Monopolistic Competition,Monopolistic Competition In Hind,Monopolistic Competition Meaning In Hindi.
नमस्कार दोस्तो: हमारे पिछले आर्टिकल आर्टिकल में हम ने Monopoly और Perfect Competition के बारे में बात की है.और आज के आर्टिकल में हम एक और मार्केट के टाइप के बारे में बात करेंगे.जिसका नाम है Monopolistic Competition मार्केट.और जानेंगे उस मार्केट की खासियत के बारे में.(Features Of Monopolistic Competition In Hindi) तो चलिए आज का आर्टिकल शुरू करते है.
Economics को आसान भाषा में समझे ?
What Is Monopolistic Competition (Monopolistic competition क्या है ?)
सबसे पहिले अपने दिमाग में इस कॉन्सेप्ट के बारे में एक बात याद रखो,ये Monopoly और Perfect Competitiom का कॉम्बिनेशन है.
Monopolistic Market is mixture of Monopoly + Perfect Competition =Monopolistic market.
Monopoly जो है वो मार्केट में कभी-कभी देखने को मिलती है और Perfect Competition भी एक imaginery concept है .
लेकिन जब बात आती है Monopolistic Market की तो ये एक रीयल मार्केट है.लोग इस कॉन्सेप्ट को अपने डेली लाइफ में एक्सपीरियंस करते है.
और इस मार्केट की एक खासियत है,इस में लार्ज नंबर ऑफ बायर एंड सेलर होते है. लेकिन हर एक सेलर सेल करता है Differentiated Product को.और ये differentiated Product एक दुसरे के क्लोज Substitute भी होते है.
Differentiated Product Kya Hai ?
Differentiated Product मतलब जिनकी क्वालिटी अलग अलग होती है जैसे की,साबुन,टूथपेस्ट etc.इसे एक उदाहरण के जरिए समझ ते है.
उदाहरण: मार्केट में बहुत सारे अलग अलग तरह के साबुन है लाइक,लक्स, डव,संतूर,etc. लेकिन ये एक दूसरे के क्लोज Substitute भी है.
Features Of Monopolistic Competition In Hindi (Monopolistic Competition की खासियत)

Monopolistic Market क्या है ? ये तो अपने समझ लिया.अब इनकी क्या खासियत होती है ? उसे समझ लेते है.
1] Large Number Of Buyer:
मार्केट में बायर कई सारे है,लेकिन एक सिंगल बायर मार्केट को हिला नहीं सकता.उदाहरण,अगर एक पर्सन ये सोचता है,की आज से में साबुन खरीदूंगा ही नही,तो भी सेलर को कोई फरक नही पड़ने वाला है.क्युकी मार्केट में बहुत सारे बायर है.अगर तू नही खरीदे गा तो दूसरे लोग(बायर) तो है खरीद ने के लिए.
2.Large Number Of Seller
मार्केट में सेलर भी बहुत है,अगर एक सेलर मार्केट में अपनी दुकान बंद भी कर देगा तो उस से बायर को भी कोई फरक नही पड़ने वाला है.वो किसी और सेलर के पास जा कर उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा.
3]Differentiated Product
इसके बारे में हम ने उपर ही समझ लिया था.Differentiated Goods मतलब वो गुड्स जिनकी क्वालिटी अलग अलग है,जैसे की,साबुन या टूथपेस्ट.
4]Imperfect Knowledge
यहां पर ग्राहक को प्रोडक्ट के बारे में कोई ज्यादा नॉलेज नही होती.क्युकी अलग अलग प्रोडक्ट होने के चलते मार्केट में उनकी प्राइस भी अलग अलग होती होती है.इसी के चलते ग्राहक बिचारा क्या क्या याद रखे.
5]Few Restriction
इस मार्केट की कुछ रिस्ट्रिक्शन होती है लाइक,कॉपीराइट,पैटर्न.आसान भाषा में बताऊं तो अपना प्रोडक्ट बनाओ दूसरे का कॉपी मत करो.
6]Free Entry And Exit
इस मार्केट में किसी तरह का कोई दबाव नहीं है.मार्केट में Free Entry And Exit होती है.गवर्मेंट भी किसी तरह का कोई रोक टोक नही करती.
Main Point
ये कॉम्बिनेशन है मोनोपॉली और परफेक्ट कंपटीशन मार्केट का.इसलिए इस में कुछ बाते मोनोपोली की होगी.और कुछ बाते परफेक्ट कंपटीशन की.
इस मार्केट में हर प्रोडक्ट का Substitute होता है जैसे की,साबुन या टूथपेस्ट.इसलिए ग्राहक अपने मन का कुछ भी ले सकता है.ऑप्शन है उनके पास.
ये भी पढ़े
आखरी शब्द
दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (Features Of Monopolistic Competition In Hindi) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.
अपने उन दोस्तो के साथ जरूर इस आर्टिकल को शेयर करो,जिन्हे Finance,Taxation, Economics और Stock Market के बारे में कुछ न कुछ नया सिखना अच्छा लगता है.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID या फिर QR Codes के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl