House Rent Allowance Meaning In Hindi |HRA कैसे निकाला जाता है ?

HRA फुल फॉर्म ,HRA Calculation,HRA क्या होता है, एचआरए की गणना कैसे करे ?, एचआरए कितना मिलता है ? एचआरए कैसे निकाला जाता है ?,HRA Full Form In Salary

House Rent Allowance Meaning In Hindi नमस्कार दोस्तो,आज हम बात करने वाले है,HRA Full Form और उसके कैलकुलेशन के बारे में.और आज की पोस्ट पढ कर अपको HRA In Hindi बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है.

लेकिन इसके लिए आपको ये पोस्ट शुरू सेेेे लेकर आखिर तक पढ़नी है.तो ही अपको ये कॉन्सेप्ट समझ आ जाएगा.

HRA क्या है ?| What is HRA in Hindi

HRA Full Form.

यू तो इनकम टैक्स के सैलरी हेड में कई सारे allowance आते हैं.आज उन्हीं में से एक,HRA Allowance की हम बात करने वाले है.HRA Ka Full Form हे ‘House Rent Allowance’

Employee को अपने घर का भाड़ा (रेंट) Pay करने के लिए उसका बॉस(Employer) उसे कुछ पैसे देता है,सैलरी के अलावा उसे House Rent Allowance कहा जाता है.

For Example, Mr.साई पुणे में रहते है,और उनकी कंपनी उन्हे सैलरी के अलावा ₹ 5,000 एक्स्ट्रा Monetary Benefit देती है,ताकि वो अपना रेंट पे कर सके,तो उस बेनिफिट को HRA कहेंगे.

Allowance kya hote hai ? Puri jankari

HRA के बारे में कुछ बाते

HRA एक Personal Allowance हे,इसलिए इस के उपर टैक्स लगता है.लेकिन पूरे अमाउंट के उपर नहीं.कुछ पार्ट Exempt भी होता है.

जैसे आपने उपर के Example में देखा की Mr.sai को ₹ 5000 का HRA मिला,लेकिन उस में कुछ अमाउंट Exempt भी होता है,लाइक,₹2,000 अगर Exempt(माफ) हो गए ,तो बचा हुआ जो अमाउंट है उसे Taxable माना जाता है.

HRA Received₹5,000
(-)Exempt u/s 10(13a) (2,000)
Taxable HRA₹3,000
Mr.Sai का HRA Calculation

Calculation Of HRA In Hindi.

एचआरए की गणना कैसे करे ?|एचआरए कैसे निकाला जाता है?

HRA अगर आपको कैलकुलेट करना है,तो सबसे पहिले अपको HRA under section 10(13a) की Exemption लिमिट पता करना होगा .क्युकी एक बार अपको ये अमाउंट पता चल गई तो आपका HRA Calculation बहुत आसान होने वाला है.

Exemption under section 10(13a)

  • Actual HRA
  • Rent paid-10% of Salary
  • 40%/50% Salary

इन तीनों में से जिसकी सबसे कम अमाउंट होगी,वो HRA under section 10(13a) में शामिल की जाएगी.

और यह सैलरी का मतलब होता हे,

Basic pay +DA(forming part)+fixed % commission on turnover

ये सारे पार्ट को सैलरी में जोड़ा जाता है.

50% of salary तभी लिया जाएगा अगर उसका किराए का मकान Metro City जैसे, (दिल्ली,मुंबई,चेन्नई,कोलकाता) शहरों में हो.

Illustrations

Question 1
Particular
Basic salary38,000 p.a
Dearness allowances12,000p.a
(Forming part)
Commission5%
Turnover during the year6,00,000
HRA received7,000 p.a
Rent paid 8,000 p.a
Mr.Ram from Thane.

DA और DA forming part क्या होता है ?

Find how much exemption is available in respect of HRA.answers⬇️

अब इस case में Mr. राम को पूरे साल का HRA Received हुआ है ₹ 7,000.तो वो पूरे ₹ 7,000 पर टैक्स नहीं निकलेगा.उस में से कुछ पार्ट Exempt भी होगा.तो पहिले उसे कैलकुलेट करते है.तो हमे अपनी टैक्सबल वैल्यू मिल जाएगी.

Particular
HRA received7,000
(-)Exempt u/s 10(13a)
(जो तीनों में से कम होगा)
Actual HRA7,000
Rent paid-10% of Salary
(8,000 – 8,000)
Nil
40% of salary
(80,000×40/100)
32,000(Nil)
Calculation of HRA7,000

यहां अपको किसी तरह की कोई Exemption नहीं मिली क्युकी आपकी lowest value ही 0 आ गई है, इसलिए Mr.Ram का पूरा HRA Taxble हो गया है.

और एक बात याद रखे,जितने महिने का HRA मिला है,उतने महिने की सैलरी लेने हे.अब उपर के Example में हमे पूरे 12 महिने HRA मिला इसलिए हम ने पूरे 12 महिने के सैलरी को शामिल किया है.

अगर 3 महिने का HRA मिलेगा तो,उसी 3 महिने की सैलरी को शामिल करेंगे.

Working Note On Salary
Basic Pay38,000
+DA (forming part)12,000
+Fixed %
commission on turnover
(6 लाख़ पर 5%)
30,000
HRA salary.80,000

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े.

Difference Between Deduction & Exemption in Hindi

Special Bearer Bonds 1991

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल House Rent Allowance Meaning In Hindi पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *