ATM Kya Hai |ATM क्या है|ATM के बारे में पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तो आज के टाइम अगर में आपसे बोलू दोस्त पैसे ख़तम हो गए चल बैंक जा के पैसे निकाल लेते है,तो आप लोग कहोगे पागल हे क्या ? बैंक जाएगा, इतनी बड़ी लंबी लाइन में खड़ा रहेगा इस से अच्छा ATM में जाते है,और 2-3 मिनट में पैसे निकाल लाते है,सबसे आसान तरीके से.तो ये ATM Kya Hai ?

आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है.और जानेंगे एटीएम के बारे में पूरी जानकारी जैसे,

  • ATM Kya Hai In Hindi?
  • ATM Kaise Use Karate Hai?
  • Full form of ATM

एटीएम फूल फॉर्म (ATM Full Form)

Full form of ATM – Automatic Tailor Machine

ATM ka full form in Hindi- स्वचालित गणक मशीन

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े :-

ATM Kya Hai (ATM क्या है ?)

ATM Kya Hai

ATM एक ऐसी मशीन होती है,जिसके हेल्प से हम बिना बैंक जाए अपने पैसों को तुरंत निकाल सकते हे.आसान भाषा में कहूं तो ये एक पैसा देने वाला कंप्यूटर मशीन है.

ATM से पैसे निकाल ने के लिए अपको उसी बैंक के ATM में जाना चाहिए ये जरूरी नहीं.आप कोणसे भी,किसी भी ब्रांच के एटीएम मेे जाके पैसे निकाल सकते हो.like,मेरा बैंक खाता HDFC Bank में है,और मुझे पैसे निकाल ने है तो में Axis bank ,BOM,SBI इन बैंक के ATM में जाके भी आसानी से अपने पैसों को निकाल सकता हूं.

और एक मेन बात आज के टाइम एटीएम(ATM) से हम सिर्फ पैसों को निकाल ही नहीं सकते,बल्कि अपने पैसों को डिपोजिट भी कर सकते है,अपने बैंक खाते में.

History Of ATM (ATM का इतिहास)

(ATM ka avishkar kisane kiya?)साल 1960 में ATM का आविष्कार सर John Shepherd-Barron ने किया था.और इस एटीएम मशीन को बनाने का आईडिया उन्हे chocolate vending machine को देख कर आया था.और आज के टाइम एटीएम टेक्नोलॉजी इतनी आगे चली गई है की,बोलने वाले ATM भी आ चुुके है.

Also Read

How Does ATM Work In Hindi

ATM Se Paise Kaise Nikaalte Hain

दोस्तो एटीएम से पैसे निकाल ना ये किसी जादू से कम नहीं,लेकिन ये जादू तभी सक्सेसफुल होगा जब आपके पास ATM Card होगा.

ATM card को अगर अपने ध्यान से कभी देखा होगा,तो ATM कार्ड के सामने के तरफ एक चिप होता है.और उस कार्ड के पिछे के साइड एक काली कलर कि पट्टी होती है.जिसे मैग्नेटिक ट्रिप कहा जाता है.और इस मैग्नेटिक ट्रिप में आपके बैंक खाते से जुड़ी सारी इंफॉर्मेशन उस मेे मौजूद होती है.और साथ ही वाहा एक तीन अंको का CVV कोड भी होता है.

जैसे ही आप ATM कार्ड को एटीएम मशीन के अंदर डालोगो,तो मशीन के अंदर लगा हुआ Scanner कार्ड के मैग्नेटिक ट्रिप का डाटा Verify कर लेता है.और सारा डाटा Verify करने बाद बचा हुआ काम कार्ड के आगे लगी हुई चिप करती है.वो चिप स्कैनर ट्रांजैक्शन को बैंक सर्वर तक लेे जाती है.और ये सब कुछ सही से Verify होने के बाद ही आपके पैसे उस ATM मशीन से बाहर आते है.

ATM Se Paisa Nikalne Ka Tarika

Withdraw Money In ATM,दोस्तो अब समझ ते है ATM मशीन को कैसे इस्तेमाल करें,आसान और सिंपल भाषा में.

1] सबसे पहिले अपने नजदीक के ATM में जाओ.एटीएम में जाने के बाद अपना ATM कार्ड निकालो और मशीन मेे इंसर्ट करो.

2] मशीन में आपको सही तरीके से ATM कार्ड को इंसर्ट करना है,ताकि मशीन आपके कार्ड को सही तरीके से रीड कर सके.

3] कार्ड सही तरह से इंसर्ट होने के बाद ATM स्क्रीन के उपर सबसे पहिले अपको भाषा को सेलेक्ट करना होता है, इंग्लिश,मराठी,गुजराती,हिंदी.

4] भाषा को सेलेक्ट करने के बाद,अपको अपना ATM का 4 अंक का पिन कोड देना होगा.और ये पिन कोड आपको किसी के साथ शेयर नहीं करना होता है.

5] पिन कोड डालने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन हो जाती है,जिस में पूछा जाता है आपका कोनसा खाता हे बैंक में लाइक Saving account या Current account

6] Saving account या Current account को सेलेक्ट करने के बाद अगली स्क्रीन मेे मशीन आपसे अमाउंट पूछ ता है,कितने पैसे आपको निकलवाना है? जितने पैसे निकलवाना है उतनी अमाउंट टाइप करे.

सेविंग अकाउंट और करेंट अकाउंट में क्या फर्क होता है ?

7] एक बार अमाउंट डालने के बाद आपने Ok कर दिया,तो मशीन कुछ ही सेकंड में अपको उतने पैसे दे देती है.ये है पूरी प्रोसेस ATM मशीन से पैसे निकाल ने की.

Types Of ATM In Hindi ( एटीएम के प्रकार )

White Label ATM

जिस ATM मशीन के उपर किसी बैंक का नाम या लोगो ना होकर किसी थर्ड पार्टी कंपनी का नाम होता है,ऐसे ATM को White Label ATM कहा जाता है .थर्ड पार्टी कंपनी से मेरा मतलब है Non Banking Financial Company.

कोई भी Non Banking Financial Company ATM मशीन नहीं लगवा सकती,उस के लिए उन्हे सबसे पहिले RBI से परमीशन लेनी पड़ती है.

Orange Label ATM

Orange Label ATM का इस्तेमाल share के ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है.

Pink Label ATM

इन एटीएम को सिर्फ महिलाओं के इस्तेमाल के लिए प्रोवाइड किया जाता है.

Green label ATM

Agriculture से जुड़े ट्रांजैक्शन के लिए इन Green label ATM का use किया जाता है.

On & Off Site ATM

On Site ATM मतलब जहा बैंक वहीं एटीएम.और Off Site ATM मतलब जहा बैंक नहीं,फिर भी वाहा ATM मोजूद है,For Example- मॉल

Benefit Of ATM Machine (एटीएम मशीन के फायदे )

Benefit Of ATM machine in Hindi

  • सबसे बढ़िया फायदा तो यही है कि हम किसी भी समय अपने पैसों को बैंक से निकाल सकते हैं.
  • पैसे निकलवाने के लिए लंबी-लंबी लाइन में खड़ा होना नहीं पड़ता, जिससे टाइम की बचत हो जाती है
  • एटीएम मशीन होने की वजह से,बहुत सारे पैसे को बैग में लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ती,बस एटीएम कार्ड अपने पास रखो जब जरूरत हो तो एटीएम मशीन में जाकर अपने पैसे निकाल लो.
  • एटीएम मशीन आपको 24×7 day सर्विस देता है.

आखरी शब्द –

दोस्तो हम आशा करते है कि आपको ATM Kya Hai समझ आ गई होगी.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *