है और उन्हें Retirement के टाइम Rs 8,00,000 की Gratuity मिली तो वो पूरी अमाउंट Exempt हो जायेगी.

ParticularAmount
Received Gratuity8,00,000
– Exempt(8,00,000)
Taxable amountNill.
Table1.1

इन पोस्ट को भी जरूर read करो .

Non Goverment Employees,But Covered Under Gratuity Act.

Mr B जो Non Goverment employees है, लेकिन Covered Under Gratuity Act में आते है.तो देखते है यहां कैसे इनके Gratuity का Calculation होता है ,कितनी इनकी Gratuity Exempt होती है? और कितनी Taxble होती है ?

Example-

Gratuity received by Mr B🙎at the time of retirement 6,00,000.

  • Year of service is 26 years and  8 month.
  • Basic salary 8000 per month. (PM)
  • DA is 3000pm(60% forming part of retirement).
  • Commission 1% turnover
  • Bonus is 1200pm
  • Turnover of last 12 month is 12 lakh.

Calculate the amount of gratuity if employees non government and cover under gratuity act ?

Particular
Gratuity received 6,00,000
– Exempt
(Whichever is lower)
(जो इन तीनों में से कम होगा वो exempt माना जाएगा )⬇️
1) Actual gratuity.6,00,000
2) Gratuity fixed limit.20 लाख
3)15/26×Last drawn salary×Completed
Year of service.               
15/26 × 11,000 ×
27
1,71,346(1,71,346)
Taxable gratuity4,28,625
Table 1.2
KEY POINT

1.last drawn salary – 

मतलब वो सैलरी जो Employee ने रिटायरमेंट के टाइम आखरी बार withdraw करवाया हो, उसे last drawn salary कहते है. 

अगर मान लो,कि Employee महिने के बीच में रिटायर हो रहा है जैसे की, 20 November को रिटायर हो रहा है तो उसकी Last Drawn Salary ,October महीने की मानी जाएगी .  

Last Drawn Salary में Basic Salary +Full DA लिए जाता है . (8000+3000=11,000) इसलिए हमने ऊपर Example में Last Drawn Salary 11,000 लेे ली है.

2.Completed year of service- 

Means उसने कितनी साल service दी अपने कंपनी को 20 साल ,25 साल  वो देखा जाता है.लेकिन उसी के साथ यहां Part There Of Services को भी शामिल किया जाता है.

Part There Of Services मतलब अगर उसने 22 साल 8 महीने काम किए है, तो उसे Round Off किया जाता है. तो Completed Year Of Service 23 साल माना जाएगा .    

इसलिए हम ने ऊपर 👆के Example में पूरे 27 साल ले लिए Completed Year Of Service के.

लेकिन वो जो Completed Year Of Service के Month है,वो 6 या 6 Month से ज्यादा होना चाहिए,तभी आप उसे Round Off करेंगे.मतलब अगर उसने 23 साल 5 महीने काम किया होता, तो उसे हम 23 साल ही मानते .  

Non Goverment Employees,But Not Covered Under Gratuity Act.

Mr B🧔 के दोस्त Mr C ये  Non Goverment Employees है & Not Covered Under Gratuity Act में आते है .

तो देखते है यहां कैसे Gratuity का Calculation होता है ? कितनी इनकी Gratuity की Exempt होती है ?,और कितनी Taxble होती है ?

Example,

Gratuity received by Mr C 🧔 at the time of retirement ₹6,00,000.

  • Year of service is 26 years and  8 month.
  • Basic salary 8000 per month. (PM)
  • DA is 3000pm(60% forming part of retirement).
  • commission 1% turnover
  • Bonus is 1200pm
  • turnover of last 12 month is 12 lakh.

Calculate the amount of gratuity if employees non government and not cover under gratuity act ?

Particular
Gratuity received 6,00,000
(-)Exempt
(Whichever is lower)
(जो इन तीनों में से कम होगा वो exempt माना जाएगा )⬇️
1) Actual gratuity.6,00,000
2) Gratuity fixed limit20 lakh
3) 15/30×Average salary ×Completed Year of service only.
15/30 × 10,800 × 261,40,400(140,400)
Taxable gratuity4,59,600
Table 1.3
Working Note Of Average Salary.

Average salary में average जो है वो Last 10 Months सैलरी का लिया जाता है.

Gratuity Meaning In Hindi
Average salary working notes
Key Point

Completed Years Of Service Only

यह हम सिर्फ Completed Years ही लेते है Part There Of को Ignore कर देते है जैसे की,अगर किसी Employee ने 26 साल 8 month भी काम किया हो,तो भी 26 साल ही माना जाता है 8 महीने को को Ignore किया जाता है .

Average Salary

इस Case में जो Average है वो लास्ट 10 महीने की सैलरी का लिया जाऐगा. For Example.

  • अगर कोई पर्सन (Employess) 10 नवंबर को रिटायर हो रहा है,तो उस के Last 10 Month की सैलरी (Jan To Oct महीने) का Average लिया जाएगा.
  • वही दूसरी तरफ वो पर्सन (Employee) 30 नवंबर को रिटायर हो जाता है.तब इस केस में उसे उस महीने की सैलरी मिल गई होगी. उस सैलरी को Withdraw करके वो रिटायर्ड हो रहा है.तो ऐसे Case में (Feb To Nov महीने) का Average Calculated किया जाता है सैलरी का.

सैलरी में क्या- क्या शामिल करे

Not Cover Under Gratuity Act में सैलरी Include,Basic salary +DA(Only forming part लेना.

Basic Salary +DA

Note:DA का सिर्फ Forming Part लेना है.

One Minute Revision

ग्रेच्युटी मतलब उपहार.जो एक Employee को अपने Employer से मिलता है.

अगर किसी Goverment Employee को ग्रेच्युटी मिलती है, तो उस पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगाता .

लेकिन किसी Non Goverment Employee को ग्रेच्युटी मिलती है तो उस पर टैक्स लगता है.

Non Goverment Employee में भी दो Categories आती है,

  1. Cover under Gratuity
  2. Not Cover Under Gratuity Act.

और दोनो Categories में ग्रेच्युटी को कैलकुलेट करने के तरीके अलग अलग होते है.इसके लिए आपने उपर (आर्टिकल में)Mr.B & Mr.C का उदाहरण देखा होगा.

कभी कभी ग्रेच्युटी जो है वो Employees को during the services में ही मिल जाती है.तो उस case में Gratuity Taxble मानी जायेगी .वाहा ये नहीं देखा जाएगा कि वो Government Employees है या Non Government.लेकिग ऐसा केस बहुत
कम बार देखने को मिलता है .

Gratuity की Maximum Fixed Limit जो है,वो,₹ 20,00,000 है .पहिले वो ₹ 10 लाख थी लेकिन अभी इसे बड़ा दीया है.

FAQ |सवाल जवाब

ग्रेच्यूटी क्या है ?|What Is Gratuity In Hindi.

Gratuity एक रिटायरमेंट के टाइम मिलने वाला बेनिफिट है.

ग्रेच्यूटी का हिंदी अर्थ क्या है ?

उपहार (गिफ्ट)

ग्रेच्यूटी की फिक्स्ड लिमिट क्या है

20 लाख

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Gratuity Meaning In Salary) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे फाइनेंस,Taxation,Case Study और स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ न कुछ नया जानना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *