Types Of Preference Shares In Hindi |Preference Shares क्या है ?

Types of Preference shares:Stock Market के आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है ,Preference share ओर Types of Preference shares के बारे में.

Introduction Of Preference Share

Preference share क्या होते है ?और उनके Features हम ने नीचे⬇️ दिए गए link में explain किया है. आज हम सिर्फ उसके Types के बारे में बात करेंगे .

Preferencse share क्या है ?और उनके Features ?

Preference share कोनसे Types के है,ये company अपने Article Of Association मै पहिले ही बता देती ही.इसलिए Preference Shareholders को पता होता है कि उनके पास किस Type के Preference share है.

Article Of Association मतलब company का वो डॉक्यूमेंट जहा कंपनी के सारे Term & Condition ओर Other Information होती है.

Types Of Preference Share (Preference Share के प्रकार)

Types Of Preference Share In Hindi

Preference Share के बारे में काफी सारी बाते जानने के बाद अब इनके टाइप्स के बारे में बात करते है.

1 Cumulative Preference Share.

हमे ये तो पता है की,Preferencse share का एक maturity period होता है.और उनके Shareholders को fixed rate of dividend मिलता है.

Example- ABC नाम की company है,उस ने अपने Preferencse share Issued किए है 10 साल के लिए @12 dividend .

तो company कि ये जिम्मेदारी बनती है कि वह 10 साल तक 12 dividend दे.और वो पहिले 2 साल देती भी है क्युकी company को अच्छा खासा profit हो जाता था . But unfortunately company को तीसरे साल loss हो जाता है.तो वो dividend नहीं दे पाती .

अब आता है company का चौथा साल,उस साल भी company loss मै जाती है .

अब पाचवे साल मै company को बहुत ज्यादा profit हो जाता है,तो company अपने shareholder को dividend दे देती है.

लेकिन यहां एक खास बात ये है कि,आपके पास Cumulative Preferencse share होने की वजह से अपको जो पिछले दो साल का dividend नहीं मिला वो भी इस साल add हो कर मिल जाता है.मतलब Total 36% का Dividend (3 rd +4 th +5 th ).Cumulative Preferencse share मै unpaid dividend का बेनिफिट मिल जाता है.

In short अगर किसी साल का dividend आपको नहीं मिल पाया तो,वो अगले साल add हो कर मिल जाएगा.

शेयर मार्केट क्या होता है ? |What Is Share Market

2.Non Cumulative Preference Share

यहां इस case में आपको Unpaid Dividend का Benefit नहीं मिलता.मान लो अगर आपको किसी साल का Dividend नहीं मिला,तो उसे भूल जाओ वो मिलने ही नहीं वाला है.

3.Convertible Preference Share.

Convertible Preferencse Share मतलब वो Preferencse Share जिन्हे एक Particular Time के बाद Equity Share में Convert किया जाता है.

(normally Company 5 साल के बाद preferencse share कों Equity share convert कर देती है .अगर वो Convertible preferencse share हो तो.)

4.Non-Convertible Preference Share.

ये पूरी तरह से Opposite है Convertible Preference Share से .यह Preferencse Share को Convert नहीं किया जा सकता Equity Share में.

5. Redeemable Preference Share.

मतलब वो Preference share जिनकी Maturity time पूरा होने के बाद company आपसे वो share वापस खरीद लेती है.उसी price पर .For Example,अगर अपने किसी कंपनी के 10 साल के लिए Preference share खरीदे हैं Rs 1 लाख के ,तो 10 साल पूरे होने के बाद company आपसे वो shares वापस लेे लेगी और आपके पैसे वापस कर देगी.

Equity share क्या होते है ?

What Is Debenture इन हिंदी

6.Iredeemable Preference Share.

इन shares के बारे मै ज्यादा जानने की अपको जरूरत नहीं है.क्युकी india में इन shares को Ban किया है.

Company act 2013(new act) साफ साफ केहता है कि कोई भी company Iredeemable Preference share Issued नहीं कर सकती.

लेकिन बस knowlege के लिए बता देता हूं कि,इन shares की कोइ Maturity date नहीं होती थी .company जब तक market मै run करेगी अपको आपका dividend मिलता रहेगा .

7. Participating Preference Share.

Preference shareholders को किसी तरह का कोई अधिकार नहीं होता है ,उन्हें बस अपने fixed dividend से मतलब होता है.

But अगर किसी shareholders के पास Participating Preference share है तो उसे additional benefit मिलते है.like Profit से related या company liquidation के time मिलने वाला फायदा .Etc.

8.Non Participating Preference Share.

मतलब वो shareholder जिनके पास additional Benefits नहीं होते.उन्हें non-Participating preference share कहां जाता है.

9.Callable Preference Share

यहां इस case में company अपने shareholder को call देती है,आप हमारे shares को Buy-back कर दो.

आखरी शब्द

दोस्तों में उम्मीद करता हु,की आपको आज का हमारा आर्टिकल Types Of Preference Shares पसंद आया होगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे.हमारा आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए उस लाल वाले बेल 🔔 आइकॉन को प्रेस करो,ताकी कोई भी न्यू आर्टिकल की नोटिफिकेशन सबसे पहिले आपको मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *