एमबीबीएस की फीस कितनी है?,एमबीबीएस का फूल फॉर्म क्या है?,MBBS Course In hindi,MBBS करने में कितनी फीस लगती है?
MBBS Course Details In Hindi: आज के टाइम बहुत सारे करियर ऑप्शन आपके सामनेे है,CA,CS,वकील.लेकिन डॉक्टर बनने का सपना देखने वालो लोगो की भी भारत में कोई कमी नहीं है.और आप किसी से पूछोगे की,Doctor Kaise Banate Hai?, तो उनका जवाब होता है MBBS कोर्स की डिग्री लो तुम डॉक्टर बन गए.
तो नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है MBBS कोर्स (MBBS Course In Hindi) के बारे और जानेंगे की,MBBS in hindi,MBBS kya hai? (What is MBBS in hindi),MBBS का कोर्स कितने साल का होता है ?,इसमें कितना खर्चा आता है ? इन सारे सवालों के जवाब अपको आज इस पोस्ट में मिलने वाले है.
दोस्तो एमबीबीएस नाम सुनते ही,सबसे पहिले हमे वो संजय दत्त की मूवी munna bhai mbbs की याद आती है,और वहीं मूवी देख कर मुझे ये आर्टिकल लिखना का आज आइडिया दिमाग में आ गया.
एमबीबीएस क्या है ?What is MBBS In Hindi.

MBBS मेडिकल फील्ड की एक ग्रेजुएशन डिग्री है.जिसे पूरा करने के बाद आप एक डॉक्टर बन जाते हो.भारत में MBBS कोर्स को पूरा करने में साडे चार साल का टाइम लग जाता है,और एक साल की Internship पूरी करनी होती है.(टोटल साडे पाच साल)
Full Form of MBBS
MBBS का full form,Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery और हिंदी में इसे चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक कहते हैं.
MBBS करने के लिए Eligibility Criteria
- Class 12 th Science स्ट्रीम से 50% मार्क्स और अगर रिजर्व कैटेगरी से हो तो 40% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है.
- Science स्ट्रीम में Physics,Chemistry, Biology(PCB) यह विषय जरूर होनी चाहिए.
- MBBS में आपकी उम्र 17 साल से कम और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- अंग्रेजी भाषा के ऊपर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए
- NEET के एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा.तभी जाके अपको एमबीबीएस में एडमिशन मिल जाएगा.
एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बात करते है ?
2016 से पहिले भारत के हर अलग राज्य में अलग एंट्रेंस एग्जाम होता था,एमबीबीएस के एडमिशन के लिए.और कई सारे प्राइवेट कॉलेज एमबीबीएस में एडमिशन देने के लिए अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करवाते थे.
लेकिन 2016 के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सारे एंट्रेंस एग्जाम को रद कर दिया.और MBBS में एडमिशन लेने के लिए तीन ही एंट्रेंस टेस्ट रखे गए,NEET,JIPMER MBBS Exam और AIIMS MBBS Exam. लेकिन 3 साल बाद 2019 में JIPMER और AIIMS की एंट्रेंस एग्जाम को ख़तम कर दिया.
और आज के टाइम अगर अपको प्राइवेट या सरकारी कॉलेज में MBBS के लिए एडमिशन लेना हो,तो अपको सिर्फ NEET के एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होता है.
MBBS की फीस |एमबीबीएस की फीस कितनी है ?
हर कॉलेज की फीस अलग अलग होती है.लेकिन अगर बात करें सरकारी मेडिकल कॉलेज की तो यह एमबीबीएस की फीस हजारों में होती है.वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में फीस लाखो में होती है हर साल की.
लेकिन भारत में हर कोई प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकता,इसलिए अपको एंट्रेंस एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा स्कोर करके अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए.ताकि कम खर्चे में आपका एमबीबीएस पूरा हो सके.
MBBS Syllabus
1 St Year
MBBS के पहिले साल में शरीर की रचना,फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री इन सब के बारे में पढ़ाया जाता है.
2nd Year.
एमबीबीएस का 2nd Year पूरे 1.5 साल का होता है.और यहां आप फार्माकोलॉजी,पैथोलॉजी,माइक्रोबायोलॉजी,विष विज्ञान इन सब के बारे में सिखने को मिलता है.
3rd Year.
3rd Year पूरे 1 साल का होता है.और इस साल कान, नाक,गला और सामाजिक चिकित्सा इन सब के बारेे में आप सीखते हो.
Final Year.
और आखरी साल में मनोचिकित्सा,सर्जरी,स्त्री रोग, Gynecologist,बालचिकित्सा इन सब से आप रूबरू हो जाते हो.
MBBS कोर्स करने के बाद आगे क्या ?
एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद आप Medical Science में Post Graduation(MD,MS) पूरा कर सकते हो.या अपना खुद का क्लिनिक भी ओपन कर सकते हो.
अगर आपको आगे पढ़ाई नहीं करनी और क्लिनिक भी नहीं ओपन करना तो आप फिजीशियन, सर्जन,मेडिकल प्रोफेसर, शिशु चिकित्सक इस में से किसी एक फील्ड में जाके जॉब भी कर सकते हो.
Best Medical Colleges In India
1 | All India Institutes Of Medical Science(AIIMS),New delhi |
2 | Armed Forces Medical College,Pune |
3 | Lady Hardinge Medical College,New delhi |
4 | Seth GS Medical College,Mumbai |
5 | Christian Medical College,Villore |
6 | Institute Of Medical Science, वाराणसी |
7 | king George’s Medical University, लखनऊ |
इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े
आईपीएस ऑफिसर कैसे बने ? पूरी जानकारी
FAQ
एमबीबीएस का फुल फॉर्म क्या है ?
Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery
ये(एमबीबीएस) कोर्स कितने साल का होता है ?
5 साल
एमबीबीएस करने में कितना खर्च आता है?
एमबीबीएस के कोर्स में खर्चा लाखो में होता है,अगर अपने किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लिया है तो.
आखरी शब्द :
दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल MBBS Course Details In Hindi पसंद आया होगा.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.
ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.