सिर्फ 2 मिनट में अपना कोविड १९ प्रमाणपत्र डाउनलोड करे.

कोविड १९ प्रमाणपत्र : आज के वक्त,100 करोड़ से ज्यादा Covid19 Vaccine के टिके भारत में लग चुके है.लेकिन भारत में ऐसी भी अभी लोग है,जिन्हे वैक्सीन लेने के बाद अपना कोविड १९ प्रमाणपत्र Download करना नही आता.

तो इसलिए आज हम आपको Covid19 Vaccine Certificate Download करने के दो आसान तरीके बताने वाले है.जिसे पढ़ कर आप अपना Vaccine Certificate (कोविड-19 वैक्सीन का प्रमाण पत्र) आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.

कोविड १९ प्रमाणपत्र कैसे निकाले ?

पहिले तरीके में हम बात करने वाले है,Cowin वेबसाइट पर जा कर अपना कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट कैसे निकाले ? ये देखेंगे.

Cowin gov in certificate download

कोविन (CoWIN) वेबसाइट से Vaccine Certificate को डाउनलोड करने का आज के टाइम सबसे आसान और पॉपुलर तरीका है.

आपको बस इनकी वेबसाइट पर जाना है,कुछ स्टेप्स फॉलो करने है और कुछ ही सेकंड में आपको अपना Covid19 Vaccine Certificate In Hindi मिल जायेगा.

CoWIN इस वेबसाइट पर कैसे जाए ?,क्या स्टेप्स होती है ?,क्या प्रोसेस होती है ? इन सब के बारे में मेने नीचे Step By Step बताया है फोटो के साथ.आपको बस उन पांच स्टेप को फॉलो करना है.

Covid19 के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

STEP 1

कोविड १९ प्रमाणपत्र

सबसे पहिले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर पर जाके,www.cowin.gov.in टाइप करके सर्च करना होगा.और जो पहिली लिंक दिखे उस पर क्लिक कर के Cowin पोर्टल के Dashboard पर जाना है.

STEP 2

कोविड १९ प्रमाणपत्र

वेबसाइट ओपन होने के बाद उपर राइट साइड में आपको Sign In का ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करना है.

STEP 3

कोविड १९ प्रमाणपत्र

तीसरे स्टेप में आपके सामने Sign In For Registration की स्क्रीन ओपन हो जायेगी.वहा आपको अपना मोबाइल नंबर देना है.और उसके बाद Get OTP पर क्लिक करना है.

STEP 4

कोविड १९ प्रमाणपत्र

अब आपके मोबाइल के SMS Box में एक OTP कोड आया होगा उस कोड को आपको Enter OTP की जगह डालना है,और उसके बाद Verified and Proceed पर क्लिक करना है.

STEP 5

कोविड १९ प्रमाणपत्र

जैसे ही आप Verify And Procede पर क्लिक करते हो.आपके सामने Vaccine Certificate की विंडो ओपन हो जायेगी.

आपको बस वहा सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका cowin वेबसाइट से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा.

WhatsApp के जरिए डाउनलोड करो

Whatsapp Covid19 Certificate Download In Hindi :CoWIN वेबसाइट के जरिए वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाऊनलोड करते है,इसके बारे में,आपको मेने बता दिया.

लेकिन एक दूसरा तरीका भी है,वो है WhatsApp का तरीका.यह पर भी आप पाच आसन स्टेप को फॉलो करके अपना Covid19 Vaccine Certificate Download कर सकते हो.

आजकी यूथ जनरेशन को व्हाट्सएप का कितना शॉक होता है,ये बताने की जरूरत नहीं है.इसलिए अगर किसी को व्हाट्सएप के हेल्प से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाऊनलोड करना है,तो क्या प्रोसेस फॉलो करनी चाहिए अब उसके बारे बात करते है.

STEP 1

WhatsApp के जरिए Covid19 का Vaccine Certificate Download करने के लिए सबसे पहिले आपको अपना मोबाइल का डायल पैड ओपन करना है.और उस में 9013151515 इस मोबाइल नंबर को सेव करना है.

STEP 2:

कोविड १९ प्रमाणपत्र

नंबर सेव करने के बाद आपको अपने फोन के WhatsApp एप्लीकेशन में जाना है.और उस नंबर के उपर Covid Certificate लिख कर Send करना है.

STEP 3:

कोविड १९ प्रमाणपत्र

तो वहा से एक ऑटो जनरेट मैसेज आएगा जिस में ये कहा जाता है,आपके मोबाइल के SMS BOX में जो 6 डिजिट OTP आया होगा उस कोड को हमे Send कीजिए.

इसलिए आपको अपने मोबाइल के SMS BOX में जाना है, और OTP को कॉपी करके उस नंबर पर Send कर देना है.

STEP 4
कोविड १९ प्रमाणपत्र

दोस्तो एक मोबाइल नंबर पर आप ज्यादा से ज्यादा चार मेंबर को अपने साथ रजिस्टर कर सकते हो.यह मैने अपने मोबाइल नंबर पर दो लोगो का रजिस्ट्रेशन करवाया था,इसलिए मेरे सामने दो रजिस्टर मेंबर लिस्ट आ गई है.

अब आपको जिस भी मेंबर का Covid19 Vaccine Certificate डाउनलोड करना है,उसके नाम के आगे वाले नंबर को Send करो.

यहां मुझे दूसरे नंबर वाले पर्सन का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है इसलिए मेने नंबर दो टाइप करके Send कर दिया है.अगर मुझे पहिले नंबर वाले का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होता तो,में वन टाइप करके Send करता.

STEP 5:

कोविड १९ प्रमाणपत्र

नंबर Send करने के बाद कुछ सेकंड इंतजार करे,आपके WhatsApp पर आपका vaccine certificate आपको मिल जायेगा.

अब बस आपको उसे डाउनलोड करना है.डाउनलोड करने के लिए उस ऐरो वाले आइकॉन पर क्लिक करे, सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा.

यूनिवर्सल पास के लिए कैसे अप्लाई करे ?

Conclusion

दोस्तो में उम्मीद करता हु आज के हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी (कोविड १९ प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करे ?) आपको पसंद आई होगी.आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल करके जरूर बताए.

और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.दोस्तो एक जरूरी बात,अगर आपको हमारे वेबसाईट पर लिखे आर्टिकल पसंद आते है,और आप अपनी खुशी से हमारी टीम को कुछ Monetary Support करना चाहते हो,तो आप UPI ID ( vaibhav.t@ybl ) या फिर QR Codes के जरिए हमें सपोर्ट कर सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *