Sundry Creditors Meaning In Hindi |What Is Sundry Creditors In Hindi.

Sundry Creditors In Balance Sheet,sundry Debtors And Creditors,sundry Creditors In Tally,Creditors In Hindi,sundry Creditors Meaning In Hindi

Sundry Creditors Meaning In Hindi: नमस्कार दोस्तो.हमारे पिछले आर्टिकल में हम ने Sundry Debtors Meaning In Hindi के बारे में पूरी डिटेल जानकारी आपके साथ शेयर की थी.आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे Sundry Creditors के बारे में.(Sundry Creditors Meaning In Hindi)अगर आपने कॉमर्स फील्ड से पढ़ाई की है तो कॉमर्स के अकाउंटिंग के विषय में आपने Creditors,Debtors ये जादुई शब्द जरूर सुने होंगे.

या फिर अगर आपने टैली का कोर्स किया है,तो उस कोर्स में भी अपने इन दोनो अकाउंटिंग टर्म के बारे में पढ़ा होगा.(Sundry Creditors in tally)या फिर बिजनेस फील्ड में भी इन दोनो टर्म को काफी बार यूज होते हुए देखा होगा.तो क्या होते ये Creditors ?आज हम उसी के बारे में डिटेल से बात करेंगे.तो चलिए शुरू करते है आज का हमारा आर्टिकल What Is Creditors In Hindi.

दोस्तो आर्टिकल पूरा पढ़ने से पहिले आपसे एक रिक्वेस्ट है.आर्टिकल को पढ़ते वक्त आपके दिमाग में Sundry Creditors इस टर्म से रिलेटेड कोई दूसरा डाउट नही आना चाहिए.तभी आपको ये कॉन्सेप्ट समझ अच्छे आ जायेगा.इसलिए पहिले पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े.

Sundry Creditors Meaning In Hindi

लेनदार

What Is Creditors In Hindi (Creditors क्या होते है)

Sundry Creditors Meaning In Hindi

दोस्तो एक बिजनेसमैन बिजनेस क्यू करता है? तो इसका आसान जवाब है प्रोफिट कमाने के लिए.मगर एक बिजनेसमैन प्रॉफिट कब कमाएगा ? जब बिजनस में उसकी ज्यादा से ज्यादा Sale होगी.मार्केट में जितनी ज्यादा सेल वो करेगा,उतना ज्यादा प्रॉफिट उसे अपने बिजनेस में होगा.

लेकिन मार्केट में ज्यादा से ज्यादा अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए बिजनेसमैन के पास स्टॉक रेहना बहुत जरूरी है.इसलिए वो अपने सप्लायर (Supplyer) से माल खरीदने के लिए हमेशा कॉन्टैक्ट में रेहता है.

और एक बिजनेसमैन अपने सप्लायर के पास से दो तरह से गुड्स को खरीदता है.या तो वो बिजनेसमैन अपने सप्लायर को डायरेक्ट कैश दे कर गुड्स को खरीदेगा या फिर क्रेडिट पर गुड्स को खरीदेगा.

अब अगर कोई बिजनेसमैन अपने सप्लायर से डायरेक्ट कैश दे कर गुड्स को खरीदता है,तो अच्छी बात है इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं.मगर वही बिजनेसमैन अगर अपने सप्लायर से क्रेडिट पर कोई गुड्स खरीदता है,तो वहा वो सप्लायर बिजनेसमैन के नजरिए में Creditor बन जाता है.

शायद अभी भी हमारी कुछ रीडर्स को समझ नही आया होगा,तो इसी प्रोसेस को एक उदाहरण के जरिए समझ लेते है.सबसे पहिले बात करते है कैश परचेज की.

कैश परचेज| Cash Purchase

Mr. भिड़े एक बिजनेसमैन है,जिनका आचार और पापड़ का बिजनेस है.मगर उस आचार और पापड़ को बनाने के लिए बिजनेस में मसाले और दूसरे चीज की भी जरूरत पड़ती है.जिसे वो Mr. पाटिल के पास से कैश दे कर खरीदते है.तो इसे Cash Purchase प्रोसेस बोला जाता है.

क्रेडिट परचेज| Credit Purchase

Cash Purchase को अच्छे से समझ ने के बाद.अब बात करते है Credit Purchase के बारे में.फिर से हम Mr. भिड़े के उसी उदाहरण को आगे लेकर चलते है.

Mr. भिड़े अपने सप्लायर जिनका नाम Mr.patil है,उनसे हमेशा डायरेक्ट कैश दे कर ही अपने आचार पापड़ के बिजनेस में लगने वाले माल को खरीदते है.लेकिन एक बार क्या हुआ Mr. भिड़े ने अपने सप्लायर से उधार पर माल खरीद लिया.जिसके चलते Mr. भिड़े के नजरिए में उनके सप्लायर (Mr.Patil) क्रेडिटर बन गए है.

इसे और आसान और एक लाइन में डिफाइन करे तो,Creditors मतलब वो लोग जिनसे एक बिजनेसमैन ने उधार पर कुछ माल खरीदा है.उसे Creditors बोला जायेगा.जैसे की Mr. भिड़े ने उनके सप्लायर से उधार पर माल खरीदा था.तो वो सप्लायर Mr. भिड़े के नजरो में Creditor बन गया है.

What Is Sundry Creditors In Hindi (Sundry Creditors Kya Hai ?)

What is sundry creditors in hindi

Creditors को अच्छे से समझ ने के बाद,अब बाद करते है Sundry Creditors के बारे में.क्युकी अकाउंटिंग की पढ़ाई करते वक्त आपको Creditors ये शब्द ज्यादा सुनने को मिलता है,वही बिजनेस या टैली कोर्स में Sundry Creditors ये शब्द आपको ज्यादा सुनने को मिलता है.तो आखिर Creditors और Sundry Creditors इन दो टर्म में क्या फर्क होता है ?

दोस्तो आसान भाषा में बताऊं तो इन दोनो में कोई फरक नही है,ये बस डिफाइन करने का तरीका होता है,जैसे की अगर किसी बिजनेसमैन ने अपने बिजनेस के लिए किसी एक Supplier से उधार माल खरीदा है,तो उस Supplier को Creditors बोला जायेगा.

वही दूसरी तरफ अगर अगर किसी बिजनेसमैन ने अपने बिजनेस के लिए कई सारे Supplier से उधार पर माल खरीद रखा है,तो उस केस में उन्हे Sundry Creditors बोला जाता है.क्युकी Sundry Creditors का मतलब ही होता है बहुत सारे Creditors.इसलिए आगे से कभी भी Creditor और Sundry Creditors इन दोनो टर्म में कन्फ्यूज मत हो जाओ.

Sundry Debtors और Sundry Creditors में क्या फर्क होता है ?

Creditor vs debtors in hindi

दोस्तो एक लाइन में ही इन दोनो टर्म को अगर में डिफाइन करू तो.Debtors मतलब वो लोग जिन्हे बिजनेसमैन ने उधार पर माल बेचा है.और Creditors मतलब वो लोग जिनसे एक बिजनेसमैन ने उधार पर माल लिया है.

आर्टिकल के शुरवात में ही मेने आपसे कहा था,न्यू लोग खास कर Student इस Sundry Creditor के कॉन्सेप्ट को समझ नही पाते,उसका मेन कारण है Sundry Debtors. वो समझ ही नही पाते किस पार्टी को Debtors बोले और किसे Creditors.अकाउंटिंग के इन दोनो टर्म के बीच स्टूडेंट काफी कन्फ्यूज हो जाते है.

इसलिए आज का हमारा What Is Sundry Creditors In Hindi ये आर्टिकल पढ़ने के बाद हमे उम्मीद है Creditors रिलेटेड आपके सारे डाउट क्लियर हो चुके होंगे.और Sundry Debtors इस कॉन्सेप्ट को भी अच्छे से समझ ने के लिए हमारा Sundry Debtors Meaning In Hindi ये वाला आर्टिकल जरूर पढ़े.

Also Read:

FAQ|सवाल जवाब

बैलेंस शीट में Creditor कहा रिकॉर्ड किए जाते है?

बैलेंस शीट के लायबिलिटी साइड में.

Creditor क्या है?

Creditor Kya Hote Hai ? इसी के बारे में उपर पूरी डिटेल जानकारी लिखी है,तो आप उसे जरूर पढ़े.

Creditor और Sundry Creditor में क्या फर्क है ?

Creditor मतलब एक लेनदार और Sundry Creditor अनेक लेनदार.(Group Of All Creditor)

आखरी शब्द :

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Sundry Creditors Meaning In Hindi) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे ब्लॉग पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो और एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *