SDM Full Form in hindi|SDM कोन होता है|एसडीएम का वर्क क्या होता है ?

एसडीएम का वर्क क्या होता है : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बात करने जा रहा हूं,जिले के दूसरे सबसे पावरफुल पर्सन SDM ऑफिसर के बारे में.और आज के इस लेख को पढ़ कर आपको पता चल जायेगा कि,SDM kon hota hai और SDM officer kaise bane. तो चलिए शुरू करते है.

Full Form Of SDM

SDM का फूल फॉर्म Sub Divisional Magistrate.और इसे हिंदी मेे (SDM full form in hindi) उप प्रभागीय न्यायाधीश कहां जाता है.

28 राज्य मिलकर हमारा ये भारत देश बना है.और हर एक राज्य में कई सारे जिले होते है.और हर एक जिले में सबसे ज्यादा पावर किसी के पास होती है तो वो है DM. जिसे आप कलेक्टर भी कहते हो. डीएम(DM) के बाद दूसरे नंबर पर आता है एसडीएम (SDM).

आसान भाषा में आप ये बोल सकते हो कि,एसडीएम किसी जिले का दूसरा सबसे पावरफुल अधिकारी होता है.जो डीएम के अंडर काम करता हैं.

SDM को कई सारे अपने जिम्मेदारियों को निभाना होता है. एक SDM ऑफिसर को खुद का काम तो करना ही पड़ता है, लेकिन उसके साथ डीएम(DM) की गैरमौजूदगी में एसडीएम(SDM) को ही डीएम(DM) के सारे काम को देखना पड़ता है.

How To Become A SDM Officer In Hindi.

SDM Full Form

SDM Officer Kaise Bane ? SDM ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहिले तो आपको अपना Graduation पूरा करना होगा.Graduation आप किसी भी स्ट्रीम (Science Arts Commerce) से पूरा कर सकते हो.Graduation पूरा करने के बाद SDM Officer बनने के लिए आपके पास दो तरीके होते है.

SDM Officer बनने का पहिला तरीका

Graduation पूरी करने के बाद आपको UPSC CSE के परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा.अप्लाई करने के बाद अपको यूपीएससी के तीनों स्टेज Prelim,Mains और Interview इन्हे क्रैक करना होगा तब जाके आप एक SDM Officer बन जाते हो.

What is UPSC in hindi ?

SDM Officer बनने का दूसरा तरीका

अगर आप UPSC कर के SDM ऑफिसर नहीं बनना चाहते,तो इसे क्रैक करने का दूसरा तरीका भी है.अब उसके बारे में बात करते है.

SDM Officer बनने के लिए आपको स्टेट की PCS परीक्षा देनी होगी.For Example

  • अगर आप महाराष्ट्र से हो ,तो अपको MPSC.
  • हरियाणा से हो,तो HPSC
  • राजस्थान से हो,तो RPSC etc.

स्टेट की PCS परीक्षा में अप्लाई करने के बाद अपको वाहा के Prelim,Mains और Interview में पास होना होगा.तब जाके आप SDM officer के लिए घोषित किए जाते हो.

UPSC परीक्षा भारत की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा होती है,इसलिए कई सारे बच्चे जिन्हे UPSC परीक्षा कठिन लगती है,वो State की PSC परीक्षा दे के SDM Officer बनने की कोशिश करते है.

Age Limit

SDM ऑफिसर की एग्जाम देने के लिए आपकी उमर कम से कम 21 और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए.लेकिन अगर आप Special Category मेे आते हो,तो आपके लिए कुछ छूट दी गई है .

Class Age limit
General21 -40 वर्ष
OBC\SC\ST21-45 वर्ष
PWD21-55 वर्ष
Age Limit

SDM Officer के कार्य क्या होते है ?|एसडीएम का वर्क क्या होता है

एक SDM Officer के कंधो पे कई सारे कामों की जिम्मेदारी होती है जैसे की,

  • Marriage Certificate बनना
  • पूरे जिले और शहर की देखरेख करना
  • एक जिले या शहर में अलग अलग टाइप के licence बनाना.
  • अगर उसके शहर या जिले मेे किसी तरह की कोई प्राकृतिक दुर्घटना होती है,तो उन लोगों तक हेल्प पहुंचाना
  • DM की गैरमौजूदगी में SDM कोही DM के सारे काम को देखना पड़ता है.

SDM Ki Salary |SDM की सैलरी

SDM Officer के सैलरी की कोई फिक्स अमाउंट नहीं है,SDM Officer सैलरी शुरवात में ₹56,100 होती है.हर राज्य के SDM ऑफिसर की सैलरी अमाउंट अलग होती है.लेकिन एक SDM की टोटल सैलरी ₹56,100 से ₹1,00,000 के बीच मेे होती है.और जैसे जैसे आपका अनुभव बड़ता जाता है,वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बड़ती जाती है.

What Facilities SDM Get

SDM Officer को अच्छी सैलरी के साथ साथ,कई सारे बेहतरीन फेसिलिटी भी दी जाती है जैसे की,

  • ऑफिसर को रहने के लिए अच्छा सा सरकारी घर दिया जाता है.
  • उस घर के लिए सिक्युरिटी गार्ड,रसोइया, माली जैसे घरेलू नौकर की सुविधा सरकार प्रोवाइड कराती है.
  • फ्री बिजली और टेलिफोन Service जिसका बिल सरकार पे करती है.
  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन फैसिलिटी.
  • स्टडी लीव
  • कभी कभी काम के वक्त अपको दूसरे शहर या राज्यो मेे जाना पड़ता है ,तब वाहा रुकने के लिए अच्छी सुविधा etc.

What is Allowance in hindi

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल एसडीएम का वर्क क्या होता है? और एसडीएम कोन होता है ये पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *