RBI Bonds की तरह Special Bearer Bonds के बारे में भी जानिए

Special Bearer Bonds:दोस्तो अपने कई सारे bonds के बारे सुना होगा जैसे कि ,masala bonds,capital gain bonds,rbi bonds लेकिन आज हम बात करने वाले हैं,special bearer bonds के बारे में.

लेकिन इस Article को पूरा read करने से पहिले मै ये बता दू की आज के टाइम special bearer bonds का कोइ यूज ही नहीं ये.

ये ख़तम हो चुके है.बस एक जानकारी आपको मालूम होना चाहिए कि ये भी Experiment India में हो चुका है Black money को control में लाने के लिए.

बात है साल 1980-90 की तब लोग बड़ी मात्रा में Tax pay नहीं किया करते थे,अब जो लोग Tax pay नहीं करेंगे तो उनके पास Black money जमा हो गया एक तरीके से .तो उस Black money को बाहर निकलवाने के लिए Goverment ने ये Special Bearer Bonds scheme introduced की .

Special Bearer Bonds की जानकारी

Special Bearer Bonds

ये Scheme केहती हैं आगर आपके पास Black money जमा है ,तो आप जा कर Goverment को बता दो 😳.Goverment आपसे किसी तरह का कोई सवाल – जवाब आपसे नहीं पूछेगी .

Normally अगर किसी person के पास से Goverment को Black money मिल जाता है तो उनसे investigation की जाती है जैसे की, आपके पास इतना पैसा कहा से आया?,आपका source क्या है ? लेकिन SBB के case में एसा कुछ नहीं था .

उलटा Goverment आपको हर Rs 10,000 के बदले एक Rs 10,000 का Bonds देगी.और 10 साल बाद आप उसे Redeem kar पाओगे Rs 12,000 की value par

यहां गवर्नमेंट की सोच तो बहुत बढ़िया थी लेकिन लेकिन लोगों का response इतना बढ़िया नहीं मिला इस स्कीम को.

Examples-

Mr Vaibhav🙋 जिन के पास Rs1,00,000 का black money hai. और उन्होन वो पैसे Goverment को जमा कर दिए तो उन्हें Goverment 10 Bounds देगी .और जब वो उसे 10 साल बाद उस Bonds ko Redeem करेंगे तब Mr Vaibhav को Rs 1,20,000 मिल जायेंग.और वो भी White Money में.

लेकिन बस इतने से कम नहीं चलने वाला था.तो इस scheme को और Attractive बना ने के लिए Goverment ने कहा हम उस amount पर जो आपको 10 साल बाद मिलने वाली है उस पर कोई tax नहीं लगाएंगे .वो Amount पूरी तरीके से Exempt/ Tax free income मानी जाएगी. इसलिए इन Bonds को Special Bearer Bonds कहा गया.

अगर इस scheme के point of you se सोचा जाए तो ये एक मौका दिया था Goverment ने लोगो को अपना Black money को white में convert करने का ,लेकिन ये scheme ज्यादा चली नहीं और आज के time पर ये scheme की कोई importance ही नहीं ये .लेकिन फिर भी income Tax में Capital gain के charging section में इसे पढ़ा जाता है .

इन post को भी जरूर read करीये

आखिरी निवेदन

दोस्तो हम आशा करते है कि अपको special bearer bonds ये समझ आ गया होगा .अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे .

अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे .कोई सवाल है तो हमे नीचे कमेंट् करके जरूर पूछे

ऐसे ही नए नए पोस्ट read करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 icon को press करो.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *