नमस्कार दोस्तो,Quickguruji वेबसाइट पर आपका स्वागत है.आज के आर्टिकल हम बात करने वाले है की,आप लोग ज्यादा से ज्यादा अपने सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?.इस सवाल का जवाब आपको आज मिलने वाला है.इसलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.
आज के टाइम भारतीय लोगो के बीच सेविंग अकाउंट काफी पॉपुलर है.क्युकी वो पैसे डिपोजिट करने का और सेविंग करने का काफी सेफ तरीका है.उपर से ऑनलाइन का जमाना है,तो पैसों का ऑनलाइन तरीके से ट्रांजेक्शन करने के लिए आपके पास सेविंग अकाउंट होना ही चाहिए.
उसी के साथ आपको यहां सेविंग करने पर ठीक ठाक इंटरेस्ट भी मिलता है.लेकिन कुछ लोगो के दिमाग में यहां एक सवाल आता है की,बैंक में मिनिमम पैसे कितने रखने चाहिए इसका एक क्राइटेरिया होता है.जो बैंक आपको शुरू में ही बता देता है.
ठीक उसी तरह क्या सेविंग अकाउंट में भी ज्यादा से ज्यादा कितना पैसा रख सकते हैं ? इसके ऊपर भी कोई लिमिट होती है क्या ? अगर है तो वो कितनी है ? और सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसे रखने पर ज्यादा टैक्स भी लगता है क्या ? ये सब सवाल एक नए पर्सन के दिमाग में घूमने लगते है,तो आज उसी के जवाब आपको यहां मिलने वाले है.तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है.
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं ?(Maximum Deposite Limit Of Saving Account)

सबसे पहिले बिना टाइम बरबाद किए,आपके मेन सवाल का जवाब दे देते है.जिसके बारे में जानने के लिए आप काफी उतावले होंगे.तो दोस्तो आप अपने सेविंग अकाउंट में जितना चाहे उतना पैसे रख सकते है.
आरबीआई और बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में ऐसा कोई नियम नहीं है,जिस में ये साफ साफ बताया गया हो की एक आदमी इतने इतने Particular रुपए ही अपने सेविंग अकाउंट में जमा कर सकता है.
मिनिमम कितना बैलेंस एक पर्सन को अपने अकाउंट में मेंटेन रखना चाहिए इसके ऊपर हर एक बैंक की अपनी अलग एक पॉलिसी होती है.
लेकिन ज्यादा से ज्यादा कितने रुपए सेविंग अकाउंट में डिपोजिट कर सकता है इसके ऊपर अभी तो कोई नियम नहीं है.तो आप बिंदास अपने अपने हिसाब से अपने सेविंग अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हो.
काम की बात
दोस्त उम्मीद करता हु,आपको सवाल का जवाब मिल गया होगा.लेकिन एक काम की बात बात याद रखे.अक्सर कुछ लोगो से आपने सुना होगा की,अपने सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपए से ज्यादा का पैसा डिपोजिट मत करो,इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस आ जायेगा.
जिसके चलते लोगो को लगता है,पैसा जमा करने की लिमिट सिर्फ 10 लाख रुपए ही है.लेकिन ऐसा कुछ नही होता.
अगर आप एक फाइनेंशियल ईयर में अपने सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपए से ज्यादा अमाउंट डिपोजिट करते हो,तो बैंक बस आपके उस सेविंग अकाउंट की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे देती है.क्युकी ये रूल ही है.जो सभी के लिए लागू है.
अगर उस पैसे का आपके पास Proper Justification है,Proper Justification मतलब किन किन सही सोर्सेस से अपने ये पैसे कमाया है,उसकी डिटेल जानकारी के सबूत है,तो आपको डरने की कोई जरूरत ही नहीं है.
In Short आप 10 लाख रुपए ,क्या 20 लाख रुपए अपने सेविंग अकाउंट में डिपोजिट कर सकते हो,बस आपके पास उसका Proper Justification होना चाहिए.
ज्यादा पैसे डिपोजिट करने पर ज्यादा टैक्स देना होता है ?
ये एक और सवाल है,जो ज्यादातर लोगो के दिमाग में आता है.तो आपको बता दू ऐसा कुछ नही होता.सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसा डिपोजिट करने पर आपके उपर ज्यादा टैक्स नहीं लगता.
बल्कि ज्यादा पैसे अपने सेविंग अकाउंट में डिपोजिट करने पर,उस अमाउंट पर जो इंटरेस्ट आपको मिलता है, उस अमाउंट पर आपको टैक्स देना होता है.और उस टैक्स का नाम होता है TDS Tax.
जिस में अगर किसी इंडिविजुअल पर्सन को ₹10,000 से ज्यादा का इंटरेस्ट मिलता है,तो उस पर ये TDS Tax लागू होता है.
वही सीनियर सिटीजन को अपने सेविंग अकाउंट से ₹50,000 से ज्यादा का इंटरेस्ट मिलने पर TDS Tax के प्रोविजन लागू हो जाते है.
इन शोर्ट दोस्तो यहां मैंने आपके सारे डाउट क्लियर करने की पूरी कोशिश की है.उम्मीद करता हु आप समझ गए होंगे.फिर भी अगर इस टॉपिक से रिलेटेड आपको कोई सवाल या डाउट है,तो कॉमेंट बॉक्स में पूछ लीजिए.हम जरूर जवाब देंगे.
Also Read :
FAQ
सेविंग अकाउंट क्या है ?
सेविंग अकाउंट एक तरह का बचत खाता होता है.जिसे आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खुलवा सकते हो.
सेविंग अकाउंट की खासियत क्या है ?
सेविंग अकाउंट में निवेश करना मतलब बाकी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के मुकाबले रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट करना.यही इसकी सबसे बड़ी खासियत होती है.
सेविंग अकाउंट में कम से कम कितना बैलेंस होना चाहिए?
मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए,ये पूरी तरह बैंक के उपर डिपेंड करता है.यहां पर कोई फिक्स्ड अमाउंट देखने को नहीं मिलता.
नॉर्मली ₹1,000 से लेकर ₹10,000 के बीच ये अमाउंट होती है.
In Conclusion
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.