क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?-आज जान ही लो

नमस्कार दोस्तो, Quickguruji ब्लॉग पर आपका स्वागत है.आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे की अगर आपको एक क्रेडिट कार्ड चाहिए,तो उस क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए? आज इस सवाल का जवाब आपको मिलने वाला है.तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है.

मान कर चलो,आप दोस्तो लोगो का ग्रुप कही पर शॉपिंग करने चला गया. लेकिन आप दोस्तो ने मिलकर जो बजेट रखा था.उसे 5000 रुपए की ज्यादा शॉपिंग हो गई.

तभी आप सब टेंशन में आते हो.तो आपके ग्रुप में से आपका एक दोस्त अपने जेब से क्रेडिट कार्ड निकलता है.और क्रेडिट कार्ड के जरिए उस शॉपिंग का बिल पे करता है.और ये सब देख कर बाकी दोस्त लोग भी काफी अट्रैक्ट हो जाते है.

ज्यादातर केस यही सब देख कर,लोग क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है.लेकिन जब वो क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है तब वहा पर बैंक वाले आपसे सैलरी के बारे में पूछते है.

वो सैलरी अमाउंट और उसके प्रूफ देखने के बाद ही बैंक ये डिसाइड करती है,की आपको क्रेडिट कार्ड देना चाहिए या नहीं.तो काफी सारे लोगो के दिमाग ये सवाल बार बार घूमता है,की आखिर क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए? तो इसी सवाल का जवाब आपको आज मिलने वाला है.तो चलिए जानते है.

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

अब आते है आज के मेन मुद्दे पर,याद रखे चाहे आप सरकारी नौकरी कर रहे हो या प्राइवेट नौकरी क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी मिनिमम सैलरी 15,000 रुपए से ज्यादा होनी चाहिए.अगर 15,000 रुपए भी है,तो भी आपको बड़े आराम से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है.

क्या ₹15,000 से कम सैलरी होने पर क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा ?

एक बात याद रखे क्रेडिट कार्ड मिलने के लिए ₹15,000 कोई फिक्स्ड क्राइटेरिया नहीं है,इस से कम सैलरी पर आप को क्रेडिट कार्ड मिल भी सकता हैऔर नही भी.

लेकिन हमारे भारत में ज्यादातर बैंक सभी Employees की इसी सैलरी अमाउंट को देख कर डिसाइड करते है,की उन्हे क्रेडिट कार्ड देना चाहिए या नहीं.

और अगर मान लो किसी Employees की सैलरी 15,000 रुपए से कम है,फिर भी वो क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करता है,तो ऐसे केस में ज्यादातर यही देखने को मिलता है की,उनका क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन ही रिजेक्ट हो जाता है.

क्रेडिट कार्ड के बिल को कितने दिनों में पे करना पड़ता है ?

दोस्तो अभी मान लो सारे क्रिटेरिया को पूरा करके आपको क्रेडिट कार्ड मिल भी जाता है.तो उसके बिल पेमेंट सिस्टम के बारे में आपको अच्छे से पता होना चाहिए.

क्युकी क्रेडिट कार्ड के जरिए जो भी पैसे आप शॉपिंग करते टाइम पे करते हो,भले अभी आपके जेब से वो पैसे नही जा रहे.बैंक आपके उस शॉपिंग का पैसा पे कर रही है.

लेकिन आपको ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए.बैंक ने आपके बदले उस शॉपिंग का पैसा पे किया है.इसलिए आपको जितना हो सके उतने जल्दी उन उदार (Borrow) पैसे को बैंक को वापस देना होता है.

इस से रिलेटेड बैंक ने एक फिक्स लिमिट भी दे रखी है.रूल के मुताबिक अगर आप क्रेडिट कार्ड का पैसा इस्तेमाल करते हो,तो वो पैसा आपको 45 दिनो के अंदर बैंक में वापस जमा करना पड़ता है.ऐसा ना करने पर बैंक आप से इंटरेस्ट चार्ज करती है.

एक खास बात

एक बात खास करके याद रखे.क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर जब उसका बिल पे करने की बारी आती है,तो बँक की तरफ से “क्रेडिट कार्ड के बिल पे करने की तारीख नजदीक आ रही है “ ये याद दिलाने के लिए आपको कोई नोटिफिकेशन नही आता.

क्युकी कोई भी बैंक नही चाहती की एक क्रेडिट कार्ड यूजर अपना बिल टाइम से भरे,क्युकी अगर वो यूजर्स टाइम से बिल पे करेगा तो बैंक पैसे कैसे कमाएंगी.इसलिए आपको ध्यान से अपनी टाइम लिमिट के अंदर क्रेडिट कार्ड का बिल पे करना है.

क्रेडिट कार्ड को लेकर मेरी राय

दोस्तो वैसे में मेरी बात करू,तो में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल ही नही करता.मगर मेरे काफी सारे दोस्त इस क्रेडिट कार्ड की सुविधा का बेनिफिट लेते है.

उन सारे दोस्तो को देख कर मैने बस यही सीखा और समझा है की,भले क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना काफी कुल लगता है.मगर बिना वजह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करे.

शॉपिंग करते टाइम अगर आप कैश के जरिए उन बिल को पे कर सकते हो,तो जरूर कीजिए किसी ऑफर के लालच में मत आना.और इस क्रेडिट कार्ड का भी अपना अलग एक बेनिफिट है.

लेकिन इस्तेमाल तभी करे जब आपके पास सच में कैश ना हो.या फिर शॉपिंग ओवर बजेट जा रही हो.ये बार बार क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल पे करने की आदत मत लगा लीजिए.

Also Read :

In Conclusion

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ?) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *