2023 में उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें-सिर्फ 2 मिनट में समझो

नमस्कर दोस्तो ! वैसे तो पीएफ बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके है जैसे की SMS वाला तरीका है,मिस कॉल वाला तरीका है.मगर आज में आपको उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें? इसके बारे में डिटेल इनफॉर्मेशन आपके साथ शेयर करने वाला हु.तो चलिए आज के आर्टिकल की शुरवात करते है.

उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें-आसान तरीका.

STEP 1: सबसे पहिले अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर है,तो आपको अपने फोन के Google Play Store से उमंग ऍप्लिकेशन डाउनलोड करणा हैं.अगर आप Iphone यूजर हैं,तो App Store में जाकर इस ऍप्लिकेशन को डाउनलोड करे.

उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें

STEP 2: डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे,एप्लीकेशन ओपन होते ही सबसे पहिले ये आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे Allow कर दीजिए.

स्टेप 3: भाषा को सिलेक्ट करे अगर नही करते तो भी कोई बात नही By Defult English Language वहा सिलेक्ट ही रहती है.

STEP 4: उसके बाद नीचे की तरफ Terms And Condition को Accept करके आपको Next पर क्लिक करना है.

उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें

STEP 5: Next ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जैसे ही आप अगले पेज पर जाओगे तो आपको इस एप में Log In करना है.

उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें

अगर इस से पहिले आपका उमंग App में कोई अकाउंट नही है तो आपको वहा सबसे पहिले रजिस्टर्ड होना होगा.(log In के साइड में रजिस्टर्ड वाला ऑप्शन आपको मिल जायेगा)

उमंग एप से PF कैसे चेक करे

स्टेप 6: रजिस्टर्ड होने के बाद आपको वहा नीचे की तरफ ऑल सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.तो आपके सामने कई सारे सरकारी सर्विसेस ओपन हो जायेगी.

उमंग एप से PF कैसे चेक करे

STEP 7: यह हमे अपना पीएफ बैलेंस चेक करना है इसलिए उपर सर्च वाले icon पर क्लिक करके आपको EPFO Type करके सर्च करना है.

उमंग एप से PF कैसे चेक करे

STEP 8: तो आपके सामने EPFO का पोर्टल आपके सामने आ जायेगे. उस पर क्लिक करके आपको log in वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

उमंग एप से PF कैसे चेक करे

जिस में आपको अपना UAN डालना है,और GET OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,तो आपके एसएमएस बॉक्स में एक OTP आयेगा,उसे वहा Enter OTP वाले कॉलम मे डाल दीजिए.और सबमिट Buton पर क्लिक कर दीजिए.

उमंग एप से PF कैसे चेक करे

स्टेप 9: और व्यू पास बुक पर क्लिक करे

उमंग एप से PF कैसे चेक करे

STEP 10: व्यू पासबुक पर क्लिक करने के बाद आपको यहां Member ID सिलेक्ट करना है. जिस ID का PF Balance आपको देखना है वो वाली.उसे सिलेक्ट करे और अपना पीएफ बैलेंस पूरे डिटेल के साथ देखे.

उमंग एप से PF कैसे चेक करे

FAQ

1.पीएफ बैलेंस देखने के कितने तरीके है ?

पीएफ बैलेंस देखने के 4 पॉपुलर तरीके है,SMS, मिस कॉल,ऑनलाइन,और उमंग ऐप के जरिए आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हो.

2.क्या उमंग ऐप से सिर्फ पीएफ का बैलेंस ही देख सकते है ?

नही,इस ऐप के जरिए कई सारी सरकारी सुविधा का बेनिफिट आपको मिलता है.

3.क्या उमंग ऐप सेफ है ?

जी बिलकुल सेफ है.

Also Read

आखरी निदेवन

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें ) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे ब्लॉग पर दोबारा जरूर विजिट करे.

दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *