PPF Account Rules,PPF Account Rules In Hindi,PPF Account Kya Hai,What Is PPF Account In Hindi.
PPF account rules:नमस्कार दोस्तो ! आज में आपके साथ पीपीएफ अकाउंट के रूल्स के बारे में बात करने वाला हु.आज के समय आप अपना पीपीएफ अकाउंट(PPF Account) किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस ओपन करवा सकते हो.
जिन लोगो को पता नही पीपीएफ अकाउंट क्या होता है ? उन्हे में आसान भाषा में बताना चाहता हु की,ये एक गवर्मेंट सेविंग स्कीम है.जिस में आप आपने पैसे एक लंबे समय के लिए गवर्मेंट के पास डिपोजिट कराते हो.
तो आज के आर्टिकल में हम जानेंगे साल 2022 में पीपीएफ अकाउंट के क्या रूल है ?(PPF Account Rules In Hindi 2022).तो चलिए शुरू करते है.
PPF Account Rules In Hindi

आपकी उमर 18 साल से ज्यादा हो.
भारत का हर एक पर्सन जिसकी उमर 18 साल से ज्यादा है,वो अपना पीपीएफ अकाउंट बैंक या किसी भी पोस्ट ऑफिस में 100 रुपए में ओपन करवा सकता है.ये पीपीएफ अकाउंट का पहिला रूल है.
एक वक्ति के नाम सिर्फ एक खाता.
जिस तरह एक पर्सन के नाम सिर्फ एक आधार कार्ड हो सकता है,या सिर्फ एक ही पैन कार्ड हो सकता है.ठीक उसी तरह भारत में,कोई भी पर्सन अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकता है.लेकिन याद रखो एक वक्ती के नाम सिर्फ एक ही पीपीएफ अकाउंट हो सकता है.वो किसी के साथ अपना ज्वाइंट पीपीएफ अकाउंट भी ओपन नहीं कर सकता.
साल में कम से कम ₹500 डिपोजिट करना जरूरी.
पीपीएफ अकाउंट खोलने के बाद आपको उस में कम से कम हर साल 500 रुपए डिपोजिट करना जरूरी है.अगर किसी फाइनेंशियल ईयर में आप 500 रुपए डिपोजिट करना भूल जाते हो,तो उस पर आपको 50 रुपए की पेनल्टी लग जाती है. इसलिए याद से हर फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए जरूर डिपोजिट करे.
1.5 लाख रुपए से ज्यादा डिपोजिट नही कर सकते.
पीपीएफ अकाउंट में हर साल आपको कम से कम 500 रुपए डिपोजिट करना जरूरी है.लेकिन साल में 1.50 लाख से ज्यादा आप पीपीएफ अकाउंट में डिपोजिट नही कर सकते.लेकिन फिर भी आपने इसे से ज्यादा अमाउंट पीपीएफ अकाउंट में डिपोजिट किया तो उस एक्स्ट्रा अमाउंट के उपर आपको किसी तरह का कोई इंटरेस्ट नहीं मिलेगा.
15 साल बाद मिलेगा इसका बेनिफिट
पीपीएफ अकाउंट एक लॉन्ग टर्म बेनिफिट स्कीम प्रोवाइड करता है.पीपीएफ अकाउंट का Maturity Period 15 साल का होता है.इस में आप 15 साल तक अपना पैसा डिपोजिट करते हो.और 15 साल पूरे होने के बाद आपको आपकी पूरी अमाउंट इंटरेस्ट के साथ वापस मिल जाती है.
5-5 साल के लिए PPF A/c को Extend करवा सकते हो.
पीपीएफ अकाउंट के 15 साल पूरे होने के बाद,आप चाहो तो इस स्कीम को आगे 5-5 सालो तक Extend करवा सकते हो.
साल में कितने भी बार पैसा डिपोजिट कर सकते हो.
दिसंबर 2019 के बाद न्यू रूल के हिसाब से आप अपने पीपीएफ अकाउंट में जितने बार चाहे उतनी बार पैसे डिपोजिट कर सकते हो.लाइक सेविंग अकाउंट की तरह.
लेकिन दिसंबर 2019 से पहिले ऐसा नहीं था.पुराने निमय के हिसाब से आप सिर्फ साल में 12 बार ही आप अपने पैसे को डिपोजिट कर सकते थे.
Interest Rate|इंटरेस्ट रेट
हर तीन महीने के बाद पीपीएफ के इंटरेस्ट रेट गवर्मेंट अनाउंस करती है.पहिले ये पीपीएफ के इंटरेस्ट रेट हर साल अनाउंस किए जाते थे. लेकिन अब हर तीन महीने के बाद न्यू इंटरेस्ट रेट अनाउंस किए जाते है.
To Provide Loan Facilities
पीपीएफ अकाउंट का लॉक इन पीरियड 15 साल का होता है.और 15 साल एक अच्छा खासा लंबा पीरियड होता है.उसी बीच आपको अगर अर्जेंटली पैसो की जरूरत पड़ जाती है,तो पीपीएफ अकाउंट आपको लोन भी प्रोवाइड करता है,वो भी काफी सस्ते इंटरेस्ट रेट के साथ.
लेकिन याद रखो लोन फैसिलिटी आपको पीपीएफ अकाउंट के तीसरे साल से मिलना शुरू हो जाती है.मतलब अगर किसी पर्सन ने साल 2020 में अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन किया है,तो वो Loan Facilities का बेनिफिट लेने के लिए 2023 में Eligible होगा.
कितना मिलता है लोन
यहां बैंक की तरह बड़े अमाउंट में आपको लोन नहीं मिलता.पीपीएफ अकाउंट एक लिमिट तक ही लोन प्रोवाइड करता है.और वो लिमिट है,पिछले फाइनेंशियल ईयर के End में आपके पीपीएफ अकाउंट में जितना बैलेंस होगा उसका 25% आपको लोन दिया जाता है.
और इस लोन और उसके इंटरेस्ट को आपको 3 साल के अंदर पूरा चुकाना होता.आप अपने हिसाब से इस लोन का रिपेमेंट कर सकते हो.
(नोट:पीपीएफ अकाउंट से लिया हुआ लोन की रिपेमेंट आप अपने हिसाब से कर सकते हो.अगर आपको लगता है इस महीने आप इतनी-इतनी EMI दे सकते हो तो उतना ही दो जितना आप दे पाओ.अगले महीने आपको लगता है की इस बार EMI देना थोड़ा मुश्किल है तो उस महीने मत दो.कहने का मतलब ये है,की इस लोन से लिए हुई पैसे की रिपेमेंट आप 3 साल के अंदर अपने हिसाब से कर सकते हो.अगर तीन साल के अंदर रिपेमेंट नही हुई तो बचे हुई अमाउंट पर रेट ऑफ इंटरेस्ट ज्यादा चार्ज किया जाता है)
पीपीएफ अकाउंट को ट्रांसफर भी कर सकते हो.
अपने पीपीएफ अकाउंट को आप बैंक से पोस्ट ऑफिस या पोस्ट ऑफिस से बैंक कही भी ट्रांसफर कर सकते हो.यही तक की आप एक बैंक से किसी दूसरे बैंक में भी पीपीएफ अकाउंट को ट्रांसफर कर सकते हो.
लेकिन पीपीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने की प्रोसेस आसान नहीं होती.इसमें काफी तामझाम करना पड़ सकता है.
Interest पर टैक्स की छूट
पीपीएफ अकाउंट में जो पैसा आप डिपोजिट करते हो, उस पर गवर्मेंट की तरफ से आपको इंटरेस्ट मिलता है,और वो पूरा इंटरेस्ट टैक्स-फ्री होता है. इतना ही नहीं इन फ्यूचर में जब पीपीएफ अकाउंट मेच्योर होता है,उस वक्त भी पीपीएफ अकाउंट से मिलने वाली पूरी की पूरी अमाउंट टैक्स फ्री होती है.
Also Read
- Senior citizen को इनकम टैक्स से क्या क्या फायदा मिलता है ?
- ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अपना PF Balance चेक करे
- उमंग एप्लीकेशन पर पीएफ बैलेंस कैसे चेक करे ?
- PPF Account के बारे में पूरी A to Z जानकारी पढ़े.
FAQ
क्या पीपीएफ अकाउंट में रिस्क है ?
नही,पीपीएफ अकाउंट एक गवर्मेंट स्कीम है और इस में किसी तरह का कोई रिस्क नहीं है.
अभी के वक्त पीपीएफ का क्या इंटरेस्ट रेट चल रहा है ?| PPF Interest Rate 2022 ?
7.10%
पीपीएफ अकाउंट(PPF Account) का फुल फॉर्म क्या है ?
Public Provident Fund
NRI लोग भी पीपीएफ अकाउंट ओपन करवा सकते है ?
नही.
पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन ओपन करवा सकते है ?
जी नहीं,भारत सरकार ने अभी तक ये ऑनलाइन सुविधा शुरू नही की है.इन फ्यूचर में शायद हमे ये फैसिलिटी देखने को मिले.लेकिन पीपीएफ अकाउंट में आप ऑनलाइन पैसा डिपोजिट जरूर कर सकते हो.
आखरी शब्द
दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (PPF Account Rules 2022 In Hindi)आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.
ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे ब्लॉग पर दोबारा जरूर विजिट करे. दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl