स्टॉक मार्केट में Fundamental Analysis Of Stocks कैसे करते है ?

Fundamental Analysis Of Stocks: Quickguruji के आज के आर्टिकल में हम Fundamental Analysis Of Stocks को समझ ने वाले है.और ये आर्टिकल आपको काफी हेल्प करेगा स्टॉक मार्केट को समझ ने में.

Introduction.

नमस्कार दोस्तो,अगर आपको Share Market में interest है.और आप किसी Company में invest करना चाहते हो,तो अपको कंपनियों का Fundamental Analysis करना आना चाहिए

तो आज के इस article में हम fundamental analysis in hindi के बारे में बात करेंगे. लेकिन उस से पहिले हमे कुछ बाते पता होनी चाहिए ⬇️.

Share market में दो तरह के investor होते है,

  • Short term investor.
  • Long term investor.

Short Term Investor.

अब ये जो Short term investor होते है,इन्हे Trader कहा जाता है.इनका Motive कम टाइम में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना होता है Stock Market से.

Trader कंपनी और उसके Performance के बारे में इतना सोचते नहीं है.ये बस कंपनियों का Technical Analysis करते है और अनुमान लगाते है.

Long Term Investor.

जो लोग अपने पैसे को long Term के लिए invest करते है,उन्हें Investor कहा जाता है .

लेकिन ये जो Long term investor होते है.उन्हें अपने पैसे को invest करना होता है.

इसलिए वो कंपनियों का detail analysis करते है.और उस प्रोसेस को Fundamental Analysis कहते हैं.

स्टॉक मार्केट में जो Trader होते है,उन्हें Technical Analysis की स्टडी करनी होती है. वहीं जो Investors होते हैं उन्हें Fundamental Analysis की स्टडी करनी होती.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़िये,

Nifty 50 किसे कहते है ?

सेंसेक्स क्या होता है ?

What is Fundamental Analysis.

Fundamental Analysis Of Stocks In Hindi

अब जब बात हम Fundamental Analysis की कर रहे हैं ,तो यहां investor के point of you से सोचेंगे.क्युकी Stock market में इन्वेस्टर ही Fundamental Analysis करते है.

What Is Stock Market In Hindi ?

Fundamental Analysis मतलब कंपनियों के business के उपर study करना.

एक Investor बस यही चाहता है की,उसके पैसे अच्छे से अच्छे कंपनी में invest हो.इस लिए वो कंपनियों के बिजनेस का detail analysis करता है.

और उस analysis की help से investor को कंपनियों के current financial position के बारे में पता चल जाता है.और future में वो कंपनियां क्या क्या benefit दे सकती उसका एक अंदाजा मिल जाता है.

Fundamental analysis कैसे करे ?

Fundamental analysis दो तरीके से किया जाता है

  • Quantitative analysis.
  • Qualitative analysis.

Qualitative Analysis.-

Qualiatative analysis से Investor ये जान पाता है की,

  • कंपनी का बिजनेस Structure कैसा है ?
  • Company क्या product बनाती है ?
  • कैसी services देती है market में ?
  • कंपनी का Management कैसा है ?
  • Market में company की image कैसी है?
  • मार्केट में कंपनी अपने competitors को क्या जवाब देती है ?
  • बिजनेस के ग्रोथ के लिए कंपनी क्या-क्या strategies बनाती है ? Etc.

एक बात याद रखे Qualiatative Analysis हर investor के लिए same नहीं होता.क्युकी हर investor की सोच अलग होती है,और सबका रिसर्च करेने का style अलग हो सकता है.

Quantitative analysis.

Quantitative Analysis में investor कंपनियों के statistics को देखते है.

और Investor को जो statistics चाहिए होते है,वो उन्हें कंपनियों के Financial Statement से मिल जाते है.

साथ ही Quantitative Analysis में Investor कंपनियों से जुड़े बहुत सारे Ratio को देखता है, जैसे (PE Ratio,Debt Equity Ratio,Return on Equity etc).

जिस के help से कंपनियों के Financial health और profitability के बारे में पता चल जाता है.

Main Point

Main baat,Long Term Investment में अगर आप invest करना चाहते हो,तो दो बाते का ध्यान रखो.

  1. कंपनी मार्केट में अच्छी grow हो रखी हो .
  2. और टाइम के साथ वो कंपनी valuable होती जाए.

तभी तभी उस कंपनी में invest करे,तब जा के investor को अच्छा खासा फायदा हो सकता है.

आखरी निवेदन

दोस्तो हम आशा करते है कि आपको Fundamental Analysis Of Stocks.ये concept समझ आ गया होगा.

अगर आपको यह Article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.कोई सवाल है आपके दिमाग में इस टॉपिक को लेकर,तो निचे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ लीजिए.

ऐसे ही नए नए पोस्ट read करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 icon को press करो, ताकी न्यू आर्टिकल की notification अपको सबसे पहिले मिले.

जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *