Goodwill Kya Hota Hai ?|ख्याति किसे कहते है ?

नमस्कार दोस्तो,QuickGuruji ब्लॉग में आपका स्वागत है,आज का हमारा टॉपिक है ख्याति जिसे इंग्लिश में गुडविल बोला जाता है.और जानेंगे की आखिर ख्याति किसे कहते है? इस सवाल का जवाब आज आप लोगो को मिलने वाला है.

उसी के साथ गुडविल के बारे में और भी कई सारे बाते आपको आज समझ में आणि वाली है.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

What Is Goodwill In Hindi (ख्याति किसे कहते है ?)

ख्याति किसे कहते है ?

Goodwill मतलब किसी भी बिजनेस में अपनी अच्छी सर्विस,प्रोडक्ट और क्वालिटी को मार्केट में बेचकर कमाया हुआ नाम/ब्रांड/रिस्पेक्ट मतलब गुडविल.

मार्केट में गुडविल बनाने का क्या फायदा ?

मार्केट में गुडविल बनाने का सबसे बड़ा फायदा होता है कंपनी के प्रॉफिट के पर.अगर कंपनी का मार्केट में अच्छा नाम और रेपुटेशन रहेगी तो Goodwill क्रिएट होगी,अब गुडविल बनेगी तो मार्केट में Sale ज्यादा होगी ,और जब Sale ज्यादा होगी तो कंपनी का प्रॉफिट भी ज्यादा बढ़ेगा.

इसलिए अगर हम आसान भाषा मेे बोलेे तो,मार्केट में Goodwill बनाने से कंपनी का Profit भी बढ़ होता है.

Can goodwill be bought or sold (क्या गुडविल को खरीदा या बेचा जा सकता है ?)

तो इसका आसान जवाब हैं जी हां,गुडविल को मार्केट में ख़रीदा और बेचा जा सकता है.

For Example- Mr.अमर की एक बहुत बड़ी Shop है मार्केट में,और वो उसे बेचना चाहते है.और उस Shop की आज के टाइम पे वैल्यू 10 लाख है.तो Mr Ravi ने Mr अमर से उनकी वो Shop 50 लाख मै ख़रीद ली.

तो यह एक बात समझ लीजिए Shop की कीमत तो 10 लाख थी,लेकिन ऊपर के जो 40 लाख Mr Ravi ने Mr अमर को दिए उसे ही Goodwill कहा जाएगा.

Balance-sheet में Goodwill की Entry कहा होती है ?

गुडविल एक Intangible Asset हैं,और Intangible Asset होने के वजह से इसकी एंट्री Balance Sheet के Non Current Asset मेे दिखाई देती है like,Balance sheet – Non current asset- Intangible asset – Goodwill

लेकिन सबसे Important बात गुडविल ज्यादातर उन्हीं कंपनियों की Balance-Sheet में देखने को मिलेंगी जो बहूत सालो से मार्केट में रन कर रही है.

Types Of Goodwill

  • Purchased Goodwill
  • Inherent Goodwill

Purchase Goodwill

जिस गुडविल को ख़रीदा और बेचा जा सकता है उसे Purchased Goodwill कहते हैं.

Inherent Goodwill

जिस गुडविल को ख़रीदा या बेचा ना जा सके उसे Inherent Goodwill कहां जाता है.

Purchase Goodwill को Balance Sheet में दिखाया जाता है.वहीं Inherent Goodwill की Balance Sheet मेे देखने को नहीं मिलती.

Goodwill से होगा क्या ?

Goodwill से होगा क्या ? ये बताने से पहिले आप मेरे एक सवाल का जवाब दीजिए.अगर कोई प्रोड्यूसर फिल्म बनाता है,तो वो बड़े एक्टर को लेना चाहता है अपने फिल्म में Like,सलमान खान या फिर शाह रुख खान.क्युकी उसे पता है मूवी की स्टोरी अगर अच्छी भी ना हो,तो मेरी फिल्म इतना तो कलेक्शन करेगी जिस से कम से कम मेरा पैसा तो डूबेगा नही.क्युकी फिल्म सलमान या शाह रुख खान के नाम पर चलेगी.तो यहां सलमान खान के नाम की गुडविल उस प्रोड्यूसर के काम आ गई.

(नोट:ये सलमान खान या शाह रुख खान वाला किस्सा बस आपको समझने के लिए मैंने बताया था.ताकि गुडविल को में और अच्छे से जाता सकू.)

मार्केट मेे हर दिन बहुत Competition बड़ता जा रहा है.तो ऐसे में आपके Customer कहीं और ना जाए इसलिए उन्हें बेहतरीन प्रोडक्ट और सर्विस दे यही Company का Motive होता है

ग्राहक को अच्छी क्वालिटी और सर्विस मिलने से मार्केट में धीरे धीरे उस कंपनी की गुडविल क्रिएट होना शुरू होती है.

जिस के चलते कंपनी का प्रॉफिट भी धीरे धीरे Increase होना शुरू होता है.और एक वक्त ऐसा आता है जब लोगो के बीच में उस ब्रांड की इमेज छप जाति है.जैसे की नूडल्स कई सारे है,मगर लोगो की जबान पर तुरंत मैगी आता है,टूथपेस्ट तो कई सारे कंपनियों के है मगर लोग दुकान जाकर बोलते है भैया एक कोलगेट देना.etc.

For Example

Online payment करने करने के कितने सारे मोड हैं Play Store पर जैसे की, Phonepe,Googlepay,Ptm etc.

ये कंपनिया हमेशा कोशिश रहते है कि आपने Customers अपने पास ही रहे ,इसलिए हमेशा ग्राहक को कोई ना कोई Cashback का Offers या दूसरे कोई Other Offer दे कर ग्राहक को अपने तरफ अट्रैक्ट करती है.

क्युकी पुराने ग्राहक से ही नए ग्राहक बनेंगे.इसलिए जितना हो सके उतना अपने ग्राहक को कंपनी खुश रखने की कोशिश करती है.ताकि मार्केट में उनका एक नाम बने.

हर Application कि अपने एक अलग Goodwill है जैसे ,Phonepe कैशबैक ऑफर देने के लिए ज्यादा जाना जाता है,वहीं Googlepe आपने ग्राहक को Security देने के लिए जाना जाता है etc.

इन्हे भी जरूर पढ़े :

FAQ

Goodwill Meaning In Hindi

ख्याति

What Is Goodwill In Accounting

Goodwill मतलब किसी भी बिजनेस में अपनी अच्छी सर्विस,प्रोडक्ट और क्वालिटी को मार्केट में बेचकर कमाया हुआ नाम

ख्याति का क्या महत्व है?

ख्याति (गुडविल) से कंपनी के प्रॉफिट बड़ जाते है.

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (ख्याति किसे कहते है?)आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे ब्लॉग पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *