Revenue Meaning In Hindi With Example | What Is Revenue ?

Revenue Meaning In Hindi With Example,What Is Revenue,Revenue kya hai,Type of Revenue.

What is Revenue(Revenue Kya Hai ? )

Revenue Meaning In Hindi: रेवेन्यू मतलब अपने प्रोडक्ट या गुड्स को मार्केट में सेल करके जो पैसा एक बिजनेसमैन के पास आता है उसे रेवेन्यू कहते है.होप अब आप समझ गए होंगे.इसे और अच्छे से समझ ने के लिए एक उदाहरण देखते है.

उदाहरण– एक बिजनेसमैन है Mr.Jethalal उनकी Gada इलेक्ट्रॉनिक नाम की दुकान है.और उन्होंने जनवरी महीने में पूरे 20 मोबाइल की सेल की और एक मोबाइल की कीमत ₹10,000 थी जिसके चलते उन्हें उस महीने में ₹2,00,000 मिले,तो उस पैसे को रेवेन्यू बोला जायेगा.

Type Of Revenue( Revenue के प्रकार )

रेवेन्यू दो तरह के होते है

  • Operating Revenue
  • Non Operating Revenue

दोस्तो आगे मे Operating और Non Operating Revenue के बारे में बताने से पहिले एक उदाहरण आपके साथ शेयर करूंगा जिसके चलते आपको ये दोनो Concept आसानी से समझ आ जायेंगे.

उदाहरण:

Mr. भिड़े जिनका आचार और पापड़ का काफी फैला हुआ बिजनेस है.वो बिजनेस करके उनका सालाना अच्छा खासा रेवेन्यू जनरेट होता है.

लेकिन एक बार क्या हुआ Mr. भिड़े के रत्नागिरी वाले काका ने उन्हें काफी सारे हापुस आम खाने के लिए भेजे .तो भिड़े ने कुछ हापुस आम आपने पास खाने ले लिए रखे.और बाकी बचे हुए आम ₹40,000 में बेच दिए.जिसके चलते उन्हें उस महीने उनके बिजनेस में आचार पापड़ से ₹50,000 और आम बेच कर 40,000 रुपए का रेवेन्यू जनरेट हो गया. मतलब उस महीने उनकी सेल ₹ 90,000 की हो गई.

अब यहां मेरा प्वाइंट ध्यान से समझो.Mr. भिड़े का मेन बिजनेस आचार और पापड़ का था.हापुस आम बेचना उनका बिजनस नही है.फिर भी उन्होंने उसे बेचा जिसके चलते उनका रेवेन्यू अच्छा खासा बड़ गया.

तो मेरा आपसे एक सवाल है.Mr. भिड़े ने अपने मेन बिजनेस से कितने रुपए कमाए थे.तो आपका जवाब होगा ₹50,000.तो बस इस बात को समझो Mr.भिड़े का मेन बिजनेस से जो भी पैसा उनके पास आया,वो उनका Operating Revenue हो गया.

हापुस आम तो उनके बिजनेस के लिए एक एक्स्ट्रा Secondary Source बना.लेकिन हर बार थोड़ी वो आम बेच कर पैसा कमाने वाला है.वो तो इस साल बहुत सारे हापुस आम आ आगे थे उनके पास.इसलिए उन्होंने उसे बेचा.

ज्यादा दिन अगर उन आम को घर में रखते तो वो खराब भी हो सकते थे.इसलिए Mr. भिड़े ने उन आम को बेचना ही सही समझा.जिस के चलते उन आम को बेच कर जो पैसा उनके पास आया उसे हम Non Operating Revenue कहेंगे.

Operating Revenue V/s Non Operating Revenue.

उपर के उदाहरण को अगर आपने ध्यान से पढ़ा हो तो आपको समझ आ गया होगा की,

  • मेन बिजनेस(Core Business) के प्रोडक्ट सेल करके जो भी आप कमाते हो वो आपके बिजनेस का Operating Revenue होता है.जैसे उपर वाले उदाहरण में,Mr. भिड़े को आचार और पापड़ से मिलने वाला पैसा उनके लिए Operating Revenue था.
  • कंपनी के Core Business के अलावा भी अगर कंपनी को कही और से रेवेन्यू मिल रहा है,तो उस रेवेन्यू को Non Operating Revenue कहा जायेगा.जैसे उपर वाले उदाहरण में Mr.भिड़े को अपना core business (आचार और पापड़) के अलावा आम बेच कर जो 40,000 रुपए मिले वो उनके लिए Non Operating Revenue था.

रेवेन्यू प्रॉफिट से अलग कैसे ?

एक पेन बनाने वाली कंपनी ने साल भर में, पेन के 10,000 यूनिट्स बेचे थे.और एक पेन की कीमत थी 10 रुपए.जिसके चलते उनके पास उस साल 1,00,000 रुपए का रेवेन्यू जेनरेट हो गया.लेकिन साल भर में जो 10,000 यूनिट्स उस कंपनी ने बेचे थे, उस के उपर कुछ खर्चा भी किया होगा.तो मान लो पेन के 10,000 यूनिट्स बनाने के लिए कंपनी ने 30,000 रुपए का खर्चा हुआ.

तो उस 30,000 रुपए के खर्चे को रेवेन्यू में से कम करदो.तो जो अमाउंट आपको मिलेगी वो आपका प्रॉफिट होगा.यहां उस कंपनी का प्रॉफिट ₹70,000 हुआ.

दोस्तो हमेशा याद रखो प्रॉफिट और रेवेन्यू एक दूसरे से काफी अलग है.अपने कॉलेज वक्त पर,में भी पहिले इन दोनो को एक ही समझ ता था.लेकिन बाद में पता चला इन दोनो के बीच का असली फर्क.जो मैने आपको उपर बता दिया.

FAQ

Revenue kya hai.

आसान भाषा में बताऊं तो,रेवेन्यू मतलब कंपनी की टोटल सेल्स.

रेवेन्यू कितने तरह के होते है ?

(सिर्फ2)ऑपरेटिंग रेवेन्यू और नॉन ऑपरेटिंग रेवेन्यू.

Revenue Meaning In Hindi

राजस्व

Read Also:

आखरी शब्द

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Revenue Meaning In Hindi)आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे फाइनेंस,Taxation,Case Study और स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ न कुछ नया जानना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

5 Comments

    1. ha dost vaibhav bhaut hi dimag wala ladka hai, god bless you vaibhav ne meri sabhi confusion ko door kar diya, mera dimag bhaut hi uljha huwa tha lakin aaj fresh ho gaya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *