Top Richest Cricketer In IPL History(In Hindi)

Top Richest Cricketer In IPL History, आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडयों की सूची,आईपीएल में सबसे अधिक पैसे कमाने वाले खिलाडी,आईपीएल में कमाई के मामले में नंबर वन पर कोन है ?

Top Richest Cricketer In IPL History: नमस्कार दोस्तो,आज हम बात करेंगे आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की(Top 10 Richest Cricketer In IPL).आज के टाइम पर आईपीएल में अब बहुत ही कम ऐसे प्लेयर बचे है जिन्होंने आईपीएल के सभी सीजन(2008 to 2021) खेले है.और इन सभी सीजन खेलने के चलते उनकी कमाई करोड़ी में हो रही है.और कुछ प्लेयर्स की कमाई तो आईपीएल से ही 100 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है.

तो आज का आर्टिकल का पढ़ कर आप जानेंगे आईपीएल में उनके सफर के बारे में, कोनसे साल में किस टीम का वो हिस्सा रहे,कितने में उन्हे खरीदा या रिटेन किया था ये सब आज आपको पता चलने वाला है,तो चलिए शुरू करते है.

Top Richest Cricketer In IPL History(आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाडयों की सूची)

10.शेन वॉटसन

Top Richest Cricketer In IPL History में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 10 th नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑल राउंडर शेन वॉटसन.

शेन वॉटसन का आईपीएल(IPL In Hindi) का सफर 2008 में राजस्थान रॉयल टीम के साथ 50 लाख रुपए में शुरू हुआ था.और 2008 से 2015 तक वो टीम के साथ बने रहे और कुछ सीजन में राजस्थान टीम की कप्तानी भी की.2011 और 2014 में राजस्थान की टीम ने उन्हे रिटेन करके इनकी सैलरी भी बढ़ाई थी.जिस में 2011 में उन्हे 5 करोड़ और 2014 में 12.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

लेकिन 2016 में राजस्थान की टीम पर बैन लगने के बाद वो ऑक्शन पोल हिस्सा बने जिस के चलते 2016 के ऑक्शन में उनको आरसीबी टीम ने पूरे 9.5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया था.और उस टाइम आईपीएल 2016 के ऑक्शन के वो सबसे महंगे प्लेयर्स थे.

लेकिन आरसीबी टीम का,साथ उनका दो सालो(2016-2017) तक ही बना रहा.2018 के बड़े ऑक्शन में उन्हे CSK की टीम ने पूरे 4 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया.और इसी टीम के साथ आखरी बार खेलकर उन्होंने आईपीएल से रिटायरमेंट ले ली. 2008 से लेकर 2020 तक आईपीएल से उन्होंने करीब करीब 77 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है.

9.रोबिन उथप्पा

Top Richest Cricketer In IPL History में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 9 th नंबर पर है रोबिन उथप्पा.रोबिन ने अपने आईपीएल करियर की शुरवात मुंबई इंडियन से की थी जहा मुंबई ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपए में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया था.बाद में उन्हे अगले सीजन में आरसीबी टीम में ट्रांसफर कर दिया था.

साल 2009 और 2010 में रोबिन आरसीबी का हिस्सा बनने के बाद आईपीएल 2011 के बड़े ऑक्शन में उन्हे पुणे वॉरियर्स इंडिया के टीम ने 9.6 करोड़ रुपए जैसे बहुत बड़ी बोली लगा कर अपने टीम का हिस्सा बनाया.और ये सफर 2011,2012 और 2013 तक चला बाद में पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम ने ही आईपीएल से अपना नाम वापस लिया.

पुणे के टीम ने आईपीएल से अपना नाम वापस लेने के बाद रोबिन आईपीएल 2014 के बड़े ऑक्शन का हिस्सा बने.जहा रोबिन को केकेआर के टीम ने पूरे 5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा.और 2014 से लेकर 2019 तक रोबिन केकेआर का हिस्सा रहे.लेकिन आईपीएल 2020 में उन्हे 4 करोड़ की रुपए में राजस्थान के टीम ने खरीदा और एक ही सीजन खेलने के बाद उन्हें 2021 के आईपीएल के लिए सीएसके टीम में ट्रेड कर दिया.और उसी के चलते अबतक रोबिन उथप्पा आईपीएल से 78 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर चुके है.

8.युवराज सिंह

साल 2008 में 4.25 करोड़ रुपए में युवराज सिंह ने अपने आईपीएल करियर का आगाज पंजाब टीम के साथ किया था.3 साल पंजाब टीम से खेलने के बाद आईपीएल 2011 के बड़े ऑक्शन पुणे की टीम ने उन्हे पूरी 8.28 करोड़ रुपए में खरीदा.और पुणे के साथ भी उनका सफर तीन सीजन तक बना रहा.

उस के बाद 2014 के बड़े ऑक्शन में आरसीबी टीम में युवराज सिंह को पूरे 14 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने आरसीबी टीम का हिस्सा बनाया.और 14 करोड़ रुपए के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने भी बने.

लेकिन एक साल आरसीबी का हिस्सा बनने के बाद आरसीबी Management ने उन्हे आईपीएल 2015 के ऑक्शन के लिए रिलीज किया.

लेकिन एक बार फिर आईपीएल 2015 के ऑक्शन में युवराज की चांदी हो गई.इस बार वो पिछले वाले ऑक्शन प्राइस से भी ज्यादा महंगे बिके.पूरे 16 करोड़ में उनको दिल्ली की टीम ने खरीदा.

इतने महंगे दाम पर बिकने के बाद भी खराब फॉर्म के चलते दिल्ली के साथ उनकी बनी नही और उन्हें आईपीएल 2016 के ऑक्शन के लिए रिलीज किया.

2016 में रिलीज होने के बाद SRH टीम ने उन्हे 7 करोड़ रुपए में उन्हे 2 सालों के लिए अपने टीम में शामिल किया.

2018 और 2019 में युवराज सिंह पंजाब और मुंबई इंडियंस जैसे टीम का हिस्सा थे.जहा 2018 में पंजाब ने उन्हे अपने Base Price 2 करोड़ रुपए पर खरीदा था.वही 2019 में मुंबई ने 1 करोड़ रुपए की बसे प्राइस पर बोली लगाकर उन्हें अपने टीम का हिस्सा बनाया.और मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते ही उन्होंने साल 2019 में अपना आखरी मैच खेला.इतने सारे टीम्स का हिस्सा रहे युवराज सिंह ने आईपीएल से कुल 84 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है.

7.गोतम गंभीर

अपने पूरे आईपीएल करियर में गोतम सिर्फ दो टीम्स का हिस्सा थे.एक थी दिल्ली और दूसरी टीम थी केकेआर.आईपीएल करियर की शुरवात उनकी दिल्ली टीम के साथ हुई थी.जहा दिल्ली ने उन्हे 2.9 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था.और 2008 से लेकर 2010 तक वो दिल्ली टीम के साथ जुड़े रहे.

लेकिन आईपीएल 2011 के बड़े ऑक्शन में केकेआर की टीम ने उन पर 11 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाकर अपने टीम का हिस्सा बनाया था.और उस वक्त 2011 में गोतम गंभीर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बने थे.और सात साल यानी 2011 से लेकर 2017 तक वो केकेआर टीम का हिस्सा बने रहे.

लेकिन 2018 के बड़े ऑक्शन में वो ऑक्शन पोल में चले गए जिस के चलते दिल्ली की टीम ने उन पर 2 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने टीम का एक बार फिर से हिस्सा बनाया.और इसी टीम के साथ 2018 में उन्होंने अपना आखरी आईपीएल सीजन खेलकर रिटायरमेंट ले ली.लेकिन अपने 10 साल के आईपीएल करियर में उन्होंने 94 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाए की है.

6.सुनील नारायण

आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में छटवे नंबर पर है वेस्ट इंडीज के जादुई स्पिनर सुनील नारायण.

इनका सफर साल 2012 में केकेआर टीम के साथ शुरू हुआ था और अभी भी वो केकेआर टीम का ही हिस्सा है.केकेआर ने 3.5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर साल 2012 में इन्हे अपने टीम का हिस्सा बनाया था.और बाद में इनका आईपीएल में कमाल का परफॉर्मेंस देख कर टीम ने उन्हे साल 2014 में रिटेन करके 9.5 करोड़ रुपए और 2018 में रिटेन करके 12.50 करोड़ रुपए दिए थे.जिसके चलते 2012 से लेकर अब तक उन्होंने आईपीएल से पूरे 95 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है.

5.AB.De Villiers

क्रिकेट के सुपरमैन और MR.360 के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर AB.De Villiers को साल 2008 में दिल्ली की टीम ने 3.90 करोड़ रुपए में खरीदा और दिल्ली के लिए उन्होंने आईपीएल के शुरवात के तीन सीजन भी खेले .लेकिन 2011 में वो आरसीबी टीम का हिस्सा बने,उन्हे आरसीबी ने पूरे 5.8 करोड़ रुपए में अपने टीम में शामिल किया.और तब से लेकर 2021 तक वो आरसीबी टीम का हिस्सा बने रहे. साल 2021 का आईपीएल सीजन उनके करियर का आखरी सीजन था.

आरसीबी टीम ने उन्हे साल 2014 और 2018 में अपने टीम में रिटेन किया था.जिस के चलते साल 2014 में उन्हे 9.50 करोड़ और 2018 में 11 करोड़ रुपए आरसीबी टीम ने उन्हे दिए थे.जिस के चलते डिविलियर्स ने अभी तक आईपीएल में 102 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाए की है.

4.सुरेश रैना

आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले सुरेश रैना भी पीछे नहीं है, साल 2008 में उन्हे सीएसके के टीम ने 2.6 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम का हिस्सा बनाया.और बाद में 2011 और 2014 में रिटेन करके,उन्हे साल 2011 के लिए 6 करोड़ और 2014 में 9.5 करोड़ रुपए दिए गए

लेकिंग 2015 के बाद सीएके टीम बैन हो गई जिसके चलते 2016 में सुरेश रैना को ऑक्शन ड्राफ्ट सिस्टम में गुजरात की टीम में पिक किया.जहा वो उनकी पाहिली चॉइस थे उसी के चलते उन्हे दो सीजन खेलने के लिए 12.50 रुपए मिले.

और 2018 में सीएसके के वापसी के साथ वो फिर से सीएसके टीम का हिस्सा बने और वहा उन्हे सीएसके Management पूरे 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया.और तब से लेकर अब तक उन्होंने आईपीएल से 110 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है.

3.विराट कोहली.

साल 2008 में आरसीबी टीम ने विराट कोहली को सिर्फ 10 लाख रुपए के प्राइस में ऑक्शन से खरीदा था.और आईपीएल 2008 से लेकर अभी तक विराट कोहली आरसीबी टीम का ही हिस्सा रहे है.

क्रिकेट में जैसा जैसा उनका लेवल बढ़ता गया,वैसे वैसे उनकी आईपीएल सैलरी भी बड़ती ही चली गई.साल 2011 में उन्हे आरसीबी ने 8 करोड़ रुपए,2014 में 12.50 करोड़ रुपए और 2018 में उन्हे 17 करोड़ रुपए में अपने टीम में रिटेन किया.जिस के चलते आईपीएल से अब तक विराट कोहली 143 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर चुके है.

2.रोहित शर्मा

आईपीएल में आज रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम का एक बहुत बड़ा नाम है,लेकिन इस हिटमैन की आईपीएल करियर की शुरवात साल 2008 में डेक्कन चार्जेस टीम के साथ हुई थी.डेक्कन चार्जेस टीम ने उन्हे पूरे 3 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में खरीद लिया था.और तीन साल वो डेक्कन चार्जेस हिस्सा बने रहे.

लेकिन आईपीएल 2011 के बड़े ऑक्शन में रोहित को मुंबई की टीम ने पूरी 9 करोड़ रुपए में खरीदा.और तब से लेकर अब तक रोहित शर्मा मुंबई टीम का एक बड़ा नाम बन चुके है.

मुंबई इंडियंस ने 2014 में 12.50 करोड़ और 2018 में 15 करोड़ रुपए में उन्हे अपने टीम में रिटेन किया.जिस के चलते आईपीएल से अब तक रोहित शर्मा 146 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुके है.

1.महेंद्र सिंह धोनी.

Top Richest Cricketer In IPL History के लिस्ट में पहिले नंबर पर है, हम सब के फेवरेट कैप्टन कूल एमएस धोनी.एमएस धोनी को साल 2008 में सीएसके टीम में पूरे 6 करोड़ रुपए की बोली लगा कर अपने टीम का हिस्सा बनाया था.

2008 से लेकर 2015 तक वो सीएसके टीम का हिस्सा बने रहे.जिस में 2011 में उन्हे 8.2 करोड़ और 2014 में 12.50 करोड़ रुपए में सीएसके की टीम ने उन्हे रिटेन किया था.

लेकीन 2015 में सीएसके टीम बैन होने के बाद 2016 में धोनी ऑक्शन ड्राफ्ट सिस्टम के जरिए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का हिस्सा बने .जहा उन्हे वहा भी दो साल के लिए 12.50 करोड़ रुपए दिए गए.

लेकिन ये टीम सिर्फ दो सालो के लिए थी,दो सालो का कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने के बाद 2018 में फिर से सीएसके की टीम ने धोनी को पहिला रिटेंशन देते हुए,उन्हे 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया.और तब लेकर अब तक वो सीएसके टीम का ही हिस्सा है.और आईपीएल में अब तक करीब करीब 152 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुके है.

Note- (दोस्तो यह मैने आपको आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर्स के नाम बताए है. लेकिन एक बात याद रखे यह हम ने आईपीएल 2008 से लेकर 2021 तक के आईपीएल सीजन को कवर किया है.आईपीएल 2022 में रिटेंशन प्लेयर्स की सैलरी और ऑक्शन सैलरी को यहां Add नही किया है.)

FAQ

आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला भारतीय खिलाड़ी कोन है ?

एमएस धोनी

आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले विदेशी खिलाड़ी कोन है

AB.De Villiers

आईपीएल में अब तक कितनी बार मेगा ऑक्शन हुआ है ?

वैसे तो आईपीएल में हर साल छोटा ऑक्शन होता ही है,लेकिन मेगा ऑक्शन जो है,वो हर तीन साल में एक बार होता है.और अब तक 2011,2014 और 2018 में मेगा ऑक्शन हो चुका है.

आखरी निदेवन

दोस्तो में उम्मीद करता हु आपको हमारी पोस्ट Top Richest Cricketer In IPL History पढ़ कर अच्छी लगी होगी.अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.कोई सवाल है आपके मन में तो हमे नीचे कमेंट् करके जरूर पूछिए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *