EPFO Alert ! इंटरेस्ट का पैसा आया या नहीं ? इन 4 आसान तरीकों से फ्री में करो चेक.

EPF Balance Check : Employees’ Provident Fund Organisation ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए EPF का इंटरेस्ट रेट 8.15% डिसाइड किया है.और  पिछले साल ये इंटरेस्ट रेट 8.10% था.

इंटरेस्ट की अमाउंट जल्दी ही उनके मेंबर्स के अकाउंट में क्रेडिट की जाने वाली है.और दोस्तो एक बात याद रखे EPFO की तरफ से जब भी सब्क्राइबर्स के अकाउंट में वो इंटरेस्ट की अमाउंट ट्रांसफर की जाती है.तो उस अमाउंट को आप घर बैठे भी चेक कर सकते हो.

EPFO ने अपने सब्क्राइबर्स को पूरे 4 तरीके से बैलेंस चेक करने की सुविधा दी है.और ये चारो तरीके आज हम आपको बताने वाले है.तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.

1.मिस कॉल के जरिए.

सबसे पहिले तरीका है,मिस कॉल वाला तरीका.जिस में आपको 9966044425 इस मोबाइल नंबर पर एक मिस कॉल देना होता है.कुछ ही सेकंड में आपके अपने मोबाइल पर EPF अकाउंट की डिटेल जानकारी आ जायेगी.

2.SMS के जरिए.

दूसरा तरीका है SMS वाला तरीका जिस में आपको 7738299899 इस मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजना होता है.उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल EPF अकाउंट की डिटेल जानकारी आ जाती है.

दोस्तो याद रखे यहां SMS भेजने का एक फॉर्मेट है.जैसे की अगर आपको SMS के जरिए अपने EPF अकाउंट की जानकारी चाहिए तो यहां आपको “EPFOHO UAN ENG “ऐसा टाइप करके उस मोबाइल नंबर पर भेजना होता है.तभी EPF अकाउंट की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर आ जायेगी.

3.ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर.

उपर के पहिले 2 जो तरीके थे वो ऑफलाइन तरीके थे,मगर आप इनकी वेबसाइट पर जाकर भी अपना EPF का बैलेंस ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकते हो.

उसके लिए आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in के उपर जाना होता है.वहा जाकर उन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होता है. लॉग इन करने के बाद आपको View Passbook पर क्लिक करना है.आपको अपना EPF Balance दिख जायेगा.

4.उमंग एप्लीकेशन के जरिए.

दोस्तो ये भी एक ऑनलाइन तरीका ही होता है,EPF Balance चेक करने का.इसके लिए सबसे पहिले आपको अपने मोबाइल पर उमंग एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड  करना है.

एप्लीकेशन ओपन करने के बाद, यहां सबसे पहिले रजिस्ट्रेशन करे.उसके बाद Employee Centric Service इस ऑप्शन पर क्लिक करे. वहा पर आपको व्यू पासबुक इस ऑप्शन को सिलेक्ट करना होता है.वहा जाने के बाद आपको UAN नंबर से लॉग इन करे.

तो दोस्तो ये कुछ तरीके थे, EPF बैलेंस चेक करने के.उम्मीद करता हु आपको ये तरीके समझ आ गए होंगे.

Also Read :

In Conclusion.

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के टॉपिक में में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *