What Is Sip In Hindi|SIP क्या है ?

What Is SIP Investment,SIP,SIP Meaning In Hindi,SIP Full Form,What Is SIP,SIP Kya Hai?.

नमस्कार दोस्तो:आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे SIP के बारे में,और जानेंगे SIP क्या है ? (What Is Sip In Hindi) और ये SIP कैसे काम करता है ?ये आपको आज पता चलने वाला है.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

अगर आप एक New Investors हे,और आप Mutual fund में इन्वेस्ट करना चाहते हो.तो अपने लोगो से सुना होगा कि आप इस फील्ड में न्यू है इसलिए पहिले SIP Scheme से Mutual fund में शुरुआत करिए.

SIP Full Form| सिप फुल फॉर्म इन हिंदी

Systematic Investment Plan.

इन पोस्ट को भी जरूर Read करो,

What Is Sip In Hindi|SIP क्या है ?

What Is Sip In Hindi

जैसे कि मैंने उपर बताया SIP का full form Systematic Investment Plan है.और आप प्यार से (short form) इसे सिप भी केेह सकते हो.

SIP को आप नाम से ही Define कर सकते हो,जैसे की आप ये कह सकते हो कि,Investment करने का ये एक Systematic तरीका है.

SIP को ज्यादा तर Mutual Fund में Invest करने के लिए use किया जाता है.

इस तरीके से Investor अपना पूरा पैसा एकसाथ इन्वेस्ट करने के बजाय हर महीने कुछ Particular Fixed Amount Mutual Fund में इन्वेस्ट करता है.

(SIP की शुरुआत आप ₹500 से शुरू कर सकते हो )

SIP Kaise Kam Karata Hai ?(सिप कैसे काम करता है ?)

जब कोई इन्वेस्टर Mutual fund में SIP की शुरुआत करता है,तो उस के पास दो Option Available होते हैं.

  • 1st Options, इन्वेस्टर कितने पैसे से SIP की शुरुआत करना चाहता है.(मिनिमम ₹500 से शुरुआत की जाती है).
  • 2nd Options, अगर इन्वेस्टर ने SIP स्टार्ट कर दी Mutual fund में ,तो वो उस SIP को कितने दिनों तक continue रखना चाहता है ?.

जब Investor SIP में invest करता है,तो उस के बैंक अकाउंट को Mutual fund की SIP Scheme के साथ Link किया जाता है.

ऐसा करने से हर महीने बैंक🏦 आपके Account(A/c) से पैसा deduct करके SIP scheme में ट्रांसफर कर देता है.

Example,-

इस⬇️ Example के जरिए आप और अच्छे से समझ जायेंगे.

Mr A🙋 ने SIP कर रखी है,SBI के blue chip fund में ₹500 की 1 साल के लिए.और साथ ही अपने Bank A/c को SIP scheme के साथ link भी कर दिया है.

तो Bank,Mr.A🙋 के Bank A/c से ₹500 हर महीने deduct करती है,और वो पैसे SBI के blue chip fund में invest कर देती है.

और ये सिलसिला पूरे 1 साल चलेगा,क्युकी Mr A🙋 ने 1 साल की SIP की है.

SIP के फायदे –

  1. सबसे बड़ा फायदा यही है की,कम पैसों में investment की शुरुआत कर सकते है.
  2. SIP की जरिये saving की आदत लग जाती है.
  3. SIP में Risk कम होता है.
  4. यहां सबसे अच्छी बात यही है कि,SIP में interest के उपर interest दिया जाता है.
  5. यहां अपको जब जरूरत हो तब आप पैसा निकाल सकते हो,किसी तरह का कोई Fixed lock period नहीं होता.

एक बात याद रखे,अगर आपको Tax बचाने का शोक है,तो SIP में जरूर invest कीजिए.

क्युकी SIP के investment अमाउंट के उपर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता.

आखिरी शब्द –

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (What Is Sip In Hindi))आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation, Economics और Stock Market के बारे में कुछ न कुछ नया सिखना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID या फिर QR Codes के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *