HDFC Bank History In Hindi|HDFC Bank का सफलता का राज क्या था ?

HDFC Full Form,HDFC Full Form In Hindi,HDFC Bank In Hindi,Case Study Of HDFC Bank.

नमस्कार दोस्तो:भारत में बहुत सारे बैंक है,लेकिन हर बैंक की अपनी अलग एक खासियत होती है,अपनी अलग एक Goodwill होती है.आज उन्हीं में से एक बैंक HDFC Bank के बारे में हम बात करने वाले है.और जानेंगे HDFC Bank के इतिहास के बारे में.(HDFC Bank History In Hindi) उसी के साथ बात करेंगे बैंक के दूसरे चीजों के बारे में जैसे की,

  • HDFC Full Form
  • HDFC Bank कैसे बना ?
  • Casa Ratio Of HDFC Bank
  • NPA Of Hdfc Bank etc..

HDFC Full Form

HDFC Bank History In Hindi

HDFC का फुल फॉर्म है,Housing Development Finance Corporation.

Introduction

प्रॉफिट और Market Capitalisation के हिसाब से HDFC Bank, भारत की सबसे बड़ी बैंक है.क्युकी इस बैंक का Financial Year(FY) 19-20 में प्रॉफिट 26,257 करोड़ रुपए था.और कंपनी का Market Capitalisation करीब करीब 571000 करोड़ रुपए के आस पास है.

HDFC Bank कैसे बनी ?

साल 1994 में HDFC Bank दुनिया के सामने Introduce हो गई.HDFC को Housing Development Finance Corporation ने सुरु किया है.तो आप ये बोल सकते हो की,HDFC Bank के Promoter HDFC है.

वैसे तो HDFC को साल 1977 में Mr.Hasmukh Parekh जी ने सुरु किया था.बाद में HDFC ने 1994 को HDFC Bank सुरु करने का फैसला लिया.और उस टाइम उस बैंक के चेयरमैन Mr Deepak Parekh जी को बनाया गया.HDFC Bank में HDFC का 19.38 और HDFC Investments का 6.72 % Stake है.

कुछ सालो के बाद Mr.Deepak Parekh की दिल से इच्छा थी,कि आगे चल कर Mr.Aditya Puri HDFC Bank को चलाए.पहिले तो आदित्य पूरी ने माना कर दिया था.

मगर बाद में कुछ टाइम बाद आदित्य पूरी मान भी गए.और आदित्य पूरी को वो सारे अधिकार दिए गए.जिस से वो अपनी तरह बैंक को चला सकते थे.

HDFC Bank कैसे बना इतना Successfull ?

HDFC Bank का इतना सक्सेसफुल होने का सीधा जवाब है,उनकी दूर की सोच.और यही दूर की सोच ने उन्हें बाकी सब Competitors से अलग रखा.

HDFC बैंक की स्ट्रेटजी अपने टाइम पर काफी सिंपल थी,जो जो Salaried Person थे उन कंपनी के Employees को उन्होंने पर्सनल लोन प्रोवाइड किए.

अब जब की वो Salaried Person थे, तो बैंक को पता था कि उनका पैसा डूबने वाला तो नहीं है.ज्यादा से ज्यादा Employees उनका पैसा रिटर्न तो जरूर करने वाले है.उसकी के साथ इन्होंने Credit Card Facility भी 💳 उन्हें Provide की.

Also Read : क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी (A to Z )

अब कुछ लोगो के दिमाग में ये खयाल आया होगा उस में क्या नया है,ये तो सभी बैंक फॉलो करते है.मगर जो दूसरा प्लान था,वो HDFC Bank के लिए Master Stroke बना.

कोनसा Master Stroke प्लान था ?

साल 2002 से 2008 में हमारे भारत की Economy काफी अच्छे से बढ़ रही थी.और भारत की Economy अच्छे से रन कर रही थी,तो हर जगह जोश और खुशियों का मोहाल था.न्यूज चैनल वाले भी अच्छा खासा ढोल पिट रहे थे.

उस टाइम पर बहुत सारे बड़ी कंपनिया अपने अपने बड़े बड़े प्रोजेक्ट लेकर बैंक के पास गई,क्युकी उन्हें लोन की जरूरत थी.तो बैंक ने भी उन्हें बड़ी आसानी से लोन दिया करती थी.मगर मगर ये जो लोन होते थे,ये Corporate Loan हुआ करते थे.

Corporate Loan मतलब ?

Corporate Loan मतलब वो लोन होते है,जिनकी लोन की अमाउंट काफी बड़ी होती है.अगर Company ये लोन टाइम पर चुकाती है तो बैंक को बहुत फायदा होता है.और ना चुका पाई तो नुकसान भी बहुत होता है.

और उस टाइम बहुत सारे बैंक ने बहुत सारे बड़ी बड़ी कंपनियों को बहुत बड़ी बडी अमाउंट में लोन दिया था.और उसका फायदा भी उन्हें काफी सालों तक मिला. लेकिन जब बात आ गई लोन को Default करने की तो उन बैंक्स के NPA बढ़ने लगे और Losses देखने लगे.

What Is NPA (NPA क्या है ?)

NPA मतलब Non Performing Asset इस से आपको ये पता चलता है,कि बैंक ने जो लोन दिया उस में से कितना पैसे Default हुए है.

लेकिन उस टाइम HDFC Bank,Corporate Loan से दूर ही था.ज्यादा से ज्यादा वो Short Term Loan देते थे.

(लेकिन आप अगर आज के दो सालो के अकड़े उठा कर देखो गे तो आपको पता चलेगा की  HDFC Bank भी काफी focus कर रहा है corporate loan पर.)

इन Risk Management के Criteria का खयाल रखते हुए,उन्होंने बड़े Corporate Loan से दूर रहना ही सही समझा. जिसके वजह से उनका NPA बाकी Bank के Comparatively काफी कम था.

Corporate loan देना भी हो तो उन्होंने उन कंपनी को दिया,जो Financially बहुत मजबूत है. जिसके वजह से उनका Defaulter Rate भी काफी कम रहा.

  • Bank का  NPA FY 2020 में 1.26 % था
  • HDFC Bank का NPA हमेशा कंट्रोल में रहा इसलिए उनका प्रॉफिट भी अच्छा खासा हो रहा है.
  • Financial year 19-20 में HDFC bank का Profit 26,257 इतना था.

HDFC बैंक ने NPA के साथ साथ CASA RATIO पर भी काफी फोकस रखा.

CASA Ratio के बारे में जानकारी.

HDFC Bank का CASA RATIO भी बोहत अच्छा है.

CASA RATIO आपको ये बताता है कि बैंक के पास जितना भी Total Deposit आया है उस में से कितना Saving और Curent Accounts से आया है .

क्युकी इन अकाउंट पर Interest बहुत कम पे करना पड़ता है Bank को.जो कि एक बहुत अच्छी बात है Bank के नजरिए से.

बस यही सारी चीज़े है,जो HDFC Bank को अलग बनाती है.उनके बाकी Competitors से.इसलिए तो इस बैंक और इसके शेयर को लंबी रेस का घोड़ा भी बोलते कुछ लोग.

Improvement Of HDFC Bank

अब बात करते है,इतने सक्सेसफुल बैंक क्या क्या Improvement अपने यह कर सकती है.

HDFC bank के Customer को Technology,Net Banking में बहुत सारे Problems को फेस करना पड़ता है.सबसे पहिले तो इसे Improve करना होगा. वैसे भी आज कल Internet का जमाना है.तो इन पर फोकस करना कितना जरूरी है,ये तो आप समझ ही सकते है.

HDFC Share Price

इस बैंक का ग्रोथ का अंदाज़ा आप इसकी Share Price से लगा लगते है.जहा इनकी एक शेयर की प्राइस साल 1999 में  ₹5 थी,वो आज के टाइम पर ₹1000 से ज्यादा है.और शेयर मार्केट में रुचि रखने वाले लोग इस बैंक का शेयर खरीदना पसंद करते है.क्युकी इसे Blue Chip Stock माना जाता है.

ये थी HDFC bank की जानकारी,अगर आपको भी इस बैंक में अकाउंट ओपन करना है, तो अपनी नजदीक की शाखा में (hdfc bank near me) जा के अकाउंट ओपन करवा सकते हो.

FAQ|

क्या एचडीएफसी बैंक सरकारी बैंक था?

नही,ये एक प्राइवेट बैंक है.

एचडीएफसी का मतलब क्या होता है ?

Housing Development Finance Corporation

एचडीएफसी बैंक की शुरुआत किसने की?

Hasmukh Bhai Parekh

आखरी शब्द

होप दोस्तो आपको HDFC Bank History In Hindi पसंद आ गई हो. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे .कोई सवाल है तो हमे नीचे कमेंट् करके जरूर बताएं .

ऐसे ही नए नए पोस्ट रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 icon को प्रेस करो, ताकी न्यू आर्टिकल की Notification आप तक सबसे पहिले मिले.

Read Also
!जय हिन्द !

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *