Multibagger Stock 2022 In Hindi :₹1 लाख बन गए,27 करोड़ रुपए.दिया पूरे 2,50,000% का रिटर्न

Multibagger Stock,Multibagger Stock 2022 In Hindi,Eicher Motors Share Price,Multibagger Stock In Hindi

Multibagger Stock 2022 In Hindi: आज में जिस शेयर के बारे में बात करने वाला हु,उस शेयर में उस वक्त किसी पर्सन में ₹1,00,000 इन्वेस्ट किए होते तो आज उसके पास 27 करोड़ रुपए होते.तो कोनसा वो शेयर है ?,क्या उसका अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है ?,मार्केट में उसका क्या परफॉमेंस रहा है ?,इन सब के बारे में आज हम बात करेंगे.तो चलिए शुरू करते है.

कोनसा वो शेयर है ?

Multibagger Stock 2022

सबसे पहिले में आपको शेयर नाम बता देता हु,शेयर का नाम है आयशर मोटर.वही आयशर मोटर (Eicher Motors) जो बड़े बड़े कमर्शियल विहीकल और Royal Enfield जैसे स्टाइलिश बाइक बनाती है.इस आयशर मोटर का शेयर आज के वक्त अपने इन्वेस्टर्स को अच्छा खासा रिटर्न दे रहा है.

Eicher Motors Share Price 2022

Multibagger Stock 2022

आप ने शेयर मार्केट में काफी सारे लोगो से सुना होगा.की शेयर मार्केट में लंबी गेम खेलो.उसका आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा.और 10 में से 8 बार ये सही ही होता है.और आज ये आयशर मोटर (Eicher motors share )का शेयर उसका एक बेस्ट उदाहरण है.क्युकी आज से 24 साल (1998 में) पहिले इस शेयर की वैल्यू सिर्फ 1 रुपए थी.और आज के वक्त पर ये शेयर ₹2,500 के उपर ट्रेड कर रहा है.

1 लाख बन गए 27 करोड़ रुपए

बिलकुल किसी मूवी या टीवी सीरियल की तरह.जिस में हीरो अपने अलमारी में से कुछ फाइल निकलता है.और देखता है की उसने 15-20 साल पहिले किसी कंपनी के शेयर लिए थे.और आज उस शेयर की वैल्यू करोड़ो में है.

ठीक उसी तरह 16 अक्टूबर 1998 के वक्त बीएससी(BSC) पर इसकी प्राइस सिर्फ 1 रुपए थी.और आज के वक्त जब में ये आर्टिकल लिख रहा हु तो इसका एक शेयर 2705 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

इसी वैल्यू को देखते हुए मैने आपसे उपर कहा था की,अगर आज से 24 साल पहिले 1 रुपए की वैल्यू पर किसी इन्वेस्टर्स ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाए होते.तो आज 2022 में उन शेयर की वैल्यू करीब करीब 27 करोड़ से भी ज्यादा होती.

₹1,00,000 तो काफी बड़ी अमाउंट है.अगर 24 साल पहिले सिर्फ 10,000 रुपए भी आपने Eicher Motors Share में इन्वेस्ट किए होते तो आज उन शेयर की टोटल वैल्यू करोड़ो में होती.

पिछले 10 साल के हिसाब से.

24 साल एक लंबा सफर है,इसलिए इस शेयर को अगर में पिछले 10 साल के साथ भी कंपेयर करू तो आज से दस साल पहिले यानी जून 2012 में इस कंपनी की एक शेयर की कीमत BSE पर 200 रुपए थी.

और एक शेयर 200 रुपए के हिसाब से,यानी उस वक्त पर आपने इस कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपए डाले होते तो आज आपके ये कंपनी 1265 % का रिटर्न देती.अगर अमाउंट में बताऊं तो पिछले दस साल पहिले अगर आपने 1 लाख रुपए इस स्टॉक में डाले होते,तो आज उन शेयर की कीमत 13.65 लाख रुपए होती.

ऑल टाइम हाई

इस शेयर की ऑल टाइम हाई प्राइस की बात करू तो.साल 2017 इस कंपनी के लिए गोल्डन ईयर था.कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस पिक पर थी.

आज के वक्त ये शेयर ₹ 2,500+ उपर ट्रेड कर रहा है.मगर 2017 में इस शेयर ने 3,000 रुपए के पार की छलांग लगाई थी.मगर पिछले पाच साल में कंपनी के शेयर प्राइस थोड़े गिर गए.

Covid 19 के बाद की दमदार वापसी.

साल 2020 में Covid 19 जैसे महामारी की पहिली लहर के बाद शेयर में गिरावट देखने मिली.शेयर का प्राइस गिर कर ₹1250 पे आ गया था. मगर उसके एक दो साल में इन्वेस्टर्स को इस शेयर ने 115% का रिटर्न दे दिया.

Note

नोट: यहां स्टॉक मार्केट के बारे में बस एजुकेशन के प्वाइंट ऑफ यू से मैने ये जानकारी आपके साथ शेयर की है.क्युकी सिर्फ बोलने में काफी आसान होता है,की अगर अपने इतने इन्वेस्ट किए होते तो इतने पैसे हो जाते.मगर ये आर्टिकल रीड करके कम से कम स्टॉक मार्केट और उसके रिटर्न देने की पावर का आपको आइडिया तो लग जायेगा.इसलिए ये जानकारी आपके साथ हम ने शेयर की है.

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है.इसलिए आज ही Upstox में डीमैट अकाउंट ओपन करके शेयर मार्केट की दुनिया में अपना पहिला कदम रखे.अकाउंट ओपन करने के लिए निचे Upstox Demat Account वालो फोटो पर क्लिक करो.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े

आखरी बात

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल (Multibagger Stock 2022 In Hindi ) पसंद आया होगा.

आपको हमारा आर्टिकल पढ़ कर कैसा लगा? अपना फीडबैक हमे नीचे कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation,Case Study और Stock Market के बारे में कुछ नया जानना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *