Income Method Of National Income|Income Method kya hai?

What Is Income Method In Hindi, Income Method kya hai,Income Method In Hindi.

नमस्कार दोस्तो,पिछले आर्टिकल में हम ने नेशनल इनकम के बारे में बात की थी.और आज के आर्टिकल हम बात करने वाले है Income Method Of National Income के बारे में.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

Income Method Of National Income

अगर नेशनल इनकम के Expenditure Method और Value Added Method से इस मैथड को कंपेयर करे,तो ये काफी आसान मेथड है National Income की.

जैसे Expenditure Method & Value added method से हमे GDP @mp मिल जाता है.

उसके बाद हम GDP @mp से National income तक का सफर अपना तय करते है.लेकिन Income Method में हमे सीधा NDP @fc मिल जाता है.

Income Method नाम सुन कर थोडा Idea लग गया होगा कि,यहां फोकस सिर्फ और सिर्फ इनकम पर ही होने वाला है.

इनकम मेथड को अगर आसान भाषा में Explain करे तो, एक देश के अंदर जितने की भी Income होती है उस Add करो तो Income method मिल जाएगी.

अगर हम India के Point Of You से सोचे,तो India में जितने भी लोग काम करते है,उन सभी लोगों की income को जोड़ दी जाए तो Income method आसानी से मिल जाएगी.

अब सोचने की बात ये है कि india में करोड़ों लोग है और उन करोड़ों लोगों के कमाई का जरिया भी अलग अलग है,तो उन सभी लोगों की income को club कैसे करे ?

तो Economics📚 ने आपका वो काम बहुत आसान कर दिया है,उस ने उनकी तीन अलग अलग category बनाई है, आप को बस उनकी वो category को पहचानना है,और उसे उस Category मेे डाल देना है.

  • पहिले सेक्टर में उन लोगो 👨‍💼 को रखा गया जो नोकरी करते है किसी-के अंडर.
  • दूसरे सेक्टर में उन लोगो 🧑को रखा गया जो किसी के अंडर नोकरी नहीं करते,फिर भी उनकी Source Of Income है.
  • तीसरे सेक्टर में All Rounder 🏏 लोगो की Income को रखा गया.

अब इन तीन सेक्टर को Economics की भाषा में थोड़ा डिटेल से समझ ते है.

1.Compensation Of Employees (COE).

Income method का जो पेहला सेक्टर है उसे Compensation Of Employees कहते है.

अगर किसी Employees या Workers को salary या wages के साथ साथ कोई और Benefit दिया जाए जैसे की,

  • Allowances
  • Perquisites
  • After retirement benefit (जिस में employer का भी contrubution include होता है)

तो उसे भी (COE) में शामिल करना है.

2.Operating Surplus

Operating surplus ,Income Method का दूसरा सेक्टर है.यहां उन Person की income ली जाती है जो किसी के अंडर काम तो नहीं करते लेकिन फिर भी उनका अपना इनकम का Source होता है.

तो इनके इनकम का क्या Source होता है ?

इनका  income का source होता है Factors Of Production(land,Labour,capital,entrepreneur)

Factors Of ProductionIncome
LandRent
LabourWages
capitalInterest
entrepreneurProfit

3.All Rounder People की Income

तीसरे Sector में, मैने कहा था All Rounder people की income आती है.और इन्हें Economics की भाषा में Mixed Income कहा जाता है.

Indian के जो छोटे दुकानदार होते है उनकी income यह आती है.क्युकी वो जुगाड लगाने में माहिर होते है.जैसे कि,

  • land भी उनकी खुद की होती है,
  • Business में पैसा भी अपना ही लगता है ,Market से नहीं उठाते,
  • और अपने business का employer/employee वो खुद ही होते है.
  • तो ऐसे लोगो की Income को Mixed income कहा जाएगा

अब उपर की सारे बातो को समझने के बाद हम ये कह सकते है की,

Income method=Compensation of employees+Operating surplus+Mixed income.

ये तीनों को add करने के बाद हमे मिल जाता है NDP @fc.उसके बाद एक छोटी सी Process Follow करते है, जिससे आपको National income की वैल्यू भी मिल जाता है.

Illustration

Calculate NDP @fc ?

Particular
Wages and salary600
Rent200
Interest300
Securities contribute
by employer
100
Profit300
Mixed income100

उपर के illustration को अच्छे से समझ कर अपको NDP@fc निकाल ना है .

Answer,

Particular₹ (in लाख)
Compensation of employees
(COE)
700
Operating surplus800
Mixed income100
NDP @Fc 1600 (लाख)

Working Notes (WN)

यहां working note में हम बात करेंगे कि कैसे हम ने COE & operating surplus(OS) की value निकाली है.

WN (1)WN (2)
compensation
of employees (COE)
Operating surplus (OS)
Wages & salary600Rent200
(+) contributing by employer100(+)Interest300
(+)Profit300
(COE)700(OS )800

Main Point

National income के मेथड में Rent/Royalty को एक ही माना जाता है.

Income method में GDP@ mp क्यों नहीं मिलता ? Because,Expenditure method and Value added method में हमे Goods की value मिल जाती है जिस से GDP @mp मिल जाता है .
लेकिन यहां हमे direct person की income मिलती है इसलिए यह NDP@fc मिल जाता हे.

Allowances मतलब employee salary के अलावा दिया जाने वाला पैसे.और Perquisites मतलब  Employee को Employer से मिलने वाली Facility/Benefits.

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़िए

(नोट : दोस्तो इस इनकम मेथड वाले आर्टिकल में काफी सारे शॉर्ट फॉर्म यूज हुए,जैसे की GDP @mp,NDP @fc etc.अगर उन शॉर्ट फॉर्म के चलते अगर आपको ये आर्टिकल समझ नही आया,तो में आपसे रिक्वेस्ट करता हु आप हमारी कैलकुलेशन ऑफ नेशनल इनकम वाला आर्टिकल जरूर पढ़े.वहा हम ने इन सारे शॉर्ट फॉर्म को आसान भाषा में डिफाइन किया है .)

आखिरी निवेदन-

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल Income Method Of National Income पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *