Cryptocurrency News In India |Cryptocurrency पर लगेगा 30 % का फ्लैट टैक्स.

Tax On Cryptocurrency |30% tax on Cryptocurrency| 30% Tax On Cryptocurrency|Cryptocurrency News In India

Cryptocurrency News In India : दोस्तो इस साल के बजट में क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने वालो लोगो को थोड़ी राहत मिल गई है,अब क्रिप्टो में क्या राहत मिल गई है तो सुनो,नाही तो इस साल क्रिप्टोकरेंसी के उपर कोई बिल आ रहा है,और नाही क्रिप्टोकरेंसी को भारत में बैन किया जा रहा है.

रुको जरा अभी खुश मत हो जाओ जरा पूरा आर्टिकल पढ़ो फिर डिसाइड करो आपको क्या करना है.क्युकी भारत सरकार ने क्रिप्टो के उपर कुछ बड़े फैसले इस साल के बजट में लिए है.(Cryptocurrency on budget 2022).

Cryptocurrency News In India

सरकार ने क्रिप्टो करेंसी के उपर लिया बड़ा फैसला:1 फेब्रुवारी 2022 मंगलवार को Parliament में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन जी ने देश का बजट पेश किया.जिस में अलग अलग मुद्दो और डिपार्टमेंट के उपर बात की गई.उसके बाद बारी आती है Virtual Digital Asset की.

इस प्वाइंट पर निर्मला सीतारमन जी ने साफ साफ बोल दिया की किसी भी तरह की Virtual Digital Asset के उपर 30% टैक्स लगाया जाएगा.और Virtual Digital Asset में एथेरियम,Dogecoin,बिटकॉइन जैसे क्रिप्टो करेंसी शामिल होते है.तो एक तरह से आप ये बोल सकते हो की Cryptocurrency को टैक्स के दायरे में शामिल किया गया है.

आगे फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा,नाही इस साल कोई क्रिप्टो करेंसी का कोई बिल आने वाला है,और नही क्रिप्टो भारत में बैन होनी वाली है.लेकिन क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने वालो लोगो को अब टैक्स देना होगा.एक तरीके से आप ये बोल सकते हो की इंडियन गवर्मेंट, क्रिप्टो को टैक्स के दायरे में लेकर आ चुकी है.

कितना देना होगा टैक्स

Cryptocurrency News In India

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में Virtual Digital Asset के उपर टैक्स लगाने वाला है,ये तो फाइनेंस मिनिस्टर ने बोल दिया.लेकिन कितना टैक्स देना है ?.तो इसका जवाब है फ्लैट 30%.देना होगा टैक्स.

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन जी ने अपने बजट के स्पीच में तो साफ साफ बोल दिया है,की Virtual Digital Asset में इन्वेस्ट करने वालो लोगो को फ्लैट 30% टैक्स देना होगा.और इसके अलावा लॉसेस को सेट ऑफ करने का बेनिफिट उनको नही मिलेगा.

कैसा होगा क्रिप्टो पर टैक्स का कैलकुलेशन.

अगर Virtual Digital Asset पर 30% फ्लैट टैक्स लगाया जाता है (Cryptocurrency 30% Tax In Hindi).तो कैसा होगा उसका कैलकुलेशन उसे समझ ते है.

Mr. विजय एक क्रिप्टो इन्वेस्टर है.और उन्होंने अभी के टाइम 1,00,000 रुपए के क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किया है.जिसके चलते साल भर में उन्हे 10,000 रुपए की कमाई हुई.तो ये जो 10,000 रुपए की कमाई हुई है इसके उपर Mr. विजय को 30% के हिसाब से 3,000 रुपए का टैक्स देना होगा. यहां तक सिंपल कैलकुलेशन है.

लेकिन फाइनेंस मिनिस्टर ने आगे एक और बात की, क्रप्टो में नुकसान होने पर सेट ऑफ(SetOff) का बेनिफिट नहीं मिलेगा.तो इस लाइन का क्या मतलब है इसे समझ ते है.

अगर कोई इन्वेस्टर्स शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करता है,और उसे कुछ रुपए का लॉस हो जाता है,तो उसे उसकी दूसरी सैलरी या बिजनेस की इनकम में उसे Set Off करता है.

For Example :

अगर कोई बिजनेसमैन की साल की इनकम 5,00,000 रुपए होती है,और शेयर मार्केट से उसे 50,000 रुपए का लॉस हो जाता है,तो वो बिजनेसमैन उस लॉस को अपनी दूसरे इनकम में सेट ऑफ करके उस लॉस का बेनिफिट ले सकता है.जैसे यह इस उदाहरण में 50,000 रुपए का लॉस हुआ है,तो वो उसकी दूसरी इनकम 5,00,000 रुपए में से कम कर दिए जायेंगे.जिस के चलते अब उसे सिर्फ 4,50,000 पर टैक्स देना होगा.

ठीक उसी तरह अगर आपको क्रिप्टो करेंसी से कोई लॉस होता है,तो उसे आप किसी दूसरे इनकम से सेट ऑफ नही कर सकते है.उसे अपनी मेन इनकम पर ही टैक्स देना होगा.

For Example

Mr. अजय की सैलरी इनकम 5,00,000 रुपए है,लेकिन उसे क्रिप्टो से 2,00,000 रुपए का लॉस हो गया.तो भी वो इस 2 लाख रुपए का Set Off का बेनिफिट नहीं ले सकता.इसके चलते उसे अपने पूरे 5,00,000 पर टैक्स देना होगा.

1% TDS Provision

लोगो के क्रिप्टो ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया जा सके इसलिए गवर्मेंट ने इस के उपर 1 % का TDS प्रोविजन लगा दिया है.

मतलब अगर आप क्रप्टो करेंसी से रिलेटेड जो भी बैंकिंग ट्रांजैक्शन करोगे उस पर 1% का टीडीएस कट किया जाएगा.ताकि आपके ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया जा सके.

आखरी बात

दोस्तो Virtual Digital Asset ये न्यू कॉन्सेप्ट है जो इस बार के बजट में पेश हो चुका है.जैसे जैसे वक्त बीतेगा इसके बारे और अच्छी खासी जानकारी मिल जाएगी.

अभी तो बजट के हिसाब से मुझे जितना समझ आया है.उतना मैने आपको आसान भाषा में बताने को कोशिश की है. उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *