A Case Study Of Lijjat Papad In Hindi |Success Story Of Lijjat Papad In Hindi

Lijjat Papad,Success Story Of Lijjat Papad In Hindi,A Case Study Of Lijjat Papad,Lijjat Papad Kaise Bana Itana Successfull.

आज हम बात करने वाले है की,कैसे Lijjat Papad Bana Itna Successful ? (Success Story Of lijjat papad In Hindi).और जानेंगे की कैसे एक महिला ने 80 रुपए उधार लेके खड़ा किया करोड़ा का कारोबार(बिजनेस).तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल.

Lijjat Papad के बिजनेस की शुरवात

लिज्जत पापड़ की कहानी की सूरवात होती है सपनों के शहर मुंबई से.मुंबई की रहने वाली और एक गरीब परिवार में जन्मी जसवंती जमानादास पोपट ने अपना परिवार चलाने के लिए 1959 में पापड़ बेलने का काम शुरू किया.

जसवंती जी कम पढ़ी लिखी थी ,लेकिन इसके बावजूद उन्हें कारोबार की अच्छी खासी समझ थी.उन्होंने इस पापड़ के काम में और छे बेरोजगार और गरीब मेहलाओ को अपने साथ जोड़ा.और 80 रूपए उधार लेकर पापड़ बेलने का काम शुरू कर दिया.

अब ये सारे महिलाएं गुजराती परिवार से थी इसलिए वो महिलाए पापड़ और खाकरा बनाने में माहिर थी.और इन सारी महिलाओं ने 15 मार्च 1959 को लिज्जत का पहीला पापड़ बेला गया था.

Motive पैसा कमाना नहीं था.

आपको एक बात बता दू की Lijjat Papad की सूरवात पैसे कमाने के Point Of You से नहीं की थी.इनका मकसत था बेरोजगार महलाओ को रोजगार देना और Women Empowerment को बढ़ावा देना.

लेकिन कहते है ना,मेहनत को हमेशा उसका फल मिलता है और कुछ महीनों बाद 80 रूपए लिया हुआ उधार उन मेहलाओं ने चुका दिया.और फिर 5 पैकेट से 50 और 50 से 500 पैकेट तक पहुंचने में वक्त नहीं लगा.

80 रूपए से शुरू हुआ ये बिजनेस आज के टाइम सालाना 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई करता है.और इस बिजनेस के साथ आज के वक्त 50 हजार से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हुई है.

lijjat नाम क्यों रखा.

अब Business तो अच्छा खासा चल रहा था.तो सब महिलाओं ने मिल कर सोचा की क्यों ना हम अपने पापड़ और संस्था का कुछ नाम रखे.

तो साल 1962 में इन सभी महिलाओं ने मिल कर पापड़ का नाम लिज्जत रखा,लिज्जत मतलब स्वादिष्ट.और संस्था का नाम श्री महिला गृह उद्योग लिज्जत पापड़ रखा गया.

क्यों है इतना फेमस.

लिज्जत पापड़ देश – विदेशो में फेमस है.और इनके फेमस होने का कारण है,इनकी Quality है.क्युकी यहां के महिलाएं इन पापड़ के Quality का खास खयाल रखती है.

जहा आज के वक्त पापड़ बनाने के लिए Machine & Other Equipment Available हे.वहीं ये लोग आज भी पापड़ को मशीन से नहीं बल्की अपने हातो से बेलती है.

तो The Moral Of The Story Is,ये जो बड़े बड़े बिजनेस होते है वो पैसों से नहीं बल्कि एक Idea से बड़े होते है.

FAQ

लिज्जत पापड़ की शुरुआत कहा पर हुई?

लिज्जत पापड़ की शुरुआत मुंबई से हुई थी.

Lijjat Papad की प्राइस क्या है ?

दोस्तो आज के टाइम इस पापड़ का पैकेट Amazon पर ₹100-150 में मिल जाता है.

लिज्जत का अर्थ क्या होता है ?

लिज्जत मतलब स्वादिष्ट

आखरी निवेदन .

दोस्तो हम आशा करते है कि अपको Lijjat Papad Case Study In Hindi समझ आ गई होगी.अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे .

ऐसी ही नए नए पोस्ट रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 icon को प्रेस करो.ताकि अपको हमारे न्यू Artcile की Notification सबसे पहिले मिले.

इन artcile को भी जरूर read करे .
  1. HDFC bank successful बनने के पिछे क्या कारण है ?
  2. Entrepreneur क्या होता है ? उनकी खासियत क्या है ?
  3. Mutual fund क्या होते है? आसान भाषा मै समझें

जय हिन्दी.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *