Dearness Allowance Meaning In Hindi |DA क्या है ?

DA का मतलब क्या होता है ?,महंगाई भत्ता का अर्थ क्या है ?,महंगाई भत्ता की गणना कैसे की जाती है ?,DA Full Form In Salary In Hindi, महंगाई भत्ता क्या है ?da news,da rate

Dearness Allowance Meaning In Hindi: नमस्कार दोस्तों,आज के आर्टिकल मे हम बात करने वाले Dearness Allowance के बारे मे,और जानेंगे ये Dearness Allowance Kya Hota Hai ? और इस Allowance में ऐसी क्या खास बात होती है.जो ये न्यूज में काफी ट्रेडिंग पर रहती है.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

Dearness Allowance Meaning In Hindi:

Dearness Allowances (DA) का इंग्लिश में उच्चार डेअरनेस अलाउंस होता है,और हिंदी में इसे महंगाई भत्ता कहां जाता है.

What Is Dearness Allowance In Hindi (महंगाई भत्ता क्या है ?)

Dearness Allowance Meaning In Hindi:

महंगाई भत्ता(DA) को और अच्छे से समझने के लिए सबसे पहिले Allowance के मीनिंग को समझो, Allowances मतलब Employee को अपने Employer से कैश में मिलने वाला बेनिफिट.और Dearness मतलब महंगाई.

तो आप ये बोल सकते हो Dearness Allowance In Hindi मतलब महंगाई को ध्यान में देखते हुए दिया जाने वाला कैश बेनिफिट.

अब महंगाई तो हर साल बढ़ती है,इसलिए हर साल DA भी बढ़ता है.आम तौर पर महंगाई को देखते हुए साल में दो बार (January & July) में DA के रेट(da rates) डिसाइड किए जाते हैं,की कितने से DA को बढ़ाना चाहिए.

भारत के साथ साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश की सरकार भी अपने Government Employees को ये Dearness Allowance का बेनिफिट देती है.

और एक मेन बात DA सिर्फ और सिर्फ Goverment Employees को ही दिया जाता है,ये बात याद रखो.

DA क्यों दिया जाता है ?

अब बात करते है DA क्यों दिया जाता है?,जैसे मैंने उपर बता ही दिया था कि,महंगाई को देखते हुए Employees का DA Announcement किया जाता है.जैसे की,

Mr Ram🙋 ABC कंपनी के Employee है और साल 2018 में इनकी सालाना सैलरी Rs 4,00,000 थी और 2020 में भी इनकी सालाना सैलरी 4 लाख ही है.

अब आप ही सोच कर देखो, जो 4 लाख की Purchasing power 2018 में थी वहीं Purchasing power 2020 में होगी क्या ?तो इसका जवाब है नहीं ?

For Example

जहा Mr Ram 2018 में अपने सालाना सैलरी से 100 प्रोडक्ट को खरीद सकते थे,वहीं 2020 में वो सिर्फ 70 प्रोडक्ट ही खरीद पाते है अपनी 4 लाख की सैलरी से.मतलब यहां पैसे की Purchasing Power Capacity कम हो गई है.

तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए ABC कंपनी ने Mr Ram को DA देना शुरू किया,ताकि वो कम से कम अपनी Purchasing Power की Capacity को Maintain तो कर सके.

History of DA (DA का इतिहास )

DA क्या है ? ये तो हमने जान लिया अब बात करते है, इसके इतिहास (DA ki history)के बारे में.आखिर कब से दिया जा रहा है यह भत्ता.

जब Second world war चल रहा था,तब से भारत के सैनिकों को अंग्रेजों ने DA देने की शुरुआत की थी.क्युकी तब हमारे भारतीय सैनिक उनके तरफ से लड़ाई के लिए दूसरे देशों तक जाया करते थे.

और उस टाइम Dearness Allowances को Dear Food Allowance कहा जाता था.

और 1947 के बाद भारत को जब आज़ादी मिली उसके कुछ सालो बाद सबसे पहिले 1972 में मुंबई के कपड़ा उद्योग में महंगाई भत्ता(DA) देनी की शुरुआत की गई.और देखते ही देखते हमारे सेंट्रल गवर्मेंट ने भी सभी Government Employees को DA देने का एलान किया.

ताकि जो Inflation(महंगाई) बढ़ रही है उसका फर्क Government employees पर ना पड़ सके.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए 1972 में All India Service Act 1951 के तहत एक कानून (law) बनाया गया.जिस में ये साफ साफ कहा गया की, Government Employees को DA दिया जाए.

Forming Part Of DA मतलब क्या ?

कई बार आपको DA क्या है? ये तो पता होता है.लेकिन forming part of DA को समझ ने में थोड़ी गड़बड़ होती है.

तो एक बात याद रखो Forming Part Of DA मतलब Employee के Retirement के टाइम मिलने वाला DA.

For Example:-

Basic pay of salary ×××
60% of basic pay (DA)××
Other allowances××
Salary slip of Mr. Ram

अब यह Mr Ram salaried पर्सन है इसलिए उन्हें अच्छा खास DA मिल रहा है.इसलिए आप इस DA को नॉर्मल DA की तरह treat कर सकते हो.

अब इन Future जब वो(Mr Ram) रिटायर्ड होंगे,तो उन्हें जो पेंशन मिलेगी,वाहा उन्हें Basic salary के साथ पूरा 60% DA नहीं दिया जाएगा.शायद उनका Employer उन्हे 40% या 30% DA दे.ये पूरी तरह उनके Employer पर डिपेंड है.

Basic pay of salary×××
40%of basic pay (DA)××
Other allowances××
Pension Slip of Ram

मान लो रिटायरमेंट के टाइम Mr.Ram के Employer ने उन्हें 40% DA दिया,तो उसेForming part of DA कहा जाएगा .और जो 20% बच जायेगा उस Non Forming Part Of Retirement Benefit कहां जाता है.

एक बात याद रखो On job के टाइम DA इसलिए ज्यादा दिया जाता है,क्युकी तब आपके खर्चे भी ज्यादा होते है, और रिटायरमेंट के टाइम आपके खर्चे इतने ज्यादा नहीं होते इसलिए अपको DA का Forming Part दिया जाता है.

Calculation Of DA In Hindi (महंगाई भत्ता की गणना कैसे की जाती है ?)

DA के बार में काफी सारे बाते जानने के बाद,अब समझ ते है इसके कैलकुलेशन के बारे में.पहिले के टाइम DA को अलग मैथड/फॉर्मूला से कैलकुलेट किया जाता था.और इसमें कई बार बदलाव भी हुए.

मगर आज के टाइम DA को नए फॉर्मूला से कैलकुलेट किया जाता है.जिस में All-Indian Consumer Price Index को Base Year बनाया जाता है.

DA को कैलकुलेट करने के दो अलग फॉर्मूले है.पहिला फॉर्मूला है Central Government Employees के लिए.और दूसरा फॉर्मूला है Central Public Sector Employees के लिए.

Central Government Employees

Dearness Allowance Meaning In Hindi

Central Public Sector Employees.

Dearness Allowance Meaning In Hindi

Difference between DA and DR In Hindi

जब आप Dearness Allowance के बारे में स्टडी करते हो,तो एक नई टर्म आपको सुनने मिलेगी जिसका नाम है Dearness Relief जिसे हिंदी में महंगाई राहत बोला जाता है.

देखा जाए तो Dearness Allowance और Dearness Relief दोनो एक जैसे ही बेनिफिट देने का काम करते है.बस दोनो में एक ही फर्क होता है.जैसे की,

  • Dearness Allowance: उन Goverment Employee के लिए होता जो अभी जॉब कर रहे है.
  • Dearness Relief: उन Goverment Employee को मिलता है,जो अब अपने काम से रिटायर्ड हो चुके है.

जहा Dearness Allowance की सैलरी की कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के आधार पर की जाती है,वही Dearness Relief की कैलकुलेशन रिटायर्ड Employee के पेंशन के आधार की जाती है.

बस इतना ही फर्क है इन दोनो टर्म में. उम्मीद करता हु आपको इन दोनो के बीच का फर्क समझ आ गया होगा.

Also Read

Dearness Allowance से जुड़े सवाल जवाब

DA Full Form

DA का फुल फॉर्म है Dearness Allowance

क्या Dearness Allowance पर टैक्स लगता है ?

जी हा,Dearness Allowance पूरी तरह टैक्सेबल होता है ?

DA फ्रीजिंग क्या होता है ? | What Is DA Freezing In Hindi ?

फ्रीज करना मतलब रोक देना.उसी तरह DA फ्रीजिंग मतलब कुछ वक्त के लिए Dearness Allowance को रोक देना.

महंगाई भत्ता साल में कितनी बार बढ़ता है?

महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ (जनवरी और जून में) जाता है.

जुलाई 2022 में महंगाई भत्ता कितना होगा?

38%

आखरी शब्द

दोस्तो हम आशा करते है कि अपको Dearness Allowance Meaning In Hindi समझ आ गया होगा .

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे .कोई सवाल है तो हमे नीचे कमेंट् करके जरूर पूछे.

ऐसे ही नए नए पोस्ट रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 icon को press करो, ताकी न्यू आर्टिकल की notification अपको सबसे पहिले मिले .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *