नमस्कार दोस्तो ! आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे वाले है Shark Tank India Judge के बार में.आखिर इस शो में किस जज की क्या खासियत थी, कोनसे जज का कैसा स्वभाव था.इसके बारे में आपको आज पता चलने वाले है.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.
Shark Tank India Judge (शार्क टैंक इंडिया जज)
दोस्तो शार्क टैंक इंडिया में कुल 7 जज है. हर एक जज का तरीका एक दूसरे से काफी अलग है.जैसे किसी Shark को मस्ती मजाक करना पसंद है.तो किसी को सिर्फ काम की बात.तो चलिए एक एक करके हर शार्क की खासियत जान लेते है.
1.पीयूष बंसल

सबसे पहिले हम उस शार्क की बात करने वाला है,जिस ने सीजन एक में काफी लोगो के दिल जीते थे.जी हा में बात कर रहा हु,पीयूष बंसल की.जो अपने शांत स्वभाव और शो में क्विक एक्शन लेने के लिए जाने जाते है.
पीयूष बंसल जो Lenskard कंपनी के सीईओ और को फाउंडर है,जिनकी नेट वर्थ 600 करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है.उन पीयूष बंसल ने कनाडा की McGill University से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है.
ग्रेजुएशन के अलावा उन्होंने बेंगलुरु के Indian Institute Of Management से Entrepreneurship की डिग्री भी हासिल की है.और अपनी स्कूली शिक्षा उन्होंने Don Bosco School से पूरी की थी.
2.अमन गुप्ता

दोस्तो दूसरे शार्क है अमन गुप्ता,जो इस शो में काफी चंचल और मजाकिया अंदाज में दिखाई देते है.जिनकी नेट वर्थ 600 करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है.
अगर इनकी एजुकेशन की बात करे,तो अपनी शुरवती पढ़ाई उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से की.थी.और आगे चल कर इन्होंने General Management & Marketing में MBA भी कर चुके है.
शार्क टैंक इंडिया शो में इनका एक डायलॉग भाई हम भी कर लेंगे या हम भी बना लेंगे ये काफी फेमस हुआ था.
3.नमिता थापर

शार्क टैंक इंडिया की तीसरी शार्क है नमिता थापर.नमिता थापर इस शो में खास कर अपने एक डायलॉग के लिए काफी फेमस हुई थी.और वो डायलॉग था.”For That Reason I Am Out“
और ये जो उनका I Am Out बोलने का तरीका था,वो काफी अलग था.बाद में इसके ऊपर सोशल मीडिया पर काफी सारी कॉमेडी मीम बने थे.
अब आते है हमारे मुद्दे की बात पर.नमिता थापर एक फार्मा कंपनी की Executive Director है,और इस फार्मा कंपनी का नाम है Emcure Pharmaceutical. नमिता थापर की नेट वर्थ भी 600 करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है.और इनके एजुकेशन के बारे में बात करे तो इन्होंने ICAI Institute से Chartered Accountant की डिग्री हासिल की है.
4.विनीता सिंह

शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ और को फाउंडर विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया शो की चौथी शार्क है.और इन्होंने अपनी शुरवाती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की.उसकी बाद आगे की एजुकेशन उन्होंने IIT मद्रास से पूरी की जहा पर उन्होंने बी-टेक की डिग्री ली.उसके बाद IIM अहमदाबाद से PG भी पूरा किया है.
आज के वक्त विनीता सिंह की नेट वर्थ 59 करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है.और इन्हे आज कल आपने रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया की advertisement में देखा होगा.जिस में वो बोलती है की,शूकर है शुगर है.
5.गजल अलघ

आपने Mamaearth प्रॉडक्ट के बारे सुना होगा.जिसके टीवी और यूट्यूब पर काफी प्रोमोशन होते है.ये उसी Mamaearth कंपनी की सीईओ और को-फाउंडर है.और इनकी नेट वर्थ 150 करोड़ रुपए के आस पास बताई जा रही है.
Mamaearth कंपनी अलग अलग तरह के स्किन केयर वाले प्रोडक्ट तैयार करती है.गजल अलघ की पढ़ाई की बात करे तो इनके पास Bachelor In Information Technology की डिग्री है.
शो की बात करे तो,शो में गजल अलघ काफी शांत तरीके से अपने Contestant से डील करना पसंद करती थी.लेकिन इस बार के सीजन 2 में वो नजर नहीं आयेगी.इन्होंने शो छोड़ दिया है.
6.अनुपम मित्तल.

हमेशा सूट बूट में प्रोफेशनल दिखने वाला ये आदमी सिर्फ और सिर्फ अपने काम से मतलब रखता है.और उनका ये नेचर हम ने शार्क टैंक के सीजन वन में भी दिखा था.और contestant के साथ बात करने का तरीका भी इनका काफी अच्छा था.अगर शो में इन्हे कोइ डील पसंद आई तो अपनी मीठी बोली से contestant को अपनी तरफ ये अट्रैक्ट करने में माहिर थे.
अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम के सीईओ और फाउंडर भी है.इन्होंने अपनी नामदार बिजनेस के शुरवात सगाई डॉट कॉम से की थी.उसी के साथ कई अलग अलग बिजनेस में इन्होंने इन्वेस्ट किया है.इनके नेट वर्थ की बात करे 185 करोड़ रुपए है.नेट वर्थ के बाद अगर इनके पढ़ाई की बात करे उन्होंने भी अपनी MBA की पढ़ाई पूरी की है.
7.अशनीर ग्रोवर

अपने गोल चेहरे पर बड़ा सा चश्मा,शो में गुस्सा हमेशा नाक पर रखने वाले अशनीर ग्रोवर शो शुरू होने के बाद से किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी में रहता ही है.और इस शो में इनकी एक शार्क की छवि कम और एक कॉलेज की प्रिंसिपल की छवि ज्यादा देखने को मिली.
Contestant के साथ हमेशा स्ट्रीक बात ये किया करते थे.अगर किसी Contestant की कोई प्रेजेंटेशन इन्हे पसंद नही आता था,तो उसके मुंह पर ये बोलने में भी बिलकुल नहीं घबराते थे.
और इस शो में नमिता थापर की तरह इनका भी एक डायलॉग ये सब दोगला पन है काफी फेमस हुआ था.आगे चलकर इसी डायलॉग पर इन्होंने एक किताब भी लिखी थी.
इस शो में इस बंदे के मुंह से मैने कभी बिजनेस ये शब्द सुना ही नहीं.ये डायरेक्टली बोल देते थे हमारे देश में बिजनेस की भाषा हिंदी है,इसलिए में इसे बिजनेस नही धंधा बोलता हु.आगे चलकर शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में इन्हे रिप्लेस किया गया.
ये तो इनकी शो में दिखाने देने वाली इमेज थी.अगर में इनके प्रोफेशनल फील्ड की बात करू तो अशनीन ग्रोवर भारत पे कंपनी के को फाउंडर थे.इनके एजुकेशन की बात करे तो IIT दिल्ली से इन्होंने ने अपना बि-टेक पूरा किया है.और बाद में IIM Ahmedabad से MBA की डिग्री भी हासिल कर चुके है.और आज के टाइम इनकी नेट वर्थ करीब करीब 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जाती है.
वैसे टीवी पर शो में उन्होंने अपनी पहचान काफी स्ट्रीक बनाई थी.लेकिन शार्क टैंक खतम होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना हसी मजाक वाला अंदाज भी बाकी influencers वाले के साथ शेयर किया.लेकिन हमेशा कुछ न कुछ कॉन्ट्रोवर्सी में रेहने के चलते शार्क टैंक के दूसरे सीजन में इन्हे रिप्लेस किया गया.
8.अमित जैन

अमित जैन ने इस साल शार्क टैंक इंडिया में अशनीर ग्रोवर को रिप्लेस किया है.और शार्क टैंक में अपना पहिला ही सीजन होने के चलते इनका कैसा स्वभाव होगा,तरीका कैसा होगा ये तो हम अभी बता नहीं सकते.वैसे बात करे अमित जैन तो ये कार देखो कंपनी के सीईओ है.
Shark Tank India Judges Net Worth.
Judges Name | Estimate Net Worth. |
Amit jain | ₹2,900 cr |
Anupam Mittal | ₹185 cr |
Namita Thapar | ₹600 cr |
Piyush Bansal | ₹600 cr |
Aman Gupta | ₹500 cr |
Vineeta Singh | ₹300 cr |
FAQ|सवाल जवाब
शार्क टैंक का दूसरा सीजन कब शुरू होगा?
shark tank india season 2,2 जनवरी 2023 से शुरू होने वाला है.
अशनीर ने शार्क टैंक क्यों छोड़ा?
इसकी कोई पक्की खबर अभी तक बाहर नहीं आई है. वही दूसरी तरफ काफी सारे न्यूज चैनल का कहना है की कई सारी कॉन्ट्रोवर्सी के चलते उन्हें रिप्लेस किया गया है.
शार्क टैंक क्या है in Hindi?
शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा टीवी शो है,जहा पर नए नए एंटरप्रेन्योर को आगे बढ़ने का मौका मिलता है.उन एंटरप्रेन्योर के लिए ये एक नया मंच है.
In Conclusion
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Shark Tank India Judge) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.