PhD कैसे पूरी करे,पूरी जानकारी इन हिंदी|पीएचडी की फीस कितनी है ?

पीएचडी की फीस कितनी है ?:नमस्कार दोस्तो, कॉलेज के वक्त में या जिंदगी में आपने कभी किसी टॉपिक के उपर अपने दोस्तो को Detail में कोई बात बताई होगी,तो वो दोस्त मस्ती मस्ती आप से कहते है,भाई तूने तो इस में PhD In Hindi की रखी है यार.

तो ये PhD होती क्या है ? इस के उपर आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे और जानेंगे,PhD कैसे पूरी करे (How to do PhD in india),पीएचडी की फीस कितनी है?,PhD करने के फायदे क्या है ?,PhD Course Full Information In Hindi etc.और मुझे यकीन है,की इस पोस्ट को पढ़ कर आज आपके सारे डाउट क्लियर होने वाले है.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

What is PhD|PhD क्या है ?

Phd Full Form :

PhD का Full Form होता है ‘Doctor Of Philosophy’ और ये एक Higher degree course है .

इसे करना मतलब अपने favourite subject(विषय) में Expert बनना .

वो Subject कोन सा भी हो सकता है.क्योंकि हर स्टूडेंट का choice अलग होता है.किसी को Economics पसंद है ,तो किसी को history पसंद होती है etc.

अगर एक बार अपने PhD complete कर ली,तो आपके नाम के आगे Doctor लग जाता है.मतलब Doctor की degree अपको मिल जाती है,और साथ ही साथ आपके mind को एक satisfaction मिल जाता है,की जो subject अपको पसंद था अपने उस के बारे में सब कुछ जान लिया है.

PhD किसे करनी चाहिए ?

Phd Full Form

PhD क्या है ? और ph.d full form ये तो अपको पता चल गया होगा.अब हम बात करते है PhD किन्हें करनी चाहिए .

वैसे तो जिन लोगो को पढ़ाई और Research में काफी Interest है उनके लिए ये course बना है.लेकिन कई लोग अपने नौकरी मै प्रोमोशन पाने के लिए भी ये higher degree course करते है .

PhD करने के लिए योग्यता|Eligibility Of PhD

अगर PhD करना आपका सपना है,तो उस के लिए अपको कुछ शर्तों को fullfill करना होगा जैसे की,

  • 12th पूरा करने के बाद अपको अपना Graduation(BA/BCOM/BSC) पूरा करना होगा.
  • Graduation पूरा करने के बाद अपको जिस Subject में PhD करनी है,उस subject में Master Degree हासिल करनी होगी.
  • और उस Master Degree में कम से कम 55% लाना जरूरी है.
  • उस के बाद अपको UGC Net Exam में पास होना जरूरी है. तब जाके आप Eligible हो जाते हो PhD के लिए.

PhD कैसे पूरी करे ?

Graduation पूरी करे

12th पासआउट करने के बाद अपको एक idea लग ही जाता हे, की अपको किस subject में ज्यादा interest है.तो उसी को ध्यान में रख कर अपको अपना Graduation complete करना है.

Post- Graduation पूरी करे

तीन साल की कड़ी मेहनत करके आप अपना Graduation complete करते हो.और इन तीन साल में अपको पता चल ही जाता है की, कोन से subject के किस part में अपको सबसे ज्यादा interest बढ़ गया है.

बस उसमें specialisation लेके Master degree ( post graduation) complete करे.

इस Master degree का duration पूरे 2 साल का होता है.और यहां अपको कम से कम 55% marks लाने है.

UGC Net test पास करे

PhD करने का पहिले step UGC Net exam को पास कराना होता है.और अगर अपको PhD करनी ही है,आपका सपना ही है PhD करना,तो पहिले इस test को पास कर लो.

PhD के लिए admition लेे.

UGC Net exam पास करने के बाद अपको अच्छे से अच्छे college search करना है,PhD course में admition लेने के लिए.

कुछ College PhD में admition देने के लिए अपनी सेपरेट Entrance Test लेती है.और कुछ College में Personal interview लिया जाता है.उस में पास होने के बाद ही अपको वाहा admition मिल जाता है.

PhD की पढ़ाई पूरी करे.

Graduation➡️ Post Graduation➡️ UGC Net ➡️ College admition creteria पूरा करने के बाद अपको PhD course में प्रवेश मिल जाता है .

तो यह अपको आपके टॉपिक में पूरी तरह डूब जाना है ,सिर्फ उसी subject के बारे में सोचना है,उसी के बारे में रिसर्च करनी है,उस पर ही निबंध लिखने है.

और ये PhD course का सिलसिला पूरे तीन सालों तक चलता है.

तीन साल पूरा करने के बाद अपको PhD की degree मिल जाती है.और सबसे ज्यादा खुशी नाम के आगे Doctor word लगने की होती है.

PhD के बाद क्या करे ?

कुछ लोग PhD course इसलिए करते है,क्युकी उन्हें अपने पसंदीदार विषय के बारे में सब कुछ जानना होता है.और कुछ लोग करियर के Point Of You से सोच कर PhD course करते है.

PhD पूरा करने के बाद बहुत सारे करियर ऑप्शन आपके पास होते है,जिस में आप अपना future बना सकते हो.जैसे की,

  • Medical research में काम कर सकते हो
  • PhD पूरी करने के बाद आप किसी कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते हो
  • Chemistry में PhD पूरी करने के बाद chemical research centre & laboratory analysis की field में जा कर जॉब कर सकते हो etc..

और भी बहुत सारे field होती है,जिन्हे आप आपने subject के हिसाब से सेलेक्ट करके,उन में जॉब कर सकते हो.

PhD Course की फीस

PhD की फीस पूरी तरह काॅलेज पर डिपेंड होती है.हर कॉलेज मै PhD course की फीस अलग अलग हो सकती है.

लेकिन normally PhD course की एक साल की फीस ₹15,000 से ₹30,000 के बीच होती है.

पीएचडी के सब्जेक्ट

Phd में कोन सा subject लेना है,ये पूरी तरह आपके उपर डिपेंड करता है.आपको जो subject पसंद हो उसे लेकर आप अपनी PhD पूरी कर सकते हो.जैसे की,

NoPhD विषय
1PhD in chemistry
2PhD in law
3PhD in Business administration
4PhD in physics
5phd in commerce
6PhD in hindi
7PhD in english
8PhD in agriculture
9PhD in accounting
10PhD in history
11phd in finance
12phd in mathematics
list of PhD subject

ये तो बस मैंने अपको एक लिस्ट बता के रखी है PhD subject की.इनके अलावा और भी कई सारे सब्जेक्ट है,जिस में आप PhD पूरी कर सकते हो.

FAQ

पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है ?

Doctor Of Philosophy

पीएचडी की फीस कितनी है ?

ये पूरी तरीके से आपके कॉलेज के उपर डिपेंड होता है, लेकिन नॉर्मली पीएचडी की फीस 15,000 से 30,000 के बीच में हर साल कॉलेज लेता है.

PhD के लिए क्या योग्यता होना जरूरी है ?

यहां आपको एडमिशन लेने के लिए आपका पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होना जरूरी है .

आखरी शब्द

दोस्तो हम आशा करते है कि अपको Phd Course की पूरी जानकारी अपको मिल गई होगी.अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.

ऐसे ही नए नए पोस्ट read करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 icon को press करो,ताकी न्यू आर्टिकल की Notification अपको सबसे पहिले मिले.

जय हिं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *