Adani Wilmar IPO Details In Hindi| Adani Wilmar IPO listing date 2022

Adani Wilmar IPO Details,Adani Wilmar IPO Date,Adani Wilmar ka IPO kab aayega, Adani Wilmar Products.

Adani Wilmar IPO Details In Hindi: नमस्कार दोस्तो,रेड्डी रहे इस साल के एक और दमदार आईपीओ के लिए.वैसे तो ये आईपीओ 2021 के अगस्त महीने में आने वाला था,लेकिन कुछ इंवेस्टिंगेशन के चलते SEBI ने इसे होल्ड पर रखा था.लेकिन अब सब सही लग रहा है जिसके चलते जल्द ही स्टॉक एक्सचेंज में अडानी ग्रुप की सातवी कंपनी लिस्ट होने वाली है.

  1. अडानी पावर
  2. अडानी एंटरप्राइजेज
  3. Adani Transmission
  4. अडानी ग्रीन एनर्जी
  5. अडानी टोटल गैस
  6. Adani Ports & Special Economic Zone

ये छे कंपनी अडानी ग्रुप की पहिले से ही स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है,और 27 जनवरी 2022 को अडानी ग्रुप की एक और कंपनी अडानी विल्मर स्टॉक एक्सचेंज(BSE और NSE) में लिस्टेड होने वाली है.जिसे सेबी ने अप्रूवल दे दिया है.

तो आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे अडानी विल्मर के आईपीओ और उनकी कंपनी के बारे में.तो चलिए शुरू करते है.

Adani Wilmar Company Detail In Hindi.

सबसे पहिले हम कंपनी के बारे में जानते हैं और उसके बाद उनके आईपीओ के बारे में बात करते है.

अडानी विल्मर एक ज्वाइंट वेंचर है.जिसे सिंगापुर के विल्मर ग्रुप और अहमदाबाद के अडानी ग्रुप ने साल 1999 में शुरू किया था.और दोनो ग्रुप की,अडानी विल्मर में 50%-50% हिस्सेदारी है.

ये एक FMCG फूड कंपनी है ,जो किचेन में इस्तेमाल होने वाले खाने की चीजों की सेल करती है.जिस में,चावल, दाल, गेहूं का आटा,खाने का तेल,चीनी,सोयाबीन etc.जैसे प्रोडक्ट शामिल है.

अपने शायद टीवी पर सौरव गांगुली की फॉर्च्यून एडिबल ऑयल की Advertisment जरूर देखी होगी.वो फॉर्च्यून एडिबल ऑयल इन्ही का ब्रांड है.भारत में एडिबल ऑयल के मामले में इनका सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बन चुका है.

कंपनी अपने ज्यादातर प्रोडक्ट फॉर्च्यून नाम से ही मार्केट में बेचती है.

भारत के 10 स्टेट में कंपनी अपने प्लांट्स ऑपरेट करती है,और इसमें 19 रिफाइनरीज और 10 क्रशिंग यूनिट शामिल है.इसके अलावा कंपनी लीज पर 36 यूनिट्स यूज कर रही है.ताकि Manufacturing Power को और बढ़ाया जा सके.

इन फ्यूचर अगले आने वाले चार सालों में अडानी विल्मर भारत देश की सबसे बड़ी फूड कंपनी बनन की ताकद रखती है.

अब मुद्दे की बात पर आते है,और बात करते है कंपनी के प्रॉफिट के बारे में.कंपनी का FY 2020 में नेट प्रॉफिट 460.87 करोड़ रुपए था.जो अगले साल FY 2021 में बढ़कर 727.65 करोड़ रुपए हो चुका है.

Adani Wilmar IPO Detail In Hindi.

कंपनी के बारे में काफी सारी बाते जानने के बाद अब इसके आईपीओ के बारे में बात करते है.

IPO Size

अडानी विल्मर का 3600 करोड़ रुपए का आईपीओ 27 जनवरी 2022 को जारी होने वाला है.जिसमे सारे न्यू शेयर इश्यू होने वाले है.कुछ वक्त पहिले इस आईपीओ की साइज 4500 करोड़ रुपए रखी गई थी. लेकिन बाद में कंपनी ने इसे घटाकर 3600 करोड़ रुपए कर दिया.

IPO Subscription

कंपनी के आईपीओ का सबक्रिब्शन 27 जनवरी से 31 जनवरी तक ओपन रहने वाला है.और काफी सारे न्यूज से ये खबरें आ रही है की कंपनी के शेयर का allotment 3 फरवरी और लिस्टिंग 8 फरवरी को हो सकती है.और जिन्हे शेयर अलॉट नहीं हुए,उन्हे 4 फेब 2022 से रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा.

Adani Wilmar IPO Price Band.

पर शेयर का प्राइस बैंड 218-230 डिसाइड किया गया है.और हर एक लॉट साइज 65 शेयर का रखा गया है. रिटेल इन्वेस्टर्स ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Adani Wilmar IPO Price Band.

एक लॉट साइज 65 शेयर का होने के चलते इसके प्राइस बैंड के उपर प्राइस के according रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,950 रुपए का इन्वेस्ट करना होगा.और ज्यादा से ज्यादा रिटेल इन्वेस्टर्स 13 लॉट के लिए अप्लाई करते है,इसके लिए उन्हे 1,94,350 रुपए का इन्वेस्ट करना होगा.

Retail Investor का रखा खयाल.

इश्यू शेयर का 50% हिस्सा QIB के लिए,15 % हिस्सा NII के लिए और 35% हिस्सेदारी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखी है.

ज्यादातर आईपीओ में अपने देखा होगा 10% या 15% ही रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा जाता है. लेकिन यहां 35% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है.

आईपीओ के पैसे का कैसा यूज होगा.

इस आईपीओ के जरिए जो पैसा कंपनी के पास इकट्ठा होगा उस में,1900 करोड़ रुपए कैपिटल एक्सपेंडिचर पर,1,100 करोड़ रुपए लोन रिपेमेंट करने के लिए और 500 करोड़ रुपए टेकओवर और इन्वेस्टमेंट पर खर्च करेगी.

FAQ

आईपीओ का साइज क्या है ?

₹3,600 करोड़

Adani Wilmar ka IPO kab aayega

27 जनवरी

कंपनी पर कितना कर्ज है ?

टोटल कर्ज 9191 करोड़ है.

याद रखे.

आईपीओ के जरिए आप स्टॉक मार्केट से पैसा कमा सकते हो लेकिन सारे आईपीओ सफल हो इसकी कोई गारंटी नहीं होती.इसलिए आपको अपने पैसे को सोच समझ कर ही आईपीओ में निवेश करना चाहिए .

और यहां हम ने Adani Wilmar के आईपीओ की जो भी डिटेल हम ने दी है, वो हमारे नजरिए से दी है. उम्मीद करता हु आपको पसंद आए.

आखरी निवेदन

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.कोई सवाल है आपके मन में तो हमे नीचे कमेंट् करके जरूर पूछिए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *