Last Date To File ITR |2021 में ITR की तारीख फिर आगे बड़ा दी

Last Date To File ITR: नमस्कार दोस्तो भारत के Individual Taxpayer के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल के सामने आ गई है.जिस के बारेे में,आज में आपसे बताने वाला हूं.

जिन लोगो ने अभी तक अपना ITR फाइल नहीं किया है,किसी कारण के चलते,जैसे की भूल गए हो,या Covid के चलते दूसरा टेंशन या,भरने वाले तो थे लेकिन पोर्टल सही से काम नहीं कर रखा था.इन सारे बातो को ध्यान में रखते हुए आपको गवर्मेंट ने एक और मौका दिया है ITR फाइल करने का.

income tax return last date

Income Tax Return (ITR) In Hindi.

दोस्तो इस देश का जागरूक नागरिक (पर्सन )होने के नाते,हमे अपने जिम्मेदारियों को निभाना होता है.उसी में से एक जिम्मेदारी होती है,हर साल ITR फाइल करने की,और भारत मेंं काफी सारे लोग अपनी इस जिम्मेदारी को अच्छेे सेे निभाते भी है.

Note:भारत में जिन पर्सन की इनकम 2.5 लाख से ज्यादा है,उनके लिए ITR फाइल करना तो कंपलसरी होती है.

लेकिन Financial Year 2020-21 की ITR फाइल करने में लोगो को काफी प्रॉब्लम आ रही थी.जिसेे देख कर हमारी Government ने Income Tax Return के Dates को 3 महीने के लिए Extend करने का फैसला लिया है.

यह एक बड़ी खबर है, टैक्सपेयर्स के लिए स्पेशली उन टैक्सपेयर्स के लिए जिन्हें आरटीआई फाइल तो करना था, लेकिन पोर्टल प्रॉब्लम फेस कर रहे थे.

इस Extend किए Date की Help से उन्हें पेनल्टी भी नहीं भरनी पड़ेगी.और 3 महीने का टाइम भी उन्हें दे दिया है.अगर अभी भी आपका आरटीआई फाइल करना रह गया है तो अभी जाइए और आरटीआई फाइल कीजिए.

दूसरी बार Date को आगे बढ़ाया है.

दोस्तों आम तौर पर देखे तो, Individual के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की Last Date 31 जुलाई होती है. लेकिन गवर्नमेंट ने उसे इस साल के लिए बढ़ाकर पहले 30 सितंबर की थी.

लेकिन 10 सितंबर को एक खबर निकल कर सामने आ गई, जिसमें यह कहा गया की, गवर्नमेंट ने इस date को और थोड़े दिनों (31 दिसंबर) तक Postpone किया है. मतलब अब 31 दिसंबर तक आप को राहत दी गई है.

इस Financial Year में ये दूसरी बार ऐसा हुआ है जब आरटीआई के Date को आगे पोस्टपोनड किया गया.

क्यों किया Postphone ?

जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया कि, इस Financial Year में दो बार इनकम टैक्स रिटर्न की Date को आगे Postphone किया है,

  1. पहिला तो Covid19 और उसके दूसरी लहर के चलते गवर्नमेंट ने आरटीआई के डेट्स को 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर किया.
  2. और दूसरा, जब से गवर्नमेंट ने यह नया पोर्टल लांच किया है तब से इसमें कुछ ना कुछ गड़बड़ी हो ही रही है जिससे इंडिविजुअल्स को आरटीआई फाइल करने में काफी सारी प्रॉब्लम को फेस करना पड़ रहा है. उसे देखते हुए गवर्नमेंट नहीं यह डिसीजन लिया है.

न्यू पोर्टल में चल रही है प्रॉब्लम

दोस्तों यह जो नया पोर्टल(www.incometax.gov.in) गवर्नमेंट ने लांच किया था,उसमें कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ प्रॉब्लम आ ही रही थी.जैसे कि बार-बार लेट फीस दिखाना और पेनल्टी दिखाना जबकि गवर्नमेंट ने अपने डेट को Extent किया था. फिर भी यह पोर्टल लेट फीस और चार्जेस दिखा रहा था.

ऐसी कई सारी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है.जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन गवर्नमेंट भी इसके ऊपर काम कर रही है ऐसा उन्होंने कहा.जिसे से लोगो को In Future में कोई प्रॉब्लम Face ना करना पड़े.

Main Point

उपर के पूरे आर्टिकल को पढ़ के अपको ये समझ आ गया होगा की,Income Tax Return(ITR) फाइल करने के date को कुछ वक्त तक Extend कर दिया है.

और अपको ये पता होना चाहिए की,Normally ITR(Individual) फाइल Date 31 जुलाई होती है. लेकिन कोरोना के चलते उसे इस साल पहिले 30 सितंबर और बाद में पोर्टल Problem के वजह से 31 दिसंबर तक Extend कर दिया है.इन बातो को याद रखे.

इन आर्टिकल को भी जरूर पढ़िए

आखरी निवेदन

ऐसे ही हमारे नए नए पोस्ट Read करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 icon को press करो, ताकी न्यू आर्टिकल की notification अपको सबसे पहिले मिले

अगर आपको हमारा Last Date To File ITR आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.कोई सवाल है तो हमे नीचे कमेंट् करके जरूर बताएं.हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *