नमस्कार दोस्तो,आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे सेविंग अकाउंट के बारे.आज के टाइम भारत ऑनलाइन फील्ड को काफी प्रमोट कर रहा है.जिस में पैसों का ट्रांजेक्शन करने के लिए,भारत की आम जनता को बैंक में एक सेविंग अकाउंट की जरूरत पड़ती ही है.तो क्या है ये सेविंग अकाउंट क्या है ? इस सवाल का जवाब आपको आज डिटेल में मिलने वाला है.
सेविंग अकाउंट क्या है ?(What Is Saving Account In Hindi)

दोस्तो साफ साफ आसान भाषा में बताऊं,तो सेविंग अकाउंट एक तरह का ऐसा बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस अकाउंट है,जिस में एक पर्सन अपनी जरूरत के हिसाब से अपने पैसे को Deposite और Withdraw कराता है.
और इन Deposite और Withdraw किए जाने वाले पैसे पर बैंक की तरफ से उन्हे इंटरेस्ट का भी फायदा मिलता है.उसी के साथ अगर आपको गवर्मेंट के किसी स्कीम के पैसे,स्कॉलरशिप या सब्सिडी मिलती है, तो वो पैसे आपको अपने सेविंग अकाउंट में ही रिसीव हो जाते
में एक सेविंग अकाउंट कैसे खोल सकता हु ?
दोस्तो सेविंग अकाउंट क्या है ? या सेविंग अकाउंट क्या होता है ? इसके बारे में आपने उपर तो पढ़ ही लिया होगा.अब ये सेविंग अकाउंट कैसे खोला जाता है?,उसके बारे में बात करते है.
तो सबसे पहिले आपको अपने नजदीकी किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने डॉक्यूमेंट लेकर जाना है.क्युकी इन दोनो में से किसी भी जगह पर आप अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते है.
वहा जाकर सेविंग अकाउंट ओपन करने का फॉर्म लेना है. उस फॉर्म को अच्छे से भर देना है.जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट होगी.उनकी एक – एक फोटो कॉपी भी वहा पर जोड़ देनी है.
और उस फॉर्म को बैंक में जमा कर देना है.वो बैंक वाले लोग कुछ मिनिमम बैलेंस आपको जमा कराने को बोलेंगे,उतने पैसे डिपोजिट कर दीजिए.और 2 दिन के अंदर आपका सेविंग अकाउंट ओपन हो जाता है.
खाता खोलने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे ?
उपर मैने आपको बताया कि,सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना है.
तो उस जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट हम ने निचे दे दी है,
- Adrress Proof: (बिजली का बिल या राशन कार्ड इन में से कोई एक)
- Idendity Card:(पैन कार्ड,आधार कार्ड,पासपोर्ट,वोटर कार्ड इनमे से कोई एक)
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो.
Savings Account Rules In Hindi (सेविंग अकाउंट के नियम)

भारत की कोई भी बैंक अपने मन मर्जी से सेविंग अकाउंट पर कोई नियम लागू नहीं करती है.इन सब रूल को RBI बनाता है.और जरूरत पड़ने पर इन रूल्स में आरबीआई बदलाव भी करती है.
अभी के टाइम पर आरबीआई ने सेविंग अकाउंट पर क्या नियम लागू किए है ?चलिए जानते है.
1.Nomination Facility
आपको अपने सेविंग अकाउंट में नॉमिनी को add करना कंपलसरी है.ताकि भगवान ना करे कल अगर आपके साथ कुछ बुरा हो जाता है,तो इस Nomination Facility के जरिए आपके अकाउंट का कंट्रोल उस नॉमिनी के पास चला जाता है.
2.मिनिमम बैलेंस
दोस्तो सेविंग अकाउंट ओपन करने पर आपको कुछ मिनिमम बैलेंस हमेशा मेंटेन करना पड़ता है. हर एक बैंक का मिनिमम बैलेंस क्राइटेरिया अलग अलग हो सकता है ? इतना याद रखे.
3.इंटरेस्ट रेट
वैसे आज के टाइम सेविंग अकाउंट पर सिर्फ नाम के लिए ब्याज मिलता है.और उस में भी टाइम टू टाइम बदलाव होते रेहते है.अगर इस महीने बैंक 3 % ब्याज ऑफर कर रहीं है,तो शायद अगली बार इस से भी कम या ज्यादा भी इंटरेस्ट रेट ऑफर कर सकती है.
4.KYC
बैंक को RBI के गाइडलाइन के हिसाब से अपने हर एक ग्राहक का KYC(Know Your Customer) वेरिफिकेशन करना जरूरी है.इसलिए जो भी पर्सन बैंक में अपना अकाउंट ओपन करना चाहता है, उसे अपना Identity And Address Proof डॉक्यूमेंट बैंक में सबमिट करना ही पड़ता है.
5.ट्रांजेक्शन लिमिट
देखो सेविंग अकाउंट में पैसा आप लोगो का ही होता है,इसलिए आप अपने मर्जी से उन पैसे को निकाल भी सकते हो. लेकिन उसकी एक Particular Limit होती है.जैसे की महीने में 4 बार या 6 बार.
अगर उस लिमिट को क्रॉस करके आप और ट्रांजेक्शन करते हो,तो आपको उपर चार्जेस भी लग सकते है.क्युकी बार उस अकाउंट से पैसे को आपको अगर निकाल ना ही है,तो सेविंग कैसे होगी.इसलिए सेविंग अकाउंट के पर्पज को ध्यान में रखते हुए ये लिमिट लगाई गई है.
(नोट:दोस्तो ये कुछ मेन नियम है,सेविंग अकाउंट को लेकर. RBI हर बार जरूरत पड़ने पर इनमे बदलाव करती रहती है.इसके अलावा एक बाद याद रखे,हर बैंक की सेविंग अकाउंट को लेकर अपनी अलग एक पॉलिसी भी हो सकती है )
सेविंग अकाउंट के फायदे और नुकसान.

दोस्तो अब बात करते है,सेविंग अकाउंट के फायदे और नुकसान के बारे में.
सेविंग अकाउंट के फायदे
1.बचत करने की आदत लग जाती है.
दोस्तो वैसे तो एक आदमी आम तौर पर एक दिन में कितने खर्चे करता ही रेहता है. लेकिन जब वो सेविंग अकाउंट ओपन करता है,तो धीरे धीरे क्यों ना हो उसे सेविंग करने की आदत लग जाती है.और ये काफी अच्छी आदत होती है भविष्य के नजरिए से.
2.इंटरेस्ट रेट
बैंक के सेविंग अकाउंट में पैसे सेव करने से,आपको इंटरेस्ट का लाभ भी मिलता है.यहां इंटरेस्ट कम जरूर होता है.लेकिन वही पैसे अगर आप घर में सेव करके रखते हो,तो वहां पर तो कुछ भी नही मिलता.
लेकिन बैंक आपको यहां पर कम से कम 2% या 3% इंटरेस्ट रेट ऑफर तो करती है.ऐसे पॉजिटिव नजरिए से इस बात को समझो.
3.फैसिलिटी
बैंक अपने ग्राहक को इंटरेस्ट के अलावा और भी कई तरह की सुविधा प्रोवाइड कराती है जैसे की,*एटीएम (ATM)*, चेक बुक सुविधा या फिर कभी कभी यही बैंक अपने ग्राहक के लिए एजेंट की तरह भी काम करती है.
सेविंग के नुकसान
1.कम इंटरेस्ट रेट
सेविंग अकाउंट में कम ब्याज मिलता है.अगर इंटरेस्ट रिटर्न के मामले में इसे दूसरे इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के साथ इसकी तुलना करे जैसे की,शेयर मार्केट,फिक्स्ड डिपॉजिट या म्यूचुअल फंड.इन में एक सेविंग अकाउंट के मुक़ाबले आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलता है.
2.फीस
जैसे की मैने आपको उपर सेविंग अकाउंट के फायदों में बताया था की, इंटरेस्ट के अलावा बैंक अपने ग्राहक को और भी कई तरह की दूसरी सर्विस प्रोवाइड कराती है,तो एक बात याद रखे वो सर्विस बैंक फ्री में प्रोवाइड नही करती उसका चार्ज लेती है आपसे बाद में.
3.ट्रांजेक्शन लिमिट
सेविंग अकाउंट से अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन करने की आपको परमिशन नही होती. यहां हर बैंक की तरफ से उनके कुछ रूल्स लागू होते है,जैसे की एक महीने में आप अपने सेविंग अकाउंट से 6 या 8 ट्रांजेक्शन ही कर सकते हो. उस से ज्यादा करोगे तो आपको चार्जेस देने पड़ेंगे.
Also Read:
- Bank में IFSC Code का मतलब क्या होता है ?
- बैंक में NEFT का मतलब क्या होता है ?
- ATM के बारे में जानकारी.
- करंट अकाउंट क्या है ?
FAQ:
सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है ?
ये तो आपके बैंक और उस बैंक के सेविंग अकाउंट में रखी जाने वाली अमाउंट पर डिपेंड करता है.
लेकिन फिर भी शॉर्ट में बता दू तो सेविंग अकाउंट पर नॉर्मली बैंक 3.50% का इंटरेस्ट रेट ऑफर करती है.या फिर ज्यादा से ज्यादा 4%.बस इससे ज्यादा नहीं.
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते है ?
नो लिमिट,अगर किसी बैंक में आपका अपना सेविंग अकाउंट है.
तो आप जीतने चाहे उतने पैसे अपने सेविंग में जमा कर सकते हो.
बस मिनिमम बैलेंस मेंटन करके चलो.
सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है ?
भारत का कोई भी पर्सन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है.
लेकिन करंट अकाउंट सिर्फ और सिर्फ एक बिजनेसमैन ही ओपन कर सकता है.
अगर आपको इन दोनो के फर्क को और डिटेल में समझ ना है,तो आप हमारा Saving Vs Current Account ये वाला आर्टिकल जरूर पढ़े.
Conclusion.
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सेविंग अकाउंट क्या है ?) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.