चेक बाउंस हो जाए तो क्या करे,जानिए चेक बाउंस के नए नियम-2023

चेक बाउंस के नए नियम 2023 : नमस्कार दोस्तों Quickguruji वेबसाईट पर आपका स्वागत है.आज के आर्टिकल हम बात करने वाले है,2023 में चेक बाउंस को लेकर क्या क्या नए नियम हमारे भारत में बने हुए है.तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है.

दोस्तो चेक बाउंस के रूल्स के बारे मे बताने से पहिले आपको ये भी पता होना जरूरी है की,आखिर ये चेक बाउंस होता क्या है? तभी आपको इसके रूल्स की Importantance पता चलेगी.

चेक बाउंस क्या होता है ?

चेक बाउंस एक ऐसी प्रोसेस होती है,जिस में बैंक किसी कारण के चलते आपके चेक को रिजेक्ट कर देती है.और इस रिजेक्ट किए चेक को कानून भाषा में चेक बाउंस बोला जाता है.

For Example

अगर Mr.Vijay ने Mr.Ajay को चेक के जरिए कुछ पेमेंट किया.और बाद में Mr. अजय वो चेक बैंक में कैश करवाने के लिए जाता है.मगर बैंक की तरफ से उस चेक को रिजेक्ट किए जाने पर उसे बाउंस चेक बोला जाता है.

इसी बाउंस चेक को लेकर भारत में काफी कड़क कानून और सजा बनी हुई है.इसलिए अगर आपका चेक बाउंस हो जाता है,तो आपको ये पता होना बहुत जरूरी है,की भारत में चेक बाउंस के नए नियम क्या है ?

चेक बाउंस के नए नियम (Cheque Bounce Rules)

चेक बाउंस के नए नियम

दोस्तो,अगर आपने किसी पर्सन से चेक लिया है.और वो चेक बाउंस हो जाता है,तो इस केस में आपको पता होना चाहिए की चेक बाउंस होने पर भारत में क्या नियम है ?,या फिर चेक बाउंस होने के Situation में किस प्रोसेस को फॉलो करके आपको अपना पैसे वापस मिल सकता है.तो चलिए समझ ते है.

  1. चेक बाउंस होने पर सबसे पहिले तो 30 दिन के अंदर चेक देने वाले आदमी (Debtors) को एक लीगल नोटिस भेज दो.अगर आपको लीगल नोटिस के बारे में कोई आइडिया नही है तो वकील की सलाह लो.
  2. लीगल नोटिस भेजने के बाद आपको उस पर्सन को 15 दिन का टाइम देना है.
  3. इस 15 दिन के सायकल में अगर वो देनदार (Debtors) पैसा दे,तो ये बात यही पर खतम हो जायेगी.
  4. लेकिन मान लो,वो देनदार वक्ति काफी धिट था.और उसने 15 दिन पूरे होने बाद भी पेमेंट नही किया.तो यहां पर आपको एक स्ट्रीक कदम उठाना है.
  5. जिस में आप आपने वकील के जरिए उस लेनदार पर केस दर्ज करोगे.जिसके बाद उस लेनदार को कोर्ट सजा सुनाता है.और आपको अपने पैसे भी वापस मिल जाते है.

चेक बाउंस की क्या सजा होती है ?

अब इस प्रोसेस के जरिए ये तो पता चला की देनदार को सजा मिलती है.लेकिन ये सजा क्या होती है ? ये सवाल काफी लोगो के दिमाग में आ सकता है ?

तो उन्हें में बता देना चाहता हु की,Debtor को शायद डबल अमाउंट पे करना पड़ सकता है.मतलब अगर Debtor ने ₹10,000 का चेक दिया था.और वो चेक बाउंस हो जाता है,तो उसे ₹20,000 का पेमेंट पे करना पड़ता है.

इतना ही नहीं,बाउंस चेक के मामले में उस वक्त (Debtors) को जेल भी जाना पड सकता है.इतना याद रखे.

In Conclusion

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (चेक बाउंस के नए नियम 2023) आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप नीचे दिए गए QR Code या फिर UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *