
Golden Rules Of Business In Hindi:नमस्कार दोस्तो,आज हम बात करने वाले है बिजनेस (Business rules in hindi) के बारे में.
अगर आप बिजनेस करते हो तो इन 8 Rules(Golden Rules Of Business In Hindi) के बारे जरूर पता होना चाहिए .क्युकी बिजनेस को रन करने के लिए ये रूल्स काफी मायने रखते है.इसलिए इन्हे Golden Rules Of Business कहा जाता है.
8Golden Rules Of Business.(बिजनेस के 8 नियम )
- Communication skill
- अच्छी team
- अच्छा leader
- Business plan
- Marketing
- Network
- Positive thinking
- Best quality & services.
1.Communication Skill

Business के रूल्स में Communication Skill काफी मायने रखता है,Because इस स्किल के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा Customers को Attract कर सकते हो Product खरीद ने के लिए.
अगर आपके पास Comminication Skill ही नहीं ये,तो अपने प्रोडक्ट को मार्केट में Sale कैसे करोगे ? अगर कंज्यूमर कुछ पूछेगा तो उसे क्या बताओ गे ?
Example – मार्केट में दो Businessmen है,बाबूराव और देवीप्रसाद दोनों आम का बिजनेस करते है.बाबूराव के आम की Quality बहुत ही अच्छी है लेकिन उनके पास Communication Skill नहीं है इसलिए कंज्यूमर को सही तरीके से हैंडल नहीं कर पाते.
लेकिन वहीं,देवीप्रसाद जिनके आम सिर्फ अच्छे है ,लेकिन उन आम में बाबूराव के आम के जैसे Qulity नहीं है,मगर वो कंज्यूमर से Communication करके उन्हें विश्वास दिलाता है कि यही आम सबसे बेस्ट हैं.तो कंज्यूमर उन से वो आम खरीद कर देवीप्रसाद की Sale को Increase कर देते है.
उपर का Example रीड करके अपको ये समझ आ गया होगा की ,बिजनेस में कब,कहा,और क्या बोलना ना है ये आपको आना चाहिए.
Communication skill से Businessmen की Sale increase होगी और अगर Sale increase होगी तो Businessmen का प्रॉफिट भी Increase होगा.
2.अच्छी टीम.

अच्छी Team बनाओ बिजनेस में.क्युकी अच्छी टीम बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है .उस के लिए आपके अंदर वो स्किल होना चाहिए .हर सक्सेसफुल बिजनेस के पीछे एक अच्छी टीम होती है.ये है Business Ka 2nd Golden Rules Hai.
3.अच्छा Leader बनो

अच्छा लीडर बनो ,क्युकी अच्छा लीडर हमेशा अपने टीम को Support करता है.टीम को अपने साथ चलता है.अपने Team Member का Moral गिरने नहीं देता.
4.Business Plan

सही तरीके से Business plan बनाएं क्युकी Business में Competition बहुत है,इसलिए आपके पास हमेशा Main plan ओर Backup plan तैयार होना चाहिए.
What is Entrepreneur? Entrepreneur क्या होते है?
5.Marketing सीखो

बिजनेस की Marketing सीखो ,अगर आप ये सोचते हो कि मेरे Product की Quality बहुत अच्छी है इसलिए मुझे Marketing की जरूरत नहीं है ,तो अप गलत सोच रहे हो.
क्युकी Marketing के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चलेगा.और जब लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चालेगा अभी तो वो मार्केट में बिकेगा.
6.Network

हमेशा सफल लोगों के साथ Network बनाओ ,क्युकी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और आपका Mindset भी अच्छा रहता है.
7.Good Services

अपने कंज्यूमर्स को उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन Services ओर Product Quality प्रोवाइड करो.जिस से कंज्यूमर्स का आपके साथ Engagement बना रहता है.
8.Positive सोच

हमेशा Positive सोच रखो क्युकी बिजनेस में काफी सारे उतार चड़ाओ(Ups and down) आयेंगे.लेकिन अपको हमेशा अपनी सोच Strong and positive रखनी चाहिए.
आखरी शब्द
दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Golden Rules Of Business In Hindi) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.
अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे फाइनेंस,Taxation,Case Study और स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ न कुछ नया जानना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl