How To Calculate National Income ?|राष्ट्रीय आय की गणना कैसे करते हैं ?

How To Calculate National Income: दोस्तो पिछले आर्टिकल के हम ने नेशनल इनकम क्या होता है ? इसके बारे में बात की थी.आज हम उसी सीरीज के दूसरे पार्ट के बारे में बात करने वाले है.जिस में आपको National Income Ko Kaise Calculated किया जाता है ? इसके बारे में पता चलने वाला है.

लेकिन दोस्तो इस आर्टिकल को पढ़ने से पहिले में आपको Recommend करूंगा आप हमारे National Income वाले आर्टिकल को जरूर पढ़े.क्युकी अगर आप Direct इसका Calculation वाला आर्टिकल देखोगे तो कुछ समझ नहीं आयेगा.इसलिए पहिले नेशनल इनकम वाला आर्टिकल पढ़ लीजिए.तभी आपको इसका कैलकुलेशन अच्छे से समझ आ जायेगा.

What Is National Income In Hindi ?

Introduction Of National Income

अगर कोई स्टूडेंट National Income पढ़ता है ,तो उनके सर के उपर से एक से बढ़कर एक Bonser, Yorker,Googly,उसकी तरफ आते है.और इन Bonser,Yorker,Googly को Economics के भाषा में कुछ नाम दिए है जैसे की,

1GDP
2NDP
3NNP
4NIT
5Market Price
6Factor Cost

इसलिए सबसे पहिले हमे इनके मीनिंग को अच्छे से समझेंगे और शुरवात करते है मार्केट प्राइस से,

Market Price (MP)

Market Price मतलब प्रोडक्ट कितने में बिक(sale) रहा है बाजार में.अगर किसी प्रोडक्ट की प्राइस ₹ 80 है,लेकिन मार्केट में वो प्रोडक्ट ₹ 100 में बिक रहा हे,तो यहां Market price ₹ 100 है.और याद रखे Market Price Include All Taxes.

Factor Cost (FC)

Factor Cost मतलब प्रोडक्ट की Original Price .इसे और आसान भाषा में Explained करे तो,Factor Cost में हम Taxes को शामिल नहीं करते.

नोट- जब तक Market Price में से Indirect Tax को minus नहीं करोगे तब तक आपको Factor Cost नहीं मिलेगी .

GDP @mp (Gross Domestic Product)

एक साल में एक country के अंदर जितने भी Goods and Services Produce  होते है ,उसे हम GDP कहते है.

NDP @mp (Net Domestic Product)

GDP में से अगर हम Depreciation को Less करते है तो,जो Figure हमारे पास आती है उसे NDP कहते है.NDP का भी काम वहीं है जो GDP का होता है.

लेकिन उस में से Depreciation को कम किया जाता है.Depreciation को कम(Less) इसलिए करना पड़ता है, क्युकी वक्त के साथ Goods की Value कम होती है.

For Example:- आज अगर आपके पास कोई मोबाइल है जिसे आपने इसी साल या पिछले साल ₹15,000 खरीदा होगा.उसे अगर आप अगले साल बेचने जाओगे तो क्या उस के आपको पूरे ₹15,000 मिलने वाले है? जवाब है नही शायद मुश्किल से आपको ₹10,000 मिले.तो ये जो ₹5,000 आपके कम हो गए उसे हम Depreciation कहेंगे.

NNP (Net National Product)

यहां हमे हमारे Country की Original Income पता चलती है.GDP में जो इनकम आती है वो Gross Income होती है. और NNP में जो इनकम आपको मिलती है वो Net Income होती है.

NIT (Net Indirect Tax )

Indirect Tax तो आपको पता होगा जिस में GST Include होता है .लेकिन यहां Net Indirect Tax को importance दी जाती है.

Net Indirect Tax =Indirect Tax – Subsidy

इस फॉर्मूला को यूज करोगे,तो आपको अपनी Net Indirect Tax की वैल्यू मिल जायेगी.

FIFA-(Foreign Income From Abroad)

जो बंदे भारत के बाहर  Job कर रहे है,और वहा कमाया हुआ पैसे भारत में भेज रहे है,अपने परिवार के पास,तो वो इनकम यहां Include हो जाती है.और उसे FIFA इनकम कहा जाता है.

FITA (Foreign Income To Abroad)

जैसे हमारे भारतीय लोग बाहर पैसा कमा कर वो पैसा भारत में भेजते है अपने परिवार के पास,उसी तरह बहुत सारे विदेशी लोग भी भारत में जॉब करते है, तो वो यहां पैसे कमाकर उसे अपने country में भेज रहे होंगे.तो ऐसे इनकम को हम कम (Less) करते है.और इस case को FITA कहा जाता है.

और इन दोनों को (FIFA और FITA) सेटल करने के बाद आपको NFIA (Net Factor Income from abroad) मिल जाता है.और ये Positive या Negative दोनों में से कुछ भी हो सकता है.

For Example.

  • अगर विदेश से पैसे ज्यादा आता है,और भारत से पैसे कम बाहर जाता है,तो NFIA का सेटलमेंट Positive में आएगा.
  • वहीं विदेश से कम पैसा भारत आता है,और भारत से ज्यादा पैसा विदेश में जायेगा, तो NFIA सेटलमेंट का Negative आयेगा.

जीडीपी से नेशनल इनकम तक की साइकिल कैसी होती है ?

उस के लिए आपको निचे दिया गया चार्ट को फॉलो करना होगा.

GDP @mp×××
(-) Depreciation(××)
NDP @mp××
(+/-) NFIA××
NNP @mp××
(-)NNT(××)
NNP @fc×××
NNP @fc को ही National income
कहा जाता है
(The process of calculation of national income )

बस इस तरीके से प्रोसेस को फॉलो करो आपको National income की वैल्यू मिल जायेगी.

Illustration Of National income

Calculate national income ?

GDP @mp7,000
Depreciation60
Fifa650
Fita350
Indirect tax paid1,000
subsidy550

GDP से नेशनल इनकम तक जाने की प्रोसेस

GDP @mp7,000
(-) Depreciation(60)
NDP @mp6940
(+) NFIA300
NNP @mp7240
(-) NIT(450)
NNP @fc6790

(Working Note- FIFA is more than FITA है इसलिए NFIA positive में आया .
अगर FITA ज्यादा होता FIFA से NFIA को हम Negative में Show कर देते )

NNP@fc को ही National Income कहां जाता है.

नोट : यहां हम ने जीडीपी के हेल्प से नेशनल इनकम की वैल्यू को कैसे कैलकुलेट किया जाता है ये सीखा है.वही अगर आपको नेशनल इनकम से जीडीपी की वैल्यू तक पोहचाना है,तो नीचे से उपर की साइकिल फॉलो करो Addition करते हुए.और NFIA को Ignor करो वो बस एक settlement है.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़िए

आख़री निवेदन

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल How To Calculate National Income पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *