Campus Activewear IPO Detail In Hindi

campus activewear,campus activewear ipo,campus activewear share price,Campus Activewear IPO Detail In Hindi

Campus Activewear IPO Detail In Hindi :अभी फिलहाल तो मार्केट में एलआईसी के आईपीओ को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं चल रही है. लेकिन कभी-कभी अपने फिल्मों में देखा होगा,हम बात हीरो के बारे में करते हैं लेकिन बाजी साइड एक्टर्स भी मार लेते है,अपनी धमाकेदार एक्टिंग स्किल से.

ऐसा ही कुछ काम इस आईपीओ ने किया है.क्युकी मार्केट में LIC के आईपीओ के बारे में लोग बात कर रहे है, लेकिन कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear IPO Detail In Hindi ) के आईपीओ ने कहा भाई साहब हम भी है यह.हमारी भी बात करो.

पढ़े: शेयर मार्केट के बारे में बेसिक जानकारी

Reatail Investors भी नहीं रहा पीछे

Campus Activewear IPO को लेकर रिटेल इन्वेस्टर्स की भी काफी ज्यादा दिलचस्पी देखने को मिली.जिसके चलते रिटेल कैटेगरी 7.68 गुना सब्क्राइब हुआ.

QIB और NII

रिटेल कैटेगरी का इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद QIB भी 152 गुना और NII का 22 गुना हिस्सा भर गया.ऐसे इन तीनो को मिलकर Campus Activewear के IPO ने 51 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो कर झंडे गाड़ दिए.

Campus Activewear आईपीओ के बारे में और जानकारी.

  • Campus Activewear प्राइस बैंड – ₹278 to ₹292 Per share
  • 51 शेयर का एक लॉट था.
  • कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1400.14 करोड़ रुपए इकट्ठा करेगी जिसके लिए उन्होंने 47,950,000 इक्विटी शेयर मार्केट में इश्यू किए है.
  • Campus Activewear IPO की 4 मई को अलॉटमेंट की जाएगी.और 5 मई को जिन्हे आईपीओ नही मिला उनके रिफंड की प्रोसेस शुरू हो जायेगी.
  • 9 मई 2022 को लिस्टिंग तय मानी जा रही है.
  • Campus Activewear का 1400 करोड़ रुपए का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है.

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आईपीओ वाला आर्टिकल Campus Activewear IPO Detail In Hindi पसंद आ गया होगा.

आईपीओ की लिस्टिंग होने तक जो भी इनफॉर्मेशन इस आईपीओ के बारे में हमे मिलती रहेगी,वैसे वैसे हम उसे यह अपडेट कर देंगे .

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *