How To Check PF Balance In Hindi, PF Balance In Hindi,पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कैसे करें,EPF Balance Online Kaise Check Kare ?
How To Check PF balance In Hindi : नमस्कर दोस्तो,आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है, पीएफ बैलेंस के बारे में और जाएंगे ऑनलाइन तरीके से पीएफ बैलेंस कैसे चेक किया जाता है ? (How To Check PF Balance In Hindi.)
और यदि आपको ऑनलाइन तरीके से पीएफ बैलेंस चेक करने में कोई दिक्कत आ रही है,तो आप ऑफलाइन तरीके से भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हो.तो क्या होती है ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से पीएफ बैलेंस चेक करने की प्रोसेस आज इसे समझ ते है.तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है.
Online PF Balance Check In Hindi
STEP 1: ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको EPFO के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा.इनके ऑफिशियल पोर्टल पर जाने के लिए आपको Google पर जानकर www.epfindia.gov.in टाइप करके सर्च करना है.
STEP 2: जैसे ही आप सर्च करोगे,तो आपके सामने जो पहिला रिजल्ट शो होगा उस पर क्लिक करना है.

STEP 3: जैसे ही आप पहिले लिंक पर क्लिक करोगे तो आपके सामने EPFO का Dashboard ओपन हो जायेगा.

STEP 4: तो उस Dashboard में आपको उपर की तरफ Service वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक करना है.
STEP 5: Service वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उस के नीचे कुछ ऑप्शन आयेंगे. उस में से आपको For Employees वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.और अगले पेज पर जाना है.

STEP 6: जैसे ही आप अगले पेज पर जाओगे ,तो वहा आपको Member Passbook वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है.

STEP 7: क्लिक करने के बाद आपके सामने एक UAN वाली Pupop Window ओपन हो जायेगी.उस में आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर,पासवर्ड,और कैप्चा कोड डाल कर Log In बटन पर क्लिक करके अगले पेज पर जाना है.

STEP 8: अगले पेज पर आपको अपनी कुछ डिटेल देखने को मिलेगी जैसे की आपका नाम, पैन कार्ड नंबर,UAN नंबर etc. उसी के नीचे आपको Select Member ID ये ऑप्शन दिखाई देगा.उस में आपको अपनी मेंबर ID सिलेक्ट करनी है.

STEP 9: मेंबर ID सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे की तरफ View Passbook पर क्लिक करना है.उसके बाद आप अपना PF Balance देख सकते हो.
ऑफलाइन तरीके से पीएफ बैलेंस कैसे पता करे ?
उपर वाला ऑनलाइन तरीका था ,लेकिन अब जानते है ऑफलाइन तरीके से पीएफ बैलेंस कैसे चेक किया जाता है.उस में दो तरीके है एक मिस कॉल के जरिए और दूसरा SMS के जरिए.
PF Balance Check By Miss Call
मिस कॉल वाले तरीके से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल से 011-22901406 इस नंबर पर मिस कॉल देना होगा.(EPF balance check number missed call)
कॉल कट होने के बाद आपको कुछ देर तक इंतजार करना है, उस के बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आयेगा जिस में आपके पीएफ अकाउंट में कितना बैलेंस बचा है,उस के बारे में बताया जाता है.
PF Balance Check By SMS
SMS वाले तरीके से पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल का SMS बॉक्स ओपन करना है.
वहा आपको EPFOHO UAN ENG ये SMS टाइप करना है,और उस SMS को 7738299899 इस मोबाइल नंबर भेज देने है.(उदाहरण के लिए नीचे आप स्क्रीन शॉट देख सकते है )

कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आयेगा,जिस में आपका कितना PF Balance बचा हुए है,उस के बारे में इंग्लिश में जानकारी आ जायेगी.
दोस्तो अगर आपको अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी हिंदी में चाहिए तो आपको EPFOHO UAN HIN ये टाइप करके 7738299899 इस नंबर पर भेज देना है.तो आपको हिंदी में पीएफ बैलेंस की सारी जानकारी मिल जाएगी.
( नोट: दोस्तो अगर आप ऑफलाइन तरीके का यूज करके PF Balance चेक करना चाहते हो,तो आपका मोबाइल नंबर आपके UAN और PF अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए तभी आप मिस कॉल और SMS वाली सुविधा का यूज कर सकोगे )
इन्हे भी पढ़े
- PF Account के रूल्स
- उमंग एप्लीकेशन से अपना पीएफ बैलेंस चेक करे (In Detail )
- PPF अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में.
आखरी बात
दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (How To Check Pf Balance In Hindi) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे ब्लॉग पर दोबारा जरूर विजिट करे.
दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.हमारी UPI ID है, vaibhav.t@ybl