नमस्कार दोस्तो,पिछले आर्टिकल में हम ने सेविंग अकाउंट क्या है ? इस टॉपिक के बारे में डिटेल में बात की थी.लेकिन आज हम सेविंग अकाउंट के फायदे के बारे में बात करेंगे.
सेविंग अकाउंट के फायदे(Advantages Of Saving Account)

पैसे की बचत करने की आदत डालना और उन पैसे को सही तरीके से मैनेज करने की स्किल एक सेविंग अकाउंट होल्डर के पास होती है.क्युकी उसे आदत पड़ चुकी हुई होती है उस चीज की.तो इस सेविंग अकाउंट के फायदे क्या होते है ? चलिए डिटेल में एक एक करके समझ ते है.

1.Easy To Open
सेविंग अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस काफी आसान होती है.और आज के टाइम पर तो आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन ये दोनो तरीके है.आप अपनी मर्जी से किसी भी प्रोसेस के हेल्प से अपना सेविंग अकाउंट बड़े आसानी से ओपेन कर सकते हो.
2.पैसा सेव रखना और लेन देन
सेविंग अकाउंट ओपन होने के बाद उस में आप सिर्फ पैसे ही नही रख सकते,बल्कि दूसरी पार्टी के साथ पैसे का लेन देन भी कर सकते हो.किसी अपने रिश्तेदार या दोस्त को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेज भी सकते हो.
3.Inflation से बचाव:
दोस्त सबसे पहिले ये समझ लीजिए सेविंग अकाउंट के उपर जो आपको इंटरेस्ट मिलता है,उसकी आज के टाइम कोई वैल्यू ही नही है.
क्युकी लोगो के पास अपने पैसे से बेहतर रिटर्न कमाने के लिए शेयर मार्केट,म्यूचुअल फंड या फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे और भी कई तरीके है.जिस से आज के टाइम पर वो Inflation को बिट कर सकते है.
लेकिन फिर भी अगर कोई पर्सन सिर्फ और सिर्फ सेविंग अकाउंट में ही अपने पैसे को रखना चाहता है.तो उसे इंटरेस्ट का ये एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलता है.जिस से वो आज के टाइम महंगाई (Inflation) से मैच तो नही कर सकता.
लेकिन उसका एक बेस तो कम से कम बन जाता है.क्युकी कुछ ना मिलने से अच्छा है,कुछ तो मिल रहा है.इस प्वाइंट से आप इसे समझो ताकि आपको और अच्छे से समझ आ जायेगा.
4.सेविंग करने की आदत लग जाती है.
कुछ लोगो को एक बहुत बुरी आदत होती है.जैसे ही उनके हाथ में पैसे आते है,वो तुरंत उसे खर्च देते है. लेकिन सेविंग अकाउंट होने से धीरे – धीरे अपने पैसे को बचाने की आदत लग जाती है.
5.पेमेंट की जानकारी आसानी से मिल जाती है ?
दोस्तो कई बार आप अपना पैसा कहा कहा खर्च करते हो,इसका आपको हिसाब नही मिलता.लेकिन सेविंग अकाउंट के जरिए आपके पास अगर एटीएम कार्ड या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा है.और इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करके आपने खर्चे किए है.तो आपको तुरंत एक स्टेटमेंट पर अपने पेमेंट किए गए पैसों का हिसाब मिल जाता है.
6.कार्ड और दूसरी फैसिलिटी:
बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर आपको उनकी तरफ से एक किट दिया जाता है,जिस में बैंक का पासबुक,चेक बुक और एटीएम कार्ड जैसे सुविधा दी जाती है.
दोस्तो ये कीट की फैसिलिटी जरूरी नहीं की हर बैंक में मिले.कई बैंक में आपको इसके लिए अकाउंट ओपन होने के बाद सेपरेट अप्लाई करना करना पड़ सकता है.
7.बजेट प्लानिंग:
सेविंग अकाउंट में पैसे होने से आप बड़े बड़े खर्चों की बजेट प्लानिंग बड़ी आसानी से कर सकते हो,हिसाब लगाकर.
8.डिपॉजिट इंश्योरेंस
डिपॉजिट इंश्योरेंस इस फायदे के चलते बैंक के सेविंग अकाउंट में रखे 5 लाख रुपए तक के आपके पैसे पूरी तरह सेफ होते है.मान लो अगर भविष्य में कभी आपका बैंक डूब भी जाता है,तो भी आपको अपने पैसे मिलेंगी.
लेकिन याद रखे इसकी लिमिट सिर्फ 5 लाख रुपए है.पहिले ये लिमिट 1 लाख रुपए हुआ करती थी.लेकिन 2020 के बजट में इस में बदलाव किया गया.
9.बैंक खुद आपके लिए एजेंट का काम करता है ?
सबसे पहिले एक बात समझो,बैंक का मेन काम है लोगो से डिपोजिट लेना.और बाद में उसी डिपोजिट को लोन के रूप में किसी और को देना.इसी बिजनेस में बैंक बीच में इंटरेस्ट से कमाई करता है.
लेकिन जरूरत पड़ने पर बैंक आपका एजेंट भी बन जाता है.जैसे अगर अपने बैंक को बताया है,टाइम टू टाइम मेरा बिजली का बिल या पानी का बिल के पे करो.तो बैंक वो भी करती है.इसलिए मैने आपको इस प्वाइंट में बोला की बैंक आपके लिए एक एजेंट की तरह भी काम करती है.
10.दूसरे फायदे:
दोस्तो आप जब भी किसी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने जाते हो.या किसी बैंक में आपका सेविंग अकाउंट पहिले से ही ओपन है,तो उस बैंक की तरफ से आपको कई सारे अलग अलग दूसरी सुविधा प्रोवाइड की जाती है,जैसे की लोन या फिर क्रेडिट कार्ड फैसिलिटी.
Also Read :
- सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या फर्क होता है ?
- ATM के बारे में पूरी जानकारी.
- करंट अकाउंट क्या है ?पूरी जानकारी
In Conclusion
दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (सेविंग अकाउंट के फायदे.) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.