2021 बजट में क्या हुआ?

क्या हुआ 2021 के बजट में |Budget 2021 Highlights In Hindi

2021 बजट में क्या हुआ?: इस साल का Budget 2021 Introduce हो चुका है.तो आज हम Budget 2021 का रिव्यू करेंगे.और हर एक चीज को बराकई से जानेंगे.

आम आदमी को इस साल के budget से काफी सारे उम्मीदे थी लेकिन वो सिर्फ़ उम्मीदे ही रह गई है.

because आम आदमी को ध्यान में रख कर budget में कोई बड़े और खास changes नहीं हुए है.

क्युकी पिछले साल covid19 के चलते आम लोगों को लगा कि Goverment उन्हें taxation में कोई relief देगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

इस साल के budget में नहीं कोई नया Tax introduce हुआ और नहीं tax में कोई changes आए.

अब बात करते है budget के Main highlight points की.

budget2021 में कई सारे point रखे गए थे ,लेकिन हम कुछ ही important point को यहां discuss करने वाले है.

  1. No changes in income tax & slab rate.
  2. Senior citizen को मिला benefit.
  3. Advance auto fill information.
  4. महंगा और सस्ता.
  5. Goverment कहा कहा पैसा खर्च करने वाली है.
  6. Stock market.
  7. Other.

No changes in income tax & slab rate.

जी हा,income tax में कोई भी changes नहीं किए और नहीं कोई नया tax introduce किया गया है.

अब बात करते है slab rate की तो उस मै भी कोई change नहीं जो pattern पिछले साल था वहीं इस साल apply होगा.

इसका मतलब ये है कि इस साल भी आपके पास option available रहेगा slab rate को लेके.

Senior citizen को मिला benefit.

income tax मै कोई amendment(changes)नहीं आया हो but senior citizen के बारे मै सोचा गया है थोड़ा.

अगर कोई senior citizen हो और उनकी उमर 75 साल से ज्यादा है .

और उनके कमाई का जरिया सिर्फ pention और interest है तो उन्हें ITR (Income Tax Return) filed करने की जरूरत नहीं है.

Advance auto fill information

अगर आप salaried person है और अपने अपनी ITR अगर filed की होगी,

तो आपकी salary income या TDS income auto fill होके आती है.

लेकिन अब से अपने Capital gain,dividend income या interest from bank post office से भी कोई इनकम earn की होगी तो वो भी auto fill होके आयेगी.मतलब कुछ छूप ने वाला नहीं है .

क्युकी पहिले ये income हो कर भी लोग इन income को ignor कर देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा.

और इस advance auto fill की वजह से ITR भरना और आसान हो जाएगा.

ये सब कैसे होगा ?

तो इसके लिए आपको अपना Pan card अलग अलग चीज़ों से connect करना होगा.जिस से ज्यादा से ज्यादा information goverment के पास जाएगी.

महंगा और सस्ता

Budget2021 की वजह से कोन कोन से चीज़े पर फरक पड़ सकता है उस के बारे मै जानते है.

सस्ता

सबसे पहिले बात करते है क्या क्या होगा सस्ता.

★अगर आप Gold और silver के शौकीन है तो खुश हो जाओ क्युकी Gold और silver होंगे सस्ते because उनके उपर जो custom duty थी वो कम कर दी है .

पहिले Gold aur silver के उपर 12.5% custom duty होती थी लेकिन अब उस पर 7.5% custom duty होगी ,और 2.5 % agriculture information and development(AI&D) cess होगा.

★Electronic Product भी होंगे सस्ते क्युकी government ने iron,steel और copper के उपर भी कुछ Duty कम कर दी है.

महंगा

★Cotton और silk product के दाम बढ़ सकते है क्युकी,

  • Cotton के उपर 10% custom duty कर दी है जो की पहिले 0% होती थी.
  • और silk के product की custom duty 10% से बढ़ाकर 15% कर दी है.

★Petrol और Diesel के price वैसे भी बढ़ते रहते है और covid 19 के बाद उस पर government ने excise duty बढ़ा दी थी जिसके वजह से उनकी price और भी ज्यादा बढ़ गई थी.

लेकिन अब और थोड़ी बड़ सकती है क्युकी गवर्नमेंट ने पेट्रोल पर ₹2.5 /per लीटर का AI&D cess.

और Diesel पर ₹4 /per लीटर का AI&D cess लगाया है.

ये कुछ चीजें थी जो महंगी और सस्ते हो चुकी है.इनकी लिस्ट और भी बड़ी है,लेकिन main बाते तो यही थी जिनके बारे में अपको जानना जरूरी था.

Goverment कहा कहा पैसा खर्च करने वाली है

  • ₹35 ,000 करोड़ covid19 के vaccine में खर्च होंगे.
  • 8,500km का national highway बनेगा.
  • ₹2,217 करोड़ हवा प्रदूषण रोकने में खर्च होंगे.
  • प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत अगले 6 साल में ₹64,000 करोड़ खर्च होंगे.
  • 1,10,000 करोड रुपए railway का infrastructure सुधार ने मै खर्च होगा.
  • 3 लाख़ करोड़ रुपए बिजली क्षेत्र में खर्च होंगे.
  • ₹15,000 करोड़ digital payment को promote करने मै खर्च होंगे.
  • ₹18,000 करोड़ शहरों के ट्रांसपोर्ट को सुधार ने मै खर्च होंगे.
  • जल जीवन मिशन पर 2 लाख 87 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.etc.

इतना सारा खर्चा Goverment आने वाले time पर करने वाली है.लेकिन ये सब long term के point of you से है.

अब इतना सारा Goverment खर्चा कर रही है तो hope बस एक ही उम्मीद करते है कि fiscal deficit ना हो.

Stock market-

Stock market के point of you से बात करे तो Goverment कई नए सारे Act लेके आने वाली है .जैसे depository Act, government security Act etc.

इन नए नए Act को लाने का बस एक ही कारण है , fraud कम हो.

Other

अब आखरी बात ,Budget 2021 में और भी कई सारे points और sector के उपर बात की है,जैसे कि Gas sector,Auto sector,Health and Insurance sector etc.

But जो बहुत important बाते थी वो मैंने अपको बता दी है.hope अपको समझ आ गया होगा.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़िए.

1.What is GST आसान भाषा मै?

2.Mutual fund kya hote hai ?

आखिरी निवेदन

दोस्तो हम आशा करते है कि आपको 2021 बजट में क्या हुआ? ये समझ आ गया होगा .

अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे .कोई सवाल है तो हमे नीचे कमेंट् करके जरूर बताएं

ऐसे ही नए नए पोस्ट read करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 icon को press करो, ताकी न्यू आर्टिकल की notification अपको सबसे पहिले मिले .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *