Big Boss शो जब भी Television पर अपना नया season लेके आता है,तो हमेशा अपने किसी ना किसी controversy के लिए जाना जाता है.अब तक उसी Controversy Show के 15 सीजन हो चुके है.और उन्हीं 15 सीजन के विजेताओं के बारे में आज हम यहां बात करने वाले है,की उन Big Boss Winners को शो की तरफ से कितने रुपए दिए गए तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है.
Big Boss Winners List
No. | Winners Name |
1 | राहुल रॉय |
2 | अशितोश कौशिक |
3 | विंदू दारा सिंह |
4 | श्वेता तिवारी |
5 | जूही परमार |
6 | उर्वशी ढोलकिया |
7 | गौहर खान |
8 | गौतम गुलाटी |
9 | प्रिंस नरूला |
10 | मनवीर गुर्जर (कॉमन मैन) |
11 | शिल्पा शिंदे |
12 | दीपिका कक्कर |
13 | सिद्धार्थ शुकला |
14 | रुबीना दिलैक |
15 | तेजस्वी प्रकाश |
Big Boss(BB) Season 1

Big Boss season 1 मेे कुल 14 लोगो ने भाग लिया था. लेकिन इन सब को हरा कर राहुल रॉय ने इस शो को जीता था. राहुल रॉय को बिग बॉस के पहिले विजेता के नाम से जाना जाता है.उस टाइम इस शो को अरशद वारसी होस्ट किया करते थे.शो को जीतने के लिए राहुल रॉय को 1 करोड़ रुपए मिले थे.
BB Season 2

Big Boss के दूसरे सीजन के विनर का नाम था अशितोश कौशिक. इस सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था.बिग बॉस के दूसरे विजेता को भी 1 करोड़ रुपए दिए गए थे.
BB Season 3

बिग बोस सीजन तीन के विनर विंदू दारा सिंह थे.और उस टाइम बिग बोस 3 को होस्ट किया था बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन जी ने .शो जीतने पर विंदू जी को भी 1करोड़ रुपए मिले थे.
अब तब बिग बॉस के तीन सीजन हो चुके थे,और तीन सीजन को अलग अलग Celebrities ने होस्ट किया था. लेकिन 4 th सीजन के बाद इस शो अलग एक पहचान मिलने वाली थी. अब इस शो को होस्ट करने वाले थे सलमान खान.उस के बाद टेलीविजन पर बिग बॉस और सलमान खान का एक रिश्ता ही बन गया.और आज तक सलमान खान ही बिग बॉस को होस्ट कर रहे है.
BB season 4

बिग बोस 4 की विनर थी श्वेता तिवारी.Wrestler खली इस शो के runner up थे.बिग बॉस के इस सीजन से डॉली बिंद्रा और उनका वो फेमस Dialogue बाप पे मत जाना मेरे काफी पॉपुलर हो गया था.शो जीतने के लिए श्वेता को 1 करोड़ रुपए मिले.
Note– Big Boss का असली मजा सीजन 4 से शुरू हो गया. यहां से बिग बॉस को अलग एक पहचान मिलने वाली थी. सीजन को होस्ट किया सलमान खान ने,और सीजन चार से लेके अब तक वहीं इस शो को होस्ट कर रहे है.
BB Season 5

सीजन चार के सफलता के बाद,बिग बॉस 5 को संजय दत्त और सलमान खान ने मिलकर होस्ट किया.इसे जीता जूही परमार ने. जिन्हे उस टाइम टीवी की कुमकुम बहू के नाम से जाना जाता था.और जूही को भी 1 करोड़ रुपए मिले शो जीतने पर.
BB Season 6

Big Boss Season Six की winner उर्वशी ढोलकिया बन गई.इस शो में विजेता उर्वशी के अलावा Imam Siddique का नाम काफी सुर्ख़ियो में था.शो जीतने के लिए उर्वशी को 50 लाख रुपए मिले थे.
BB Season 7

ये बिग बॉस का लगातार चौथा सीजन था,जब कोई लड़की BB जीत रही थी.और उनका नाम था गौहर खान .इस सीजन में गौहर खान के अलावा एजाज खान,अरमान मलिक,संग्राम सिंह ये भी काफी पॉपुलर नाम हो चुके थे.और गौहर खान को शो जीतने पर 50 लाख रुपए मिले.
BB Season 8

इस सीजन के विनर थे गौतम गुलाटी. और गौतम गुलाटी इस शो में काफी रिस्क ले कर आए थे.क्युकी बिग बोस करने से पहिले वो स्टार प्लस का एक बहुत पॉपुलर शो का वो हिस्सा थे.जिसे Quit करके वो इस शो में आए और विनर भी बने.जिसके बदले उन्हे विनिंग अमाउंट 50 लाख रुपए मिली.
गौतम गुलाटी के अलावा Big boss Season 8 मेे उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना इन दोनों की केमिस्ट्री को भी लोगो ने काफी प्यार दिया.
BB Season 9

बिग बोस के नौवे सीजन के विनर प्रिंस नरूला बने, लेकिन ये सीजन दर्शकों को पसंद नहीं आया .और उस time टीआरपी भी काफी कम थी.लेकिन विनर्स प्रिंस को बिग बॉस की तरफ से 50 लाख रुपए दिए गए.
BB Season 10

सीजन नाइन तो लोगो को पसंद नहीं आया इसलिए बिग बॉस ने सीजन 10 मेे एक नया ट्विस्ट शो में डाल दिया.अब इस नए सीजन में बिग बोस के घर में सेलेब्रिटी और भारत के आम आदमी इन दोनों को शामिल किया गया.और इसी बदोलत Bigg Boss Season 10 का विनर एक आम आदमी बना जिनका नाम था मनवीर गुर्जर.
इस सीजन मेे स्वामी ओम नाम के एक बाबा अपनी बेफुजिल बयानों के लिए चर्चे में बने रहते थे.शो जीतने पर मनवीर गुर्जर को 50 लाख रुपए मिले.
BB Season 11

शिल्पा शिंदे BB Season 11 की विनर बनी.इस सीजन में हिना खान ने उन्हें काफी अच्छी टक्कर दी Competition में. उस टाइम फाइनल में ये बताना काफी मुश्किल था कि हिना जितेगी या शिल्पा .इस सीजन को काफी अच्छी TRP भी मिली.और शो जीतने पर शिल्पा को 50 लाख रुपए मिले थे.
BB Season 12

सीजन 12 की विनर बनी दीपिका कक्कर .सीजन 11 की तरह ये सीजन को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला.दीपिका के अलावा इस सीजन में हमे नजर आए थे दीपक ठाकुर,क्रिकेटर श्रीसंत,करणवीर बोहरा.शो जीतने पर दीपिका को 30 लाख रुपए मिले थे.
BB Season 13

सीजन 12 तक सब ठीक ठाक चल रहा था.टीआरपी भी अच्छी खासी मिल रही थी. लेकिन सीजन 13 ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए.ये सीजन बिग बोस के इतिहास का सुपर डुपर हिट सीजन साबित हो गया.इस लिए ये सीजन बिग बोस का सबसे लंबा सीजन था.और इस सुपर डुपर हिट सीजन के विनर थे सिद्धार्थ शुकला
यहां सिद्धार्थ शुकला का एक,दो, तीन,चार वाला डायलॉग काफी फेमस हुआ था आप चाहे तो उसेेेे YouTube के पर जाकर देख सकते है.शो जीतने पर सिद्धार्थ को 50 लाख रुपए मिले.
BB Season 14

Bigg Boss Winner List मेे रुबीना दिलैक सीजन 14 की विनर बनी.और इस सीजन को भी लोगो से बहुत सारा प्यार मिला.रुबीना दिलैक के अलावा इस शो में उनके पति अभिनव शुक्ला,असीम रियाज़,पारस छाबड़ा ने भी लोगो काफी एंटरटेन किया.शो जीतने पर रुबीना को 36 लाख रुपए मिले.
Big Boss Season 15

Big boss season 15: इस सीजन की विनर बनी तेजस्वी प्रकाश.जिन्होंने BB के फाइनल में प्रतीक सेहजपाल को हराकर बिग बॉस 15 ट्रॉफी और 40 लाख रुपए का इनाम अपने नाम किया.इस सीजन के फाइनल से पहिले ही उनका पक्ष काफी मजबूत भी दिख रहा था.इसलिए उनके जीतने के चांस ज्यादा थे.और इस सीजन में उनकी और कारण कुंद्रा की जोड़ी को लोगो ने काफी पसंद किया गया था.
इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े:-
आखरी शब्द
दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Big Boss Winners) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID या फिर QR Codes के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl