Assets Meaning In Hindi|Assets क्या होते है आसान भाषा में ?

Assets Meaning In Hindi: नमस्कार दोस्तो, Quickguruji में आपका स्वागत है.आज का हमारा टॉपिक है,Assets In Hindi के बारे मे और जानेंगे,

  • असेट्स क्या होती है?
  • Assets किसे कहते है ?
  • Types of Assets.

इन सब सवालों के जवाब आपको आज के इस आर्टिकल मेे मिलने वाले है.

Assets Meaning In Hindi

Asset ये जो शब्द है,ज्यादातर हम बिजनेस की फिल्ड में सुनते है.लेकिन कई लोगो के लिए ये शब्द नया हो सकता है,तो उन लोगो को में बता देना चाहता हूं की Asset मतलब संपत्ति,प्रॉपर्टी.

इसे और अच्छे से समझें तो,Asset मतलब ऐसी संपत्ति जिसे बिजनेस में यूज करके वो हमे भविष्य मेे अच्छे रिटर्न दे.(अच्छे रिटर्न से मेरा मतलब है In The Terms Of Money or Kind)

Example

किसी कॉलेज के सामने Mr A ने एक बड़ी स्टेशनरी का बिजनेस डाला है,तो उस स्टेशनरी मेे Mr.A को कई सारे चीजो की जरूरत पड़ेगी जैसे,प्रिंटिंग,मशीन,फर्नीचर,कैश etc.तो उन्ही चीजों को हम Assets कहेंगे.क्युकी उन्हे यूज करके Mr.A भविष्य में पैसे कमाने वाले है.

Type Of Asset (Asset के प्रकार)

Assets Meaning In Hindi
Type Of Assets In Hindi

दोस्तो अगर में डिटेल मेे बात करू,तो Asset के कई सारे अलग अलग प्रकार है,लेकिन आज में सिर्फ उन्हीं Asset के बारे में बात करने वाला हूं जिनकी बाते ज्यादातर बिजनेस में की जाती है.

Asset दो तरह के होते है, Current Asset और Non Current Asset. और हर टाइप के Assets की अपनी अलग एक खासियत है.

Current Asset

Current Asset मतलब ऐसे Asset जिनका यूज एक साल या एक साल से कम टाइम के लिए किया जा सके जैसे,

  • Stock
  • Raw Materials
  • Prepaid Expenses
  • Account Receivable

ये सब Current Assets के बेस्ट उदाहरण है.

Non Current Asset

NCA (Non Current Asset) का दूसरा नाम है,Long Term Asset और Fixed Assets. और ये अपने नाम की तरह काम करते है.

Non Current Asset मतलब ऐसे Asset जिनका यूज 1 साल से ज्यादा टाइम के लिए किया जाता है.

ये सब Non Current Asset के बेस्ट उदाहरण है.लेकिन Non Current Asset मेे और दो वर्ग (Category) आते है,जिनके नाम है,Tangible Asset और Intangible Asset.

Tangible Asset

What Are Tangible Assets ?

Tangible Asset मतलब वो Assets जिन्हे आप देख और छू सकते हो जैसे की,Land,Building,Machinery etc.Tangible Asset को Physical Assets भी कहां जाता है.

Intangible Asset

Intangible Asset मतलब वो Assets जिन्हे आप देख या छू नहीं सकते.जैसे की,Goodwill,Pattern,Copyright,Trademark,domain etc

Quick Revision

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मेे हम ने Assets का एक छोटा सा overview किया.जिस मेे Asset kya hai ? और Assets के टाइप को समझा.

Asset मतलब ऐसी संपत्ति जिसे यूज करके हमे भविष्य मेे अच्छे पैसे मिल सके बिजनेस में.और इसी Assets के आगे चल कर दो भाग होते है, Current Asset और Non Current Assets.

Current Asset मतलब 1 साल से कम यूज किए जाने वाले assets.जिनका दूसरा नाम Short Term Assets है.और Non Current Assets मतलब एक साल से ज्यादा टाइम तक यूज करने वाले Assets.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

FAQ

एसेट्स का मतलब क्या होता है?

Asset मतलब ऐसी संपत्ति जिसे बिजनेस में यूज करके वो हमे भविष्य मेे अच्छे रिटर्न दे.

करंट असेट्स में क्या क्या आता है?

Stock,Raw Materials,Prepaid Expenses,Account Receivable

एसेट्स कितने प्रकार के होते हैं?

Current Account और Non Current Account

आखरी निवेदन

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल Assets Meaning In Hindi पसंद आया होगा. यहां मैने Assets को हो सके उतने आसान भाषा आपको समझाने की कोशिश की है. उम्मीद करता हु आप समझ गए होंगे.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *