खुशखबर ! PPF में निवेश करने वालो को मिलेगा ज्यादा इंटरेस्ट ?जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा गेम प्लान.

नमस्कार दोस्तो ! PPF को लेकर लोगो के बीच में कमाल का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.और ये बात में इस लिए बोल रहा हु,क्युकी ICICI सिक्योरिटीज ने अपने एक रिपोर्ट में बताया है कि,फाइनेंशियल ईयर 2019 से लेकर फाइनेंशियल ईयर 2022 के बीच में PPF का हाउसहोल्ड सेविंग्स में हिस्सा 19% से बढ़कर 22.7%पर पहुंच चुका है.

इतना सब कुछ होने के बाद भी,पिछले कुछ सालो से इसका इंटरेस्ट रेट 7.1% पर ही अभी तक बरकरार है.मगर हाल ही में EPFO ने इसके इंटरेस्ट रेट को 8.15% कर दिया है.

लेकिन दोस्तो जहा रेपो रेट के लगातार बढ़ने के कारण FD में आज के टाइम अच्छा खास 7 या 8% का इंटरेस्ट रेट मिल रहा है.ऐसे में उम्मीद की जा रही है 31 मार्च को सरकार इस स्कीम को और अट्रैक्टिव बना सकती है.

इंटरेस्ट रेट का फैसला कैसे होता है.

दोस्तो 31 मार्च को सारे स्मॉल सेविंग्स स्कीम को लेकर फैसला होने वाला है.अभी के टाइम पर पीपीएफ पर 7.1% का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है.और इस इंटरेस्ट का कैलकुलेशन सालाना Compounding के बेस पर होता है.

50 bps इंटरेस्ट रेट बढ़ सकता है.

दोस्तो कई सारे एक्सपर्ट लोगो का केहना है की,30 मार्च 2023 को 10 साल की बेंचमार्क बॉन्ड यिल्ड 7.37% है.जिसके चलते पीपीएफ का इंटरेस्ट रेट इसके तुलना में कम से कम 25 बेसिक पॉइंट्स ज्यादा होना चाहिए.जिसके चलते इसका मिनिमम इंटरेस्ट रेट 7.62% का होना बनता है.

Also Read

In Conclusion.

दोस्तो में उम्मीद करता हु की आज के टॉपिक में में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी.और ऐसे ही नए नए इनफॉर्मेशन रीड करने के लिए हमारे वेबसाइट पर दोबारा जरूर विजिट करे.

आज का आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे नीचे कॉमेंट करके या फिर ईमेल के जरिए आप अपना Feedback हमारे साथ जरूर शेयर करे.क्युकी आपके कॉमेंट और Feedback हमे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने के लिए मोटिवेट करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *