IPS Kaise Bane पूरी जानकारी | IPS बनने के लिए क्या करना चाहिए ?

IPS बनने के लिए क्या करना चाहिए: नमस्कार दोस्तों,आज हम बात करने वाले है, IPS Full form in hindi के बारे में और जानेंगे की,IPS officer kaise bane in hindi

और इस पोस्ट को पूरा Read करके आपके सारे doubt क्लियर होने वाले है.IPS in hindi और IPS Exam से रिलेटेड जैसे की,IPS Salary,IPS Training,IPS full form,IPS Ki Tayari Kaise Kare,IPS officers kaise bane,IPS age limit इन सब के बारे में आज हम बात करने वाले है.

IPS की स्थापना साल 1948 में की गई थी.और आज के टाइम भारतीय पुलिस और सरकारी नोकरी में ये पोजीशन सबसे respectful पोजीशन मानी जाती हे.1948 से पहिले इसे इंपीरियल पुलिस के नाम से जाना जाता था.

आईपीएस फूल फॉर्म- IPS Full Form

IPS ka full form हे,Indian Police Service और हिंदी में इसे भारतीय पुलिस सेवा कहा जाता हे.

आईपीएस कैसे बनेHow To Become IPS Officer In Hindi

IPS Full Form

इंडिया में कई सारे ऐसे famous आईपीएस ऑफिसर हे,जिनकी अपनी अलग एक पहचान है जैसे की,

  • Annamalai IPS जिन्हे कर्नाटका सिंघम के नाम से जाना जाता था.
  • Kiran Bedi IPS जो पहली महिला आईपीएस officer है.
  • Sachin Atulkar IPS जिन्हे अपनी फिटनेस और बॉडी के लिए जाना जता है etc.

तो भारत में कोई सारे ऐसे युवा लोग है,जो इन्हे आदर्श मानकर IPS बनाना चाहते है.लेकिन उन्हें सही प्रोसेस नहीं मालूम होती .

तो आज हम step by step ये समझेंगे कि IPS कैसे बने(how to become IPS officer in India full information)

सबसे पहिले दसवीं पास करे.

आईपीएस ऑफिसर बनने की शुरुआत 10 वी कक्षा को पास कराने से ही होती है,ये पहला कदम है आपका आईपीएस बनने की और

अपनी 12 th क्लास पास करे

10 th पास आउट होने के बाद अपको जिस stream में interest हे(Arts Commerce Science),वो stream लेके अपना 12 th कंप्लीट करे.

Graduation Degree Pura Kare

12 th पूरा करने के बाद,अपको पूरा फोकस graduation में देना है,क्योंकि जितना मन लगाकर आप अपने ग्रेजुएशन को पूरा करोगे उतना ही फायदा आपको आगेेेे चलकर मिलने वाला है.

[Note- IPS बनने के लिए 10 th और 12 th और ग्रेजुएशन में किसी तरह की कोई percentage की requirement नहीं होती, बस आप ग्रेजुएट पास हो उतना काफी ]

UPSC Exam Ke Liye Apply Kare

तीन साल की कड़ी मेहनत करके आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करते हो उसके बाद अपको UPSC की exam के लिए अपको Online अप्लाई करना होगा उनके website के उपर जा कर.

और website पर अप्लाई कराने के बाद अपको, preliminary exam, main exam और interview इस में पास होना होगा तभी जाके अपको IPS की नोकरी दी जाती है.

UPSC kya hai |UPSC Fullform in hindi

UPSC का फूल फॉर्म हे, Union Public Service Commission.

अगर आपको एक IPS officer बनना है,तो UPSC के बारे में जानकारी होना चाहिए क्युकी UPSC ही all Indian Civil Service के exam को भारत में हर साल conduct करती है.

जिसमें IPS,IAS,IFS इन जैसे exam को UPSC के तहत लिया जाता हे.

UPSC के बारे में पूरी जानकारी.

Preliminary Exam(1 st Level)

UPSC exam में अप्लाई करन के बाद आपका पहला काम यही है कि preliminary stage को clear करना.और ये exam आम तौर पर जुलाई – अगस्त के बीच मे ली जाती है.

यहां 200-200 मार्क्स के दो पेपर होते है,और ये पेपर MCQ टाइप में होते हे.

Main Exam (2nd Leval)

Preliminary stage में पास होने के बाद आता है दूसरा स्टेज Main exam का.और ये Main Exam नवंबर या दिसंबर में आयोजित की जाती है.

ये Preliminary Exam के मुकाबले काफी ज्यादा मुश्किल होती है.और इस में descriptive type सावल होते हे.

Interview (Last Leval)

Main exam में पास होने के बाद अब बारी आती है Interview की.और ये interview पूरे 275 मार्क्स का होता है. Interview में आपके 40-45 minutes लिए जा सकते हे.

और यह इंटरव्यू में देखा जाता है आपका knowledge, आपकी सोच,कॉन्फिडेंस, behaviour,आपका रिएक्शन ये सब देख कर ही यह अपको मार्क्स दिए जाते है इंटरव्यू में.

IPS की ट्रेनिंग पूरी करे

इन तीनों मुश्किल स्टेज को पास कराने के बाद अपको IPS की ट्रेनिंग(IPS training) को पूरा करना होता हे.ट्रेनिंग के लिए अपको मसूरी या हैदराबाद जैसे IPS training centre के शहरों में बेजा जा सकत है.

इस ट्रानिंग में अपको physically और mentally तयार किया जाता है.और जैसे ही आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है,तो अपको आपकी पोस्ट दी जाती है.

उपर का artcile पढ़के अपको IPS Selection Process In Hindi और IPS officer kaise banate hai के बारे में पता चल गया होगा.अब कुछ और बातो के बारे में जानते हैं.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

IPS ke liye Age Limit

Ips officer बनने के लिए अपनी उम्र कम से कम 21 साल की होनी चाहिए .और ज्यादा से ज्यादा 32 साल.

ClassAge limitAttempts
General21-32 साल6 बार attempt कर सकते हो
OBC21-35 साल
(+3 साल की छूट)
9 बार attempt कर सकते हो
SC/ST21-37 साल
(+5 साल की छूट)
कोई लिमिट नहीं है.

IPS Physical Fitness

IPS Ke Physical Fitness में सबसे ज्यादा फोकस Height,Chest और Eyesight के उपर रखा जाता है

  • Height– पुरषों की height कम से कम 165 से.मी होनी चाहिए और महिलाओं की height कम से कम 150 से.मी होनी चाहिए.
  • Chest– पुरषों की chest 84 से.मी होना चाहिए और महिलाओं की 79 से.मी होना जरूरी हैं
  • Eyesight– IPS में traning लेने वाला हर इंसान की आंखे स्वस्थ हो ये ज़रूरी नहीं,हो सकता है कि कई लोगो की आखे अच्छी हो और कई लोगी की कमजोर.अब जिनकी आंखे अच्छे हैं उनका vision 6/6 या 6/9 होना जरूरी और जिनकी आंखे कमजोर है उनका vision 6/12 या 6/9 होना जरूरी.

IPS Officer की सैलरी क्या होती है ?

आईपीएस Officer की Rank के हिसाब से उनकी Estimate सैलरी.

IPS Post ips officer salary
Deputy Superintendent of police56,100
Additional Superintendent of policy67,100
Sr.superintendent of police 78,800
Deputy Inspector General Of Police1,31,100
Inspector General Of Police1,44,200
Additional Director General Of Police2,05,400
Director-General Of Police2,25,000
ips salary

Motivation

दोस्तो आईपीएस एग्जाम की तयारी करना बहुत ही मुश्किल होता है,आप सोच कर देखो लाखो लोग भारत में आईपीएस बनने के लिए हर साल हजारों फॉर्म भरे जाते हे,लेकिन कुछ ही लोग Interview लेवल तक जा पाते है और उसे crack करके दिखाते है.

कई लोग अपने पहिले ही attempt में और कम उमर में इसे crack कर लेते है,अपने हसन सफिन इनका नाम तो सुना होगा ये भारत के youngest ips officer हे.

तो कई लोगो को टाइम लगता है.अब जिन्हे टाइम लग रहा है उन्हे frustrated होने की कोई जरुरत नहीं है.अगर आपका सपना IPS officer ही है तो आप भी बन ही जाओगे बस थोड़ी और मेहनत कीजिए.क्युकी असफलता हमेशा कुछ ना कुछ सीखा कर ही जाती है.

FAQ

IPS का फुल फॉर्म क्या है ?

Indian Police Service

IPS की स्थापना कब हुई थी ?

1948

भारत के सबसे Youngest आईपीएस ऑफिसर कोन है ?

हसन सफीन

आखरी निवेदन –

दोस्तो हम आशा करते है कि आपको IPS बनने के लिए क्या करना चाहिए ये जानकारी अच्छी लगी होगी.

अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.कोई सवाल है तो हमे नीचे कमेंट् करके जरूर पूछिए .

ऐसे ही नए नए पोस्ट read करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 icon को press करो, ताकी न्यू आर्टिकल की notification अपको सबसे पहिले मिले

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *